केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा की केंद्र सरकार की तर्ज़ पर हरियाणा में भी पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रूपए वार्षिक करने का निर्णय लिया गया है। भारत सरकार की तर्ज पर इसमें वेतन और कृषि से आय को जोड़ा नहीं जाएगा, इससे लाखों लोगों को लाभ होगा।श्री अमित शाह आज महेंद्रगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित थे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा की सरकार ने एक और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पंचायतों, नगर निगम और पालिकाओं में भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाया है। वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए बीसी-ए वर्ग में 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, अब बीसी-बी वर्ग के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। इससे बहुत बड़े स्तर पर हरियाणा की जनता को आरक्षण का फायदा मिलेगा।
इसी प्रकार शहरी स्थानीय निकायों में बीसी-ए वर्ग में 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है, अब बीसी-बी वर्ग के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने तो पार्लियामेंट में देश के सामने भाषण देते हुए कहा था कि मेरी यह सरकार दलितों की सरकार है, गरीबों की सरकार है, पिछड़ों की सरकार है।
कांग्रेस पार्टी हमेशा ओबीसी समाज की रही विरोधी - अमित शाह
विपक्ष पर तंज कस्ते हुए केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा विपक्ष के नेता श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव आने पर बीसी-बीसी-बीसी की माला जपते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ओबीसी समाज की विरोधी रही है। सन 1957 में ओबीसी के रिजर्वेशन के लिए काका साहब कमीशन बना। कांग्रेस ने सालों तक इसको लागू नहीं किया।
1980 में इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन को ठन्डे बस्ते में डाल दिया। 1990 में जब लाया गया तो तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने 2 घंटा 43 मिनट भाषण देकर कर ओबीसी के रिजर्वेशन का विरोध किया था। इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी ने ओबीसी कमिशन को संवैधानिक मान्यता देकर पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार देने का काम किया है। साथ ही, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और नीट की परीक्षाओं में 27% आरक्षण पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जातिवाद और भ्रष्टाचार के अलावा प्रदेश को कुछ नहीं दिया। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के इज़ ऑफ डूइंग करप्शन को इज़ ऑफ़ डूइंग बिजनेस में बदलने का काम किया है। पिछली सरकारों के दौरान जहाँ एक सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था तो दूसरी में गुंडागर्दी का बोलबाला था। कहीं विकास एक ज़िले तक सीमित था तो कहीं एक क्षेत्र का विकास होता था। इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सम्पूर्ण हरियाणा में चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया है।
हरियाणा में मुसलमानो का आरक्षण नहीं होने देंगे - गृह मंत्री
श्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में बैकवर्ड क्लास में मुसलमान को आरक्षण देने का काम किया। हरियाणा में आए तो यहां भी ऐसा ही करेंगे। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि मुसलमान का आरक्षण हरियाणा में नहीं होने दिया जाएगा।
बीजेपी कार्यकर्ता मांगेंगे कांग्रेस से 10 साल का हिसाब
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित जनसमूह का आह्वान करते हुए कहा कि वे गांव-गांव जाकर हिसाब मांगे कि कांग्रेस के कार्यकाल में 10 सालों में विकास कार्यों के लिए कितने रुपए खर्च किए गए। प्रदेश की 6225 पंचायतों का उल्लेख करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि ब्राह्मण माजरा गांव में पिछले 10 सालों में 19.54 करोड़ रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए खर्च की गई है। इसी प्रकार, कलिंगा में 17.74 करोड़, तिगांव में 84.33 करोड़, कारियावास में 516.62 करोड़, आसनकलां में 23.95 करोड़ और खारिया में 21.30 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता सभी 6225 पंचायतों में जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों का हिसाब देंगे। साथ ही कांग्रेस द्वारा 10 वर्षों में हरियाणा की जनता के लिए किये गए विकास कार्यों का हिसाब भी मांगेंगे । उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ललकारते हुए कहा कि वे मैदान में आंकड़ों के साथ आये, वो हमसे क्या हिसाब मांगेगे , हिसाब तो हम देंगे। कांग्रेस से हिसाब तो हरियाणा की जनता मांगेगी।
कांग्रेस के 10 साल का पाई-पाई का हिसाब लाया हूँ
श्री अमित शाह ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती देते हुए कहा कि वह हमारे 10 साल का क्या हिसाब लेंगे, उनके 10 साल का हिसाब हमारे कार्यकर्ता उनसे मांगेगे। मैं कांग्रेस के 10 साल का पाई पाई का हिसाब लेकर आया हूँ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नौकरी में कितना करप्शन किया, कितना जातिवाद और परिवारवाद फैलाया और पिछड़ों को न्याय क्यों नहीं दिया, इसका हिसाब तो उनके पास है ।
विकास का हिसाब नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान हरियाणा प्रदेश में 41000 करोड रुपए केंद्र द्वारा विकास परियोजनाओं के लिए प्रदान किये गए जबकि वर्तमान नरेंद्र मोदी की सरकार ने हरियाणा के विकास के लिए लगभग 2 लाख 59 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया है।
पिछड़े वर्ग से आने वाले आपके बेटे को बनाया हरियाणा का मुख्यमंत्री
हरियाणा प्रदेश में गत 10 वर्षों में पिछड़े वर्ग के लिए हुए कल्याण का कार्यों का जिक्र करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हरियाणा के गरीब घर के पिछड़े वर्ग से आने वाले बेटे को हरियाणा के मुख्यमंत्री बनाया है। इनके नेतृत्व में हरियाणा आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बहुत ही सीधे और सरल व्यक्ति हैं उनके दरवाजे 365 दिन 24 घंटे आपके लिए खुले हैं ।
देशभर में हरियाणा की धाक
महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम को नमन करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा की पावन भूमि को तीन चीजों के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी और कामाख्या से द्वारिका तक पूरा देश याद करता है। जहाँ सैन्य सेवाओं में हरियाणा का सर्वाधिक प्रतिनिधित्व है वहीँ देश की खेल तालिका में भारत को जो 10 मेडल मिलते हैं उसमें से 7 मेडल हरियाणा का मेरा 'धाकड़' लेकर आता है। देश को अन्न में मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाला भी हरियाणा का किसान ही है।
हरियाणा में पूर्ण बहुमत से तीसरी बार खिलेगा कमल
उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रदेश की जनता ने 2014 व 2019 के लोकसभा और विधानसभा सहित 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी सरकार का साथ दिया उसी प्रकार आने वाले हरियाणा विधान सभा चुनाव में फिर से आप कमल को आशीर्वाद देंगे और पूर्ण बहुमत से तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार हरियाणा में बनेगी।
भाजपा शासन में पिछड़ा वर्ग को मिल रहा पूरा मान सम्मान - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले 18 दिनों में दूसरी बार बाबा जयराम दास की भूमि पर उनका स्वागत करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग को सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व देने का काम किया है और हरियाणा से हाल ही में पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित दो सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान देकर समाज का सम्मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बीसी वर्ग को पूरा मान सम्मान दिया है और पहली बार हरियाणा के इतिहास में पिछड़ा वर्ग से मुख्यमंत्री बनाकर समाज को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में पिछड़ा वर्ग का अहम योगदान है और 17 सितम्बर 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू करते हुए पिछड़ा वर्ग के कौशल विकास का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री श्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में ओबीसी आयोग को संवैधानिक शक्तियां दी गई हैं और इन निर्णय के तहत केंद्रीय, नवोदय विद्यालयों सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं में बीसी वर्ग के बच्चों को दाखिले मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने न केवल बीसी वर्ग के अधिकारों को सुरक्षित रखने का काम किया है बल्कि उन अधिकारों का संरक्षण भी किया है। इस मोके पर मुख्यमंत्री ने गांव ब्राह्मण माजरा, कलिंगा, तिगांव, कारियावास, आसनकलां और और खारिया के सरपंचों को सम्मानित भी किया।
दक्षिणी हरियाणा को मिल रहा है पूरा सम्मान : राव इंद्रजीत
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दक्षिणी हरियाणा की जनता की ओर से श्री अमित शाह का स्वागत किया और कहा कि यहां के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सभी सीटें भाजपा के पक्ष में दी हैं और यहां के ओबीसी व बीसी वर्ग ने शुरू से ही भाजपा को पूर्ण समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला के लोगों को सरकार ने भी पूरा सहयोग किया है। राव इंद्रजीत ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लिए आयोग का गठन करते हुए सार्थक कदम उठाए हैं।
हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग के कल्याण को मिशन मोड़ में शुरू किया है और हरियाणा सरकार केंद्र की तर्ज पर पिछड़ा वर्ग का कल्याण करते हुए जनहितकारी नीतियों को क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा उठाये जा रहे कल्याणकारी कदमों पर सभी का आभार व्यक्त किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ौली, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा, हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल, पंचायत एवं विकास मंत्री श्री महिपाल ढांडा, शहरी निकाय मंत्री श्री सुभाष सुधा, शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा, सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, वित्त मंत्री श्री जेपी दलाल, बिजली मंत्री श्री रणजीत चौटाला, वन मंत्री श्री संजय सिंह, राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला, राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार, राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा, सांसद श्री धर्मबीर सिंह सहित हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, डीजीपी श्री शत्रुजीत कपूर, सीपीएससीएम श्री राजेश खुल्लर, एपीएस सीएम डॉ अमित कुमार अग्रवाल, सूचना, जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Haryana is at the top in the country in the heart of Prime Minister Narendra Modi - Amit Shah
BJP government gives another big gift to Haryana’s BC community
Mahendragarh
Union Minister of Home and Cooperation, Sh Amit Shah said that following the Central Government's guidelines, the creamy layer limit for backward classes in Haryana has been increased from Rs 6 lakh to Rs 8 lakh annually. Similar to the Government of India, salary and income from agriculture will not be clubbed in this limit, benefiting lakhs of people.
Sh Amit Shah was addressing the gathering at the state-level Backward Class Samman Sammelan in Mahendragarh today. Chief Minister Sh Nayab Singh Saini was also present on this occasion. The Union Home and Cooperation Minister said that the Haryana government has taken another historic decision by increasing the reservation for backward classes in Panchayats, Municipal Corporations, and Municipalities.
Previously, there was a provision of 8 percent reservation for the BC-A category in Panchayati Raj institutions. Now, an additional 5 percent reservation will be provided for the BC-B category. This decision will significantly benefit the people of Haryana by expanding access to reservation.
Similarly, there is an existing provision of 8 percent reservation for the BC-A category in urban local bodies. Now, a 5 percent reservation will also be provided for the BC-B category. He recalled that when Prime Minister Sh Narendra Modi first took office in 2014, he stated in his inaugural parliamentary speech that his government would be a government for Scheduled Castes, the poor, and the backward.
Congress party has always been against OBC community - Amit Shah
Taking a dig at the opposition, Union Home Minister Sh Amit Shah said that Haryana Leader of Opposition Sh Bhupinder Singh Hooda only starts chanting "BC-BC-BC" when elections are near. He accused the Congress party of always being against the OBC community.
Shah highlighted that the Kaka Saheb Commission was formed in 1957 for OBC reservations, but Congress did not implement it for years. In 1980, Indira Gandhi shelved the Mandal Commission, and when it was introduced in 1990, then Prime Minister Sh Rajiv Gandhi opposed OBC reservations with a 2-hour and 43-minute speech.
In contrast, the Bharatiya Janata Party (BJP) has granted constitutional rights to the backward classes by giving constitutional recognition to the Backward Class Commission. Additionally, the BJP-led government, under Prime Minister Sh Narendra Modi, has introduced 27 per cent reservation for OBCs in Kendriya Vidyalayas, Navodaya Vidyalayas, Sainik Schools, and NEET examinations for the first time.
Sh. Shah further criticized the Congress party, claiming it has contributed nothing to the state except casteism and corruption. He said that the BJP has transformed the "ease of doing corruption" under Congress into the "ease of doing business."
He also mentioned that during previous regimes, there was rampant corruption in one government while saw widespread hooliganism in another government, with development often confined to specific districts or regions. In contrast, the BJP government has ensured comprehensive development across the entire state of Haryana.
Will not allow reservation for Muslims in Haryana - Home Minister
Amit Shah said that Congress gave reservation to Muslims in the backward class in Karnataka. If they come to Haryana, they will do the same here. He assured that reservation for Muslims will not be allowed in Haryana.
Our workers will demand 10 years account from Congress
He called upon the people, including BJP workers, to go from village to village and demand an account of how much money was spent on development works during the 10-year tenure of Congress. Referring to the 6225 panchayats in the state, Sh Amit Shah mentioned that Rs 19.54 crore has been spent on development works in Brahmin Majra village over the last 10 years. Similarly, Rs 17.74 crore has been spent in Kalinga, Rs 84.33 crore in Tigaon, Rs 516.62 crore in Kariyawas, Rs 23.95 crore in Asankalan, and Rs 21.30 crore in Kharia.
He said that BJP workers will visit all 6225 panchayats to present an account of the development works carried out by the BJP. Along with this, they will also demand an account of the development works done by Congress for the people of Haryana over the past 10 years. He challenged former Chief Minister Bhupinder Singh Hooda, stating that Hooda should come forward with statistics. "What account will he ask from us? We will provide the account. The people of Haryana will demand an account from Congress."
Sh Amit Shah challenged Bhupender Singh Hooda, stating that while Hooda may attempt to scrutinize the BJP's 10 years in power, BJP workers will instead demand an account of Hooda's ten-year tenure. Shah asserted, "I have brought the account of every penny spent during the ten years of Congress rule. We know exactly how much corruption Congress engaged in regarding jobs, how much casteism and nepotism it spread, and why it failed to deliver justice to the backward classes. They cannot account for development."
He further stated that during Congress rule, the Center provided Rs 41,000 crore for development projects in Haryana. In contrast, the current Narendra Modi government has allocated approximately Rs 2 lakh 59 thousand crore for the development of Haryana.
Son of a poor family from backward class has been made Chief Minister
Referring to the welfare work done for the backward class in Haryana over the last 10 years, Sh Amit Shah highlighted that the Bharatiya Janata Party government has made the son of a poor family from the backward class as the Chief Minister of Haryana. He expressed confidence that Haryana will progress under his leadership. Shah praised Haryana Chief Minister Sh Naib Singh, describing him as a very straightforward and simple person whose doors are open for the people 24 hours a day, 365 days a year.
Haryana's fame across the country
While paying homage to the great freedom fighter Rao Tula Ram, Sh Amit Shah said that the entire country, from Kashmir to Kanyakumari and Kamakhya to Dwarka, remembers the holy land of Haryana for three things. First, Haryana has the highest representation in military services. Second, out of the 10 medals India wins in the country's sports tally, 7 are brought home by the 'Dhaakad' athletes of Haryana. Third, it is the farmers of Haryana who make the country self-sufficient in food.
Lotus will bloom for the third time in Haryana with a full majority
Expressing confidence, he said that just as the people of the state supported the Narendra Modi government in the 2014 and 2019 Lok Sabha and Vidhan Sabha elections and again in 2024, people of the state will once again bless the lotus in the upcoming Haryana Assembly elections. He said that the Bharatiya Janata Party will form the government in Haryana for the third time with a full majority.
Backward class getting due respect in BJP rule - Chief Minister Nayab Singh Saini
Chief Minister Sh Nayab Singh Saini, while welcoming Union Home Minister Sh Amit Shah, expressed his gratitude for the second time in the last 18 days, having the opportunity to welcome him on the land of Baba Jairam Das.
He highlighted that PMNarendra Modi has given significant representation to the backward class, recently enhancing the respect of the society by appointing two MPs from Haryana's backward class to the Union Cabinet.
He said that the BJP has shown full respect to the backward class category, making history in Haryana by appointing a Chief Minister from the backward class. He acknowledged the important contribution of the backward class in the nation's development and praised the Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana, launched on September 17, 2023, for its role in the skill development of the backward class.
Chief Minister Nayab Singh Saini also mentioned that under the leadership of Prime Minister Sh Narendra Modi and Home Minister Sh Amit Shah, the OBC Commission has been granted constitutional powers, enabling BC category children to gain admission to educational institutions such as Kendriya and Navodaya Vidyalayas.
He said that the central government has not only worked to secure the rights of the BC category but has also protected them.On this occasion, the Chief Minister also honored the Sarpanches of the villages Brahman Majra, Kalinga, Tigaon, Kariyawas, Asankalan, and Kharia.
Southern Haryana is getting due respect: Rao Indrajit
Union Minister of State Rao Indrajit Singh welcomed Sh Amit Shah on behalf of the people of Southern Haryana, emphasizing that they have consistently supported the BJP by giving all seats to Prime Minister Sh Narendra Modi. He highlighted the unwavering support of the OBC and BC classes towards the BJP from the beginning. Rao Inderjit said that the BJP government has taken meaningful steps by forming a commission for backward classes.
Haryana BJP State President Mohan Lal Badauli, in his welcome address to the Union Home Minister, praised the Central Government's mission-oriented approach to welfare for backward classes. He stated that the Haryana Government is implementing public welfare policies in alignment with the Center's initiatives for the backward classes. He expressed gratitude to everyone involved in these welfare measures initiated by the Prime Minister and the Chief Minister.
On this occasion, Union Education Minister Sh Dharmendra Pradhan, BJP State President Sh Mohan Lal Badauli, Union Minister of State Sh Krishna Pal Gurjar, Haryana Assembly Speaker Sh Gian Chand Gupta, Deputy Speaker Sh Ranbir Gangwa, Health Minister Dr. Kamal Gupta, Finance Minister JP Dalal, Power Minister Ranjit Chautala, Haryana Public Works and Public Health Minister Dr. Banwari Lal, MoS for Development and Panchayats Sh Mahipal Dhanda, MoS for Urban Local Bodies Sh Subhash Sudha, MoS for Education Smt Seema Trikha, MoS for Irrigation Dr. Abhe Singh Yadav, MoS for Forests Sh Sanjay Singh, Rajya Sabha MP Subhash Barala, Rajya Sabha MP Krishna Lal Panwar, Rajya Sabha MP Ramchandra Jangra, MP Dharambir Singh, Haryana Chief Secretary Sh TVSN Prasad, DGP Shatrujeet Kapoor, CPSCM Sh Rajesh Khullar, APSCM Dr. Amit Kumar Agrawal, Director General of Information, Public Relations, Language and Culture Department Sh Mandip Singh Brar and other dignitaries were also present.