हरियाणा के विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने आज पानीपत जिले के गांव मांडी के बैंकट हाल में प्राईमरी एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि किसान की मजबूती पैक्स की मजबूती के साथ जुड़ी है। जब तक पैक्स मजबूत नहीं होगा तब तक किसान मजबूत नहीं होगा। पैक्स कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा कार्य करके पैक्स को और मजबूत बनाएं।
इस मौके पर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बांध व मांडी गांव की सड़कों को दुरुस्त करने की अर्जी भी मंत्री को दी। मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक अध्ययन करके पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मंत्री ने ग्रामीणों व टैक्स कर्मचारियों द्वारा दी गई मांगो की फिजिबिलिटी चेक करवा कर उनका अध्ययन करके पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर विकास,पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि पैक्स का गठन इसलिए किया गया था ताकि ग्रामीण क्षेत्र मंं ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ पहुंचे। ज्यादा से ज्यादा लोग इसके साथ जुड़े। मंत्री ने बताया कि 720 पैक्स में कुछ पैक्स ऐसी है जो घाटे में चल रही है। उन पर ध्यान दिया जा रहा है। उनको प्रॉफिट में लाना पैक्स कर्मचारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पैक्स के जरिये सीएचसी व गैस एजेंसी भी चलाई जा सकती हैं। इसके अलावा केंद्र सरकार के कई उपकरण हैं जिनको शामिल करके पैक्स को मजबूत किया जा सकता है। उसे व्यापार का माध्यम भी बन जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट लगा कर पैक्स के माध्यम से कर्मचारी कार्य करें व इसे और मजबूत बनाने का संकल्प लें। पैक्स की मजबूती से ही किसानों को लाभ मिलेगा। जब तक पैक्स प्रॉफिटेबल नहीं बनेगी किसान व आम आदमी लाभान्वित नहीं होगा। इस पर और ईमानदारी से पूर्ण कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए गए हैं। किसानों को बड़ी मात्रा में सब्सिडी प्रदान करके उपकरण प्रदान किए जाते हैं,नेशनल बैंकों में किसानों के खाते खोले गए हैं जो सरकार की बड़ी उपलब्धि है। मंत्री ने कहा कि किसानों ने फसल विविधिकरण अपना कर देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहयोग प्रदान किया है। इस मौके पर पैक्स के कर्मचारियों ने भी मंत्री को मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर पैक्स के चेयरमैन दिलबाग सिंह, ग्रामीण व पैक्स कर्मचारी मौजूद रहे।
Central and State Governments Collaborating for Farmers' and Public Welfare" : Mahipal Dhanda
Panipat
Haryana Minister of State for Development and Panchayats, and Cooperation Sh. Mahipal Dhanda while addressing a function organized by Primary Agriculture Cooperative Societies (PACS) in Mandi village of Panipat district today said that the strength of the farmer is linked with the strength of PACS.
He said that PACS employees should work with utmost dedication and commitment to further strengthen the Primary Agriculture Cooperative Societies.During the event, a social worker submitted a request to the Minister for the repair of dam and roads in Mandi village. On this, the Minister assured the villagers and PACS employees that all their genuine demands would be fulfilled.
Sh. Dhanda stated that PACS was established to benefit as many farmers as possible in rural areas and more people should join PACS. The CHC and gas agencies could also be run through PACS. Apart from this, PACS could also be further strengthened by including several other establishments of the central government. It can also become a medium of business.
He said that employees should work through PACS by setting up projects and takes a pledge for further strengthening of PACS.He emphasized that Farmers will benefit from the strengthening of PACS. He said that credit cards of farmers have been made, equipments are provided to farmers by providing large amount of subsidy; accounts of farmers have been opened in national banks which is a big achievement of the government.
The Minister said that farmers have contributed significantly in strengthening the economic condition of the country by way of adopting crop diversification. On this occasion, PACS employees also submitted a demand letter to the Minister.Chairman, PACS, Sh. Dilbag Singh, villagers and PACS employees were also present.