Saturday, 09 December 2023

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग देने का आह्वान मुख्यमंत्री का फरीदकोट निवासियों को तोहफ़ा; 55.80 करोड़ रुपए के अहम प्रोजैक्ट लोगों को किये समर्पित और कई प्रोजेक्टों के नींव पत्थर रखे 'आप' पंजाब ने केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के संसद में पंजाब पर दिए बयान की निंदा की हिमाचल सरकार सभी गारंटियां चरणबद्व तरीके से करेगी पूरा : जगत सिंह नेगी आम जनता तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध : ब्रम शंकर जिंपा मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान विश्व विख्यात गायक सरदुल सिकंदर की पत्नी अमन नूरी का वीरेश शांडिल्य ने किया जोरदार स्वागत जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता करेंगी बॉर्डर 2 का निर्देशन, सनी देओल और आयुष्मान खुराना के साथ 2024 से होगी फिल्म की शूटिंग शूरू अटल डुल्लू ने सभी प्रमुख स्वास्थ्य सुविधाओं के पूर्ण संचालन हेतु कदम उठाने पर ज़ोर दिया सलाहकार राजीव राय भटनागर ने जम्मू संभाग के जीएमसी, जिला अस्पतालों के कामकाज की समीक्षा की कृषि क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है : अटल डुल्लू मंडलायुक्त रमेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक ने गणतंत्र दिवस 2024 की तैयारियों की समीक्षा की धीरज गुप्ता ने बडगाम में जनता दरबार लगाया, स्थानीय मुद्दों का जायज़ा लिया एफसीआई जम्मू को जल्द ही इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के रूप में अपग्रेड किया जाएगा- सौरभ भगत डीडीसी ने रियासी जिले में प्रमुख विकास परियोजनाओं पर काम की प्रगति की समीक्षा की कठुआ में सशस्त्र सेना झंडा दिवस देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया डोडा में सशस्त्र सेना झंडा दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया उपायुक्त राजौरी ने समग्र कृषि विकास कार्यक्रम के तहत 3 मामलों को मंजूरी दी लोगों को 10 दिसंबर से घर बैठे मिलेंगी 43 नागरिक सेवाएं : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा सिंचाई के लिए ट्रीटेड पानी का प्रयोग दोगुना करने का लक्ष्य पंजाब में 1150 करोड़ से बदलेगी फोकल पवाइंटों की नुहार: अनमोल गगन मान

 

अभय सिंह चौटाला ने सम्मान दिवस रैली में पहुंचने और कवरेज करने पर मीडिया और लाखों लोगों के रैली में पहुंचने पर उनका किया धन्यवाद

इनेलो सुप्रीमो ने नफे सिंह राठी को पुन: इनेलो का प्रदेश अध्यक्ष बनाया, समरपाल चौधरी को यूपी का प्रदेश अध्यक्ष और अभय सिंह चौटाला को सौंपी राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी

Abhay Singh Chautala, Indian National Lok Dal, Haryana, INLD
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 27 Sep 2023

इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को चंडीगढ़ स्थित इनेलो मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने स्वर्गीय जननायक देवी लाल की जयंती पर कैथल में की गई सम्मान दिवस रैली में मीडिया के पहुंचने और कवरेज़ के लिए धन्यवाद किया साथ ही पूरे प्रदेश के लोगों का चौधरी देवी लाल के सम्मान में कैथल पहुंचने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रैली में आए लाखों लोगों की मौजूदगी बता रही थी कि जहां भाजपा की सत्ता जा रही है वहीं प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने जा रही है।

अभय सिंह चौटाला ने कहा इनेलो सुप्रीमो चौ. ओपी चौटाला से विचारविमर्श के बाद संगठन की नियुक्तियों का फैसला किया गया है। नफे सिंह राठी को पुन: इनेलो का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। समरपाल चौधरी को यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। बाकी संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष नफे  सिंह राठी करेंगे।

एचपीएससी की एचसीएस भर्ती प्रक्रिया पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि 100 पदों पर 300 लोगों के बुलाना था लेकिन 61 अभ्यर्थियों को ही एचसीएस के लिए क्वालीफाई किया गया है। जिन अभ्यर्थियों के 45 प्रतिशत से नम्बर कम है उनको मनमर्जी से बाहर कर दिया है। उन्होंने कहा कि बड़े ही अफसोस की बात है कि जिन 61 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है उसमें एससी समाज से एक भी अभ्यर्थी नहीं है। जिसका सीधा मतलब है कि ये हर पोस्ट को करोड़ों रुपए में बेचना चाहते हैं। ये खुद फैसले लेकर बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं और आरक्षित पदों को भी खत्म कर अपनी मर्जी से भर्तियां करना चाहते हैं।

 इनेलो नेता ने खराब फसलों के मुआवजे पर कहा कि नरमा की फ़सल में गुलाबी सूंडी का प्रकोप है। सिरसा, फतेहाबाद समेत कई जिलों में कपास की फसल खराब हो चुकी है। इससे पहले बारिश के चलते फसलें खऱाब हुई थी उनका कोई मुआवजा सरकार ने नहीं दिया है। भाजपा गठबंधन सरकार किसानों को राहत पहुंचाने की बजाए उसकी अनदेखी कर रही है। फतेहाबाद में कई एकड़ में पानी खड़ा है जिसका जिक्र उन्होंने विधानसभा सत्र में भी किया था। फतेहाबाद में काफी एकड़ में जलभराव के कारण गेहूं की बिजाई नहीं होगी।

इनेलो नेता ने कहा कि 15 अक्टूबर से नए सिरे से इनेलो की ‘रथयात्रा’ शुरू होगी। ‘रथयात्रा’ आगामी विधानसभा के चुनाव तक जारी रहेगी। इस बार यात्रा में 15 से 20 गांव शामिल होंगे और रथयात्रा सभी 90 विधानसभा में जाएगी। अभय चौटाला ने कहा जब परिवर्तन यात्रा शुरू हुई तब कुछ लोग कहते थे कि यात्रा 4 दिन भी नहीं चलेगी। इस परिवर्तन यात्रा का असर कैथल में हुई रैली में देखने को मिला।

रैली के बाद भूपेंद्र हुड्डा द्वारा की गई टिप्पणी पर कहा कि भूपेंद्र हुड्डा अपनी झेंप मिटा रहे हैं। असल में भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। अभय ने कहा हुड्डा बीजेपी को हर वक्त मदद पहुंचाने का काम करते है। 2019 में भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा दोनों लोकसभा का चुनाव हारे थे। अभय ने कहा हरियाणा में कांग्रेस के अंदर जूतियों में दाल बंट रही है। अगर सभी राज्यों में क्षेत्रीय पार्टी मजबूत होती है तो कांग्रेस-बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टियों की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसी के चलते राष्ट्रीय पार्टियां क्षेत्रीय दलों को कमजोर करती हैं।

 जेजेपी की रैली के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि मीडिया में अलग-अलग जिलों की वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें स्पष्ट हो रहा है कि कैसे लोग सालासर और खाटू श्याम जी के दर्शन कराने के नाम पर झूठ बोल कर और बहकाकर ले जाए गए। पंचकूला से जो लोग लेकर गए उनसे हज़ार-हज़ार रुपये लिए गए हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। अगर रैली करके जेजेपी उत्साहित है तो हमसे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताते।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जब खाली समय मिलता है तो वे एक ही बात सोचते हैं कि लोगों को परेशान कैसे किया जाए। ये हमेशा कोई न कोई घोषणा करते रहते हैं लेकिन आज तक कोई घोषणा पूरी नहीं हुई। इंडिया गठबंधन की शुरुआत हमने की थी और इस बात को कोई नेता नकार नहीं सकता।

 

Tags: Abhay Singh Chautala , Indian National Lok Dal , Haryana , INLD

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD