Monday, 17 June 2024

 

 

खास खबरें केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने विभागीय पहल और उपलब्धियों पर रणनीतिक बैठक का नेतृत्व किया वायु सेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की आगामी 100 दिनों की कार्य योजना पर बैठक की भारत ने 2 वर्षों में 40 से अधिक क्वांटम टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप तैयार किए हैं और जिनमें से कुछ वैश्विक क्षमता वाले हैं : डॉ. जितेंद्र सिंह जगत प्रकाश नड्डा और अनुप्रिया पटेल ने फार्मास्यूटिकल्स विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की पिछले 10 वर्षों में बाह्य (एक्स्ट्राम्यूरल) अनुसंधान और विकास में महिलाओं की भागीदारी दोगुनी हो गई है : डॉ. जितेंद्र सिंह प्रधानमंत्री ने जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात की प्रधानमंत्री ने जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात की जी 7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के अवसर पर इटली की प्रधानमंत्री के साथ बैठक की प्रधानमंत्री ने जी7 शिखर सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड एनर्जी, अफ्रीका एंड द मेडिटेरियन पर आउटरीच सत्र में भाग लिया उपराष्ट्रपति ने जैसलमेर में BSF के सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में हुए राजा पर्व समारोह में भाग लिया शिवराज सिंह चौहान ने आगामी खरीफ सीजन की तैयारियों की समीक्षा की जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ मंत्रालय के प्रदर्शन की समीक्षा की राजनाथ सिंह ने विशाखापत्तनम स्थित पूर्वी समुद्र तट पर भारतीय नौसेना की परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने नई सरकार के गठन के शुरूआती 100 दिन के स्वास्थ्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के बारे में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खान मंत्रालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की सीएसआईआर-एस्पायर योजना के अंतर्गत 300 महिला वैज्ञानिकों को तीन वर्षों के लिए अनुसंधान अनुदान प्रदान किया जाएगा : डॉ. जितेंद्र सिंह जुएल ओराम ने केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री का कार्यभार संभाला

 

औद्योगिक विकास के क्षेत्र में पंजाब जल्द ही चीन को पछाड़ देगा : अरविन्द केजरीवाल

पहली सरकारें उद्योगपतियों को दबाती थीं परन्तु हम उद्योगों की बेहतरी के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं

Bhagwant Mann, AAP, Aam Aadmi Party, Aam Aadmi Party Punjab, AAP Punjab, Government of Punjab, Punjab Government, Punjab, Chief Minister Of Punjab, Arvind Kejriwal, Jalandhar, Sarkar Sanatkar Milni, Anmol Gagan Mann, Anmol Gagan Maan, Balkar Singh, Raghav Chadha, Sanjeev Arora, Narinder Singh Saggu, Gautam Kapoor, Sukhjit Starch & Chemicals, Bhavdeep Sardana, Manish Arora
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

जालंधर , 14 Sep 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में पंजाब के पास चीन को पछाड़ देने की बड़ी क्षमता है।आज यहाँ ‘ सरकार-उद्योगपति मिलनी’ के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी जन्म से ही उद्यमी होते हैं और इनके पास नेतृत्व करने की क्षमता होती है जिसका सबूत इन्होंने वैश्विक स्तर पर बड़ी उपलिब्धयां हासिल करके दिया है। 

उन्होंने कहा कि पंजाबियों की सख़्त मेहनत और परिश्रम का कोई सानी नहीं है जिस कारण इन्होंने हरेक क्षेत्र में बुलन्दियों को छूआ है। उन्होंने कहा कि पंजाबी का यह सामर्थ्य औद्योगिक क्षेत्र में पंजाब को चीन से आगे ले जा सकती है।दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहली सरकारें राज्य में उद्योगपितयों को दबाती थीं परन्तु मौजूदा सरकार उद्योग की बेहतरी के लिए दिन-रात काम कर रही है। 

उन्होंने कहा कि इस मिलनी के द्वारा उद्योगपतियों को पेश सभी मसले सुलझाने का प्रयास किया गया है। अरविन्द केजरीवाल ने उद्योगपितयों को नये और रंगीला पंजाब की सृजन करना में बढ़-चढ़ कर योगदान डालने का न्योता दिया।दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब जल्दी ही हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व करेगा क्योंकि भगवंत सिंह मान पंजाबियों की भलाई के लिए चौबीस घंटे काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाबियों को पेश मसलों के हल के लिए राज्य के कोने-कोने में जा रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पंजाबियों की खुशकिस्मती है कि उनको भगवंत सिंह मान जैसा मुख्यमंत्री मिला है जो उनकी मिशनरी भावना के साथ सेवा कर रहा है।दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मतदान के दौरान उद्योगपतियों को गारंटियरं दीं थीं। उन्होंने कहा कि यह जान कर खुशी हुई है कि इनमें से ज़्यादातर गारंटियां पूरी कर दीं गई हैं। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि राज्य सरकार को उद्योगपतियों से कई सुझाव मिले थे, जिसके बाद लोगों को राहत प्रदान की गई।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बातचीत वोटें लेने के लिए नहीं, बल्कि यह भरोसा दिलाने के लिए है कि हम उद्योगों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में औद्योगिक विकास योजनाबद्ध तरीके के साथ हो रहा है। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि राज्य ने पहले ही प्रदेश के लिए 50,000 करोड़ रुपए का निवेश पक्का कर लिया है जिससे 2.86 लाख नौजवानों को नौकरियाँ मिलेंगीं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब उद्योगपति लूट के डर से राज्य को छोड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि अब इस मिलनी का उद्देश्य राज्य के स्थानीय उद्योगों का दस गुणा विस्तार करना है। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि उद्योगपतियों की दूरदर्शिता और बहुमूल्य विचारों और राज्य सरकार के सहयोग से राज्य में उद्योग को उत्साहित करने में सहायता मिलेगी।

 

Tags: Bhagwant Mann , AAP , Aam Aadmi Party , Aam Aadmi Party Punjab , AAP Punjab , Government of Punjab , Punjab Government , Punjab , Chief Minister Of Punjab , Arvind Kejriwal , Jalandhar , Sarkar Sanatkar Milni , Anmol Gagan Mann , Anmol Gagan Maan , Balkar Singh , Raghav Chadha , Sanjeev Arora , Narinder Singh Saggu , Gautam Kapoor , Sukhjit Starch & Chemicals , Bhavdeep Sardana , Manish Arora

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD