Thursday, 02 May 2024

 

 

खास खबरें भगवंत मान ने आप उम्मीदवार मलविंदर कंग के लिए गढ़शंकर के लोगों से मांगा समर्थन पटियाला की महिला नेत्री आप छोड़ अकाली दल में हुई शामिल गरीबों के शिक्षित बच्चे ही अपने परिवार को गरीबी से मुक्ति दिला सकते हैं: सीएम भगवंत मान ट्रस्ट की लेबोरेट्रीयों से हर वर्ष 12 लाख से ज्यादा लोगों की हो रही जांच : डॉ. एस.पी. सिंह ओबेरॉय 18 वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय ओमप्रकाश सैनी सहित 1000 ने भाजपा का दामन थामा मई दिवस पर Chandigarh-Punjab Union of Journalists ने बनाई मानव श्रृंखला अब पति, भाई या बेटा नहीं करेगा महिलाओं की वोट का सौदा पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी द्वारा लोक सभा मतदान की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए राज्य के डिप्टी कमिशनरों, पुलिस कमिशनरों और ऐसऐसपीज़ के साथ मीटिंग झूठ व डर के सहारे सत्ता पाना चाह रहे जयराम : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू मजीठा हल्के से होगी भारी जीत कांग्रेस नेताओं ने गुरजीत औजला के साथ मजीठा में की बैठक देश ने तय कर लिया है कि आएंगे तो मोदी ही : जयराम ठाकुर अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होते हैं मजदूर मैं साधारण ग्रामीण, जिसका मुकाबला बड़े-बड़े धनाढ्यों के साथ:एन.के.शर्मा एलपीयू की प्रो-चांसलर श्रीमती रश्मी मित्तल को मानद कर्नल रैंक से किया गया सम्मानित पूर्व कांग्रेसी दलवीर गोल्डी के शामिल होने से संगरूर में ‘आप’ की स्थिति हुई और मजबूत मीत हेयर की चुनावी सभाओं में जुटने लगी भारी भीड़ उर्वशी रौतेला-आलिया भट्ट की मुलाक़ात का राज़! महान संगीतकार रविन्द्र जैन के नाम पर ग़ज़ल-शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने का संकल्प किसानों का औजला को समर्थन लुधियाना में मेरी जीत से विश्वासघातियों के खिलाफ पूरे देश को संदेश जाएगा : अमरिंदर सिंह राजा वडिंग मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जेल में अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

 

विश्व भर के सैलानियों के स्वागत के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह से तैयार

पर्यटन शिखर सम्मेलन के दौरान राज्य के पर्यटन से सम्बन्धित खजाने को किया जायेगा प्रदर्शित

Anmol Gagan Mann, Anmol Gagan Maan, AAP, Aam Aadmi Party, Aam Aadmi Party Punjab, AAP Punjab, Government of Punjab, Punjab Government
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 06 Sep 2023

‘‘पहला पंजाब टूरिज्म समिट एंड ट्रैवल मार्ट 2023’’ राज्य के पर्यटन के लिए नये रास्ते खोलेगा उक्त प्रगटावा पंजाब के पर्यटन और सभ्याचार मामलों संबंधी मंत्री अनमोल गगन मान ने किया।वह आज यहाँ 11 से 13 सितम्बर, 2023 तक होने वाले ‘‘पहला पंजाब टूरिज्म समिट एंड ट्रैवल मार्ट 2023’’ सम्बन्धी प्रैस कॉन्फ्रेंस को सबोधित कर रहे थे।    

 आज यहाँ पंजाब भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अनमोल गगन मान ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान द्वारा फरवरी महीने में आई.एस.बी. मोहाली में प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन के दौरान इस समागम के बारे में ऐलान किया गया था और अब उनकी वचनबद्धता के मुताबिक इस सम्मेलन सम्बन्धी तैयारियाँ मुकम्मल कर ली गई हैं।    

 राज्य की आर्थिकता को बढ़ावा देने में पंजाब टूरिज्म समिट की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए अनमोल गगन मान ने कहा कि पंजाब टूरिज्म समिट राज्य की आर्थिक संभावनाओं को उजागर करने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर पर्यटन से सम्बन्धित कारोबारी पंजाब राज्य में निवेश करने की इच्छा ज़ाहिर करने के साथ-साथ वायदा भी कर चुके हैं।    

 अनमोल गगन मान ने कहा कि पर्यटन केवल एक उद्योग नहीं है; यह हमारी विरासत का एक झरोखा भी है और हमारे आत्थिय का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर पंजाब राज्य दुनिया भर में पहले ही एक ख़ास स्थान रखता है, परन्तु पंजाब राज्य को कुदरत द्वारा बख्शी ख़ूबसूरती से देश और दुनिया के लोग बेख़बर हैं। अब इस पंजाब टूरिज्म समिट के ज़रिये, हम विश्व के समक्ष पंजाब की अब तक अनछुई रही संभावनाओं को उजागर करेंगे, जो कि हमारी समृद्ध विरासत और आत्थिय की भावना को भी दिखाते हैं।   

 पर्यटन अभ्यासों के प्रति सरकार की समर्पित भावना संबंधी बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने ईको-टूरिज्म पहलों को विकसित करने के लिए अलग-अलग योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि अपनी वचनबद्धता के अंतर्गत हम कुदरती सुंदरता की देखभाल करते हुए राज्य की नदियों, डैमों, जंगलों और पहाड़ों को सैलानियों के लिए खोल रहे हैं।  

 इस प्रयास के लिए उठाए गए ठोस कदमों के बारे में जानकारी देते हुए अनमोल गगन मान ने कहा कि पर्यटन की संभावना वाले अलग-अलग स्थानों की पहचान कर ली गई है और इनको सैलानियों के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हम इन स्थानों पर उपयुक्त बुनियादी ढांचा और अन्य सेवाएं मुहैया करवा कर सैलानियों के अनुभव को और अधिक बेहतर बनाने के लिए वचनबद्ध हैं।    

 उन्होंने कहा कि बड़े निवेशक पर्यटन सम्मेलन में सक्रियता से हिस्सा लेंगे। उन्होंने आशा अभिव्यक्त की कि यह साझेदारियां पंजाब के पर्यटन क्षेत्र के विकास और संभावनाओं को आगे चलाएंगी। अनमोल गगन मान ने कहा कि पंजाब टूरिज्म समिट एंड ट्रैवल मार्ट, जो कि 11 से 13 सितम्बर, 2023 तक एस.ए.एस. नगर मोहाली के एमिटी कैंपस में होने जा रहा है, में देश भर के पर्यटन हिस्सेदारों और निवेशकों की एक महत्वपूर्ण जनसभा होने जा रही है। 

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह समागम पर्यटन क्षेत्र में पंजाब की भरपूर संभावना को दिखाने के लिए एक विलक्षण मंच प्रदान करेगा।पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि हम इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत के कोने-कोने से पर्यटन हिस्सदारों और निवेशकों को न्योता दिया गया है। यह पंजाब में पर्यटन के अवसरों का एक गतिशील प्रदर्शन होगा।   

 पर्यटन और सभ्याचार मामलों संबंधी मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार निवेशकों और टूर ऑपरेटरों के बीच निर्विघ्न संचार की सुविधा के उद्देश्य से एक समर्पित मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि यह ‘एप’ हमारे राज्य की पर्यटन संभावना में निवेश करने के इच्छुक लोगों और यात्रियों को विलक्षण अनुभव देने की कोशिश करने वाले टूर ऑपरेटरों के लिए एक वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करेगी।  

यह सम्मेलन 11 सितम्बर को शुरू होगा, इसके बाद 11 से 13 सितम्बर 2023 तक पंजाब ट्रैवल मार्ट का आग़ाज़ होगा। इसके अलावा, 13 सितम्बर 2023 से श्री अमृतसर साहिब, श्री आनन्दपुर साहिब, कपूरथला और पठानकोट की जान-पहचान कराने के लिए फैमीलियराईजेशन ट्रिप (एफ.ए.एम.) शुरू होंगे।    

मंत्री अनमोल गगन मान ने ‘स्वदेश दर्शन स्कीम’ के विरासती सर्किट थीम के अंतर्गत 91.55 करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों को मंज़ूरी देने के अलावा पंजाब में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा शानदार पहलों का भी जि़क्र किया। इन प्रोजेक्टों, जिनके दिसंबर 2023 तक मुकम्मल होने की आशा है, के लिए 67.00 करोड़ रुपए की प्रभावशाली राशि पहले ही जारी की जा चुकी है।    

 प्रक्रियाओं को और अधिक सुचारू बनाने के मद्देनजऱ अनमोल गगन मान ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों और कारोबारियों पर प्रक्रियाओं का अतिरिक्त बोझ घटाने के लिए तीन योजनाएं जैसे कि फार्म स्टे, बैड एंड ब्रेकफास्ट होमस्टे और टैंटड अक्मूडेशन और कैंपिंग साईटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू की है। उन्होंने बताया कि इस समय विभाग के पास 56 फार्म हाऊस प्रॉपरटीज़, 84 बैड एंड ब्रेकफास्ट यूनिट और 7 टैंटड आवास यूनिट रजिस्टर्ड हैं।  

उन्होंने बताया कि सरकार ने अलग-अलग त्योहारों और समागमों की मेज़बानी के लिए पहले ही संसाधन अलॉट किये हैं, जैसे कि 6वां मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल, जि़ला फरीदकोट की 50वीं वर्षगाँठ मनाने और राज्य की कला और सभ्याचार को प्रफुल्लित करने के लिए इंडियन कौंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन्ज़ के साथ एमओयू (समझौता) सहीबद्ध किया गया है।    

मंत्री अनमोल गगन मान ने 2023-24 के लिए आगामी पहलों, जिसमें बॉर्डर टूरिज्म, एंग्लो-सिख वॉर म्युजिय़म को अपग्रेड करना, शहीद भगत सिंह स्ट्रीट का सुधार और वैलनैस टूरिज्म और सांस्कृतिक नीतियों की शुरुआत शामिल है, के बारे में भी जानकारी दी।

 

Tags: Anmol Gagan Mann , Anmol Gagan Maan , AAP , Aam Aadmi Party , Aam Aadmi Party Punjab , AAP Punjab , Government of Punjab , Punjab Government

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD