मटौर सैक्टर-70 स्थित प्राचीन श्री सत्य नारायण मंदिर एवम धर्मशाला में 29 जुलाई से लेकर 4 अगस्त 2023 तक श्री मद भागवत कथा सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है जिसके लिए सभी तरह की तैयारियां की जा रही है और कार्यक्रम में भव्य और पूरी तरह से सपफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से सभी को निमांतरण कार्ड भेजे जा रहे हैं, उपरोक्त विचार श्री सनातन धर्म वैलफेयर सोसाइटी रजि मटौर के मौजूदा प्रधान नरिंदर वत्स, रामलीला कमेटी मटौर के प्रधान जतिंदर बंसल और महिला संर्कीतन मंडल अध्यक्ष श्रीमति दयावंती के अलावा वाइस प्रसीैडेंट बालकिशन शर्मा, मंजू पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए व्यक्त की।
इस मौके पर चेयरमैन कैैप्टन गौरव शर्मा, सचिव गुरबख्श सिंह,कोषाध्यक्ष जतिंदर कुमार,प्रैस सचिव रमेश कुमार के अलावा बलविंदर , विजय कुमार, रविंदर शर्मा,वरिंदर कुमार और महिला मंडल के पदाधिकारी जिनमें इन्द्रा गांधी,सुनीता शर्मा,राज क्ककड,सुनीता,रीतू खोसला,सुचेत बाला,भपिंदर कौर,रानी कौशिक,गीता शर्मा,सुमन,मीरा देवी,लाजवंति सहित नागेन्द शास्तरी,बिश्ंबर तिवारी,पुरूषोत्म,शैलेस गौड,अंकित,धर्मानंद मिश्रा भी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि कथा का समय सांय 4 बजे से प्रभु इच्छा तक होगी उसके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों के बारें में मंदिर कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर में सैकडों की तादाद में श्रद्वालु पहुंचेगें और सावन माह की श्री मद भागवत कथा सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ में 29 जुलाई को सुबह 7 बजे से विशाल कलश यातरा का आयोजन किया जाएगा ।
इस कथा में श्रद्वालुओं को कथा वाचक परम पूज्य श्री लाल जी महाराज निहाल करेंगें और प्रभु घर से जोडने का प्रयास करेगें।