बारिश का सीजन शुरू चुका है, ऐसे में पहाड़ों पर हादसों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। चमोली में एक पिकअप वाहन नंदाकिनी नदी में गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड में नंदानगर-सितेल मोटर मार्ग पर बीती रात एक पिकअप वाहन नंदाकिनी नदी में जा गिरा।
पुलिस को सूचना मिली कि सीतेल रोड पर पार्किंग के पास अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन रोड से नीचे गिर गया। सूचना पर थाना नंदानगर से पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पिकअप वाहन रोड से डेढ़ सौ मीटर नीचे नंदाकिनी नदी में गिरा हुआ था। हादसे में वाहन चालक 24 वर्षीय पवन घायल हो गया। उसे सीएचसी नंदानगर लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं बद्रीनाथ हाईवे 7 थाना चमोली क्षेत्रान्तर्गत छिनका के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है। बद्रीनाथ और हेमकुंड आने वाले यात्री सड़क पर फंसे हुए हैं। चमोली पुलिस ने बताया कि सड़क खुलने तक यात्रियों को कर्णप्रयाग, गौचर और पीपलकोटी में रोका गया है। एनएचआईडीसीएल ने सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है।