Friday, 26 April 2024

 

 

खास खबरें कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को 50% छूट और किसानों को मिलेगी एमएसपी -अनुमा आचार्य आम आदमी पार्टी का चन्नी पर जवाबी हमला: 1 जून के बाद आप होंगे गिरफ्तार चंडीगढ़ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे: जरनैल सिंह सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब, कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा आया सामने : तरुण चुघ भारतीय मजदूर संघ और पीजीआई ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन का समर्थन पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र

 

अभय सिंह चौटाला लोगों के उमड़े हजूम को देख कर आत्मविश्वास से लबरेज दिखे

‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ शुक्रवार को 99वें दिन सिरसा जिला के ऐलनाबाद हलके के ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, माधोसिंघाना, मल्लेकां, उमेदपुरा व मैहनाखेड़ा गावों में पहुंची

Abhay Singh Chautala, Indian National Lok Dal, Haryana, INLD
Listen to this article

5 Dariya News

5 Dariya News

5 Dariya News

सिरसा , 09 Jun 2023

"परिवर्तन यात्रा 99वें दिन सिरसा जिला के ऐलनाबाद हलके के ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, माधोसिंघाना, मल्लेकां, उमेदपुरा व मैहनाखेड़ा गावों में पहुंची। अभय सिंह चौटाला लोगों के उमड़े हजूम को देख कर आत्मविश्वास से लबरेज दिखे। लोगों ने अभय सिंह चौटाला के सामने अपनी समस्याएं रखी। जिसमें सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी, स्कूलों में अध्यापकों की कमी, सीएचसी और पीएचसी में डाक्टरों की कमी व टूटी सडक़ों की थी। 

इनेलो नेता ने जब लोगों से पूछा कि क्या सभी लोग भाजपा गठबंधन सरकार से खुश हैं तो सभी ने एक सुर में कहा कि बिल्कुल खुश नहीं हैं। सभी ने कहा कि अब लोग इनेलो के पक्ष में लामबंद हो चुके हैं और अबकी बार किसान, कमेरों की पार्टी इनेलो की सरकार बनाएंगे।

इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में मुझे हराने के लिए भाजपा, जेजेपी, कांग्रेस, कांडा सभी एक साथ इक_े हो गए थे। जहां सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया गया, वहीं सैंकड़ो करोड़ रूपए मुझे हराने के लिए सभी गावों में बांटे गए। हर तरह के औछे हथकंडे अपनाए, मतदाओं को लोभ लालच दिया गया। 

लेकिन इन लूटेरों के झांसे में न आकर आप सभी ने मुझे जिता कर इन लूटेरों को आइना दिखाने का काम किया।  जिस दिन ऐलनाबाद के लोगों ने उपचुनाव जिता कर विधानसभा भेजा था उसी दिन यह संदेश पूरे प्रदेश में चला गया था कि अब की बार जैसे सन 1987 में जो लहर ताऊ देवीलाल की आई थी, इस बार भी वही लहर आएगी।

अभय सिंह चौटाला ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि परिवर्तन यात्रा सिंगार गांव से शुरू हुई थी तब चौ. ओम प्रकाश चौटाला ने मेवात के लोगों से पूछा था कि अगर तुम्हें मुझ पर भरोसा है तो यह यात्रा शुरू करवा दूं। तब वहां मौजूद हजारों लोगों ने अपना हाथ उठा कर कहा था कि मेवात की तीन विधानसभा सीट हैं तीनों की तीनों सीट इनेलो को जितवा कर भेजेंगे। 

अभय सिंह चौटाला ने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा कि सिरसा की पांच सीट हैं, क्या पांचों सीट इनेलो को जितवाओगे? तो सभी ने अपने हाथ उठाकर कहा कि सिरसा की पांचों सीट इनेलो को जितवाकर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तो यात्रा को चलते सिर्फ 12 जिले हुए हैं और इन बारह जिलों में इनेलो पार्टी कांग्रेस और भाजपा से ज्यादा सीटें जीत रही है जबकि पूरे हरियाणा में 22 जिले हैं। 

उन्होंने कहा कि 2024 इंडियन नेशनल लोकदल का है, हर हालत में इनेलो पार्टी सत्ता में आएगी कोई रोकने वाला नहीं होगा। सभी लोगों ने प्रदेश में परिवर्तन कर इनेलो को फिर से सत्ता में लाने का संकल्प लिया और कहा कि अब वो कांग्रेस और भाजपा गठबध्ंान के झूठ और फरेब में नहीं फसेंगे।

 

Tags: Abhay Singh Chautala , Indian National Lok Dal , Haryana , INLD

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD