इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जो फसलों का एमएसपी बढाया है वो सिर्फ किसानों को गुमराह करने के लिए है। प्रदेश की भाजपा गठबध्ंान सरकार जब एमएसपी पर फसल को खरीद ही नहीं रही है तो सिर्फ कागजों में एमएसपी बढ़ाने का क्या औचित्य है।
किसान पहले से घोषित एमएसपी पर अपनी फसल को सरकार द्वारा खरीदने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। भाजपा गठबंधन सरकार बजाय किसानों को उनका हक देने के बेरहमी से लाठियों से पीट रही है और किसानों पर मुकद्दमें दर्ज कर रही है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उन्होंने यह पहले ही घोषणा कर दी थी कि अगर बृज भूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई और उसे गिरफ्तार नहीं किया गया तो मां-बाप अपनी बच्चियों को खेल के मैदान में भेजने से रोक देंगे।
आज यह बात सच साबित हो रही है। बृज भूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने से लोग भाजपा से नाराज है और अखाड़ों में बेटियों को नहीं भेज रहे हैं। यह देश और प्रदेश के लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है जिसका खामियाजा देश और प्रदेश को आने वाले समय में भूगतना पड़ेगा।
परिवर्तन यात्रा 98वें दिन सिरसा जिला के ऐलनाबाद हलके के कागदाना, गिगोरानी, नाथूसरी कला, नाथूसरी चोपटा, लुदेसर, रूपावास, रायपुरिया, बरासरी और जमाल गावों में पहुंची। गावों के लोगों ने हजारों की सख्यां में आकर हाजिरी दी और अभय सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया। अभय सिंह चौटाला ने जनसभा के दौरान मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने हलके में कभी किसी चीज की कमी नहीं आने दी और जब भी आपके यहां आया हूं तो कुछ न कुछ देकर जाता हूं।
भाजपा गठबध्ंान सरकार प्रदेश की जनता को बजाय मूलभूत सुविधा और आर्थिक मदद देने के लठों से हांक रही है। लेकिन तुम्हारा खुंटा तगड़ा है इसलिए तुम्हे लठों से भी नहीं हांक सकती क्योंकि उससे पहले उन्हें सौ बार सोचना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज यह ऐलान करके जा रहा हूं कि इनेलो की सरकार बनते ही करोड़ों रूपए दूंगा और गावों के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा।
स्वर्गीय जननायक चौ. देवीलाल के सपनों को साकार करेंगे। बिजली पानी का प्रबंध करेंगे, भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। आज जो लूटेरे सत्ता में बैठ कर प्रदेश को दोनों हाथों से लूट रहे हैं उनको जेल की सलाखों के पीछे भेज देंगे और कमेरों का राज बना देंगे।
जिन बिजली के मीटरों में गलत तरीके से हजारों रूपए महीने का बिल आ रहा है उन्हे उखाड़ कर जोहड़ में फैंक देंगे और सही रिडिंग देने वाले बिजली के मीटर लगा देंगे। उन्होंने कहा कि यहां कई लूटेरे घूम रहे हैं। हर साल एक नया बहरूपिया समाजसेवी बनकर आपके बीच आता है।
तुम इन लुटेरे समाजसेवियों को बुलाकर बस गऊशाला का चंदा ले लो। उन्होंने कहा कि उनको परिवर्तन लाने के लिए प्रदेश के एक एक गांव में जाना है इसलिए दोबारा इन गावों में जल्दी से नहीं आ सकेंगे और यह इजाजत आप सभी को देनी पड़ेगी ताकि आप का राज प्रदेश में बना सकूं।
उन्होंने मौजूद हजारों लोगों से पूछा कि आप राज बनाना चाहते हो तो सभी ने एकमत से हाथ उठा कर हामी भरी। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा इन जेजेपी वालों से पीछा छुड़ाना चाहती है और हररोज भाजपा का कोई न कोई बड़ा नेता जेजेपी के खिलाफ बयान देता है और इनकी जमकर बेइज्जती करता है।
लेकिन जेजेपी वाले इतने बेशर्म हैं कि फिर भी इनसे चिपके पड़े हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आप सभी इस भाजपा गठबंधन सरकार से खुश हैं? तो वहां मौजूद सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि वो भाजपा गठबंधन सरकार से बिल्कुल खुश नहीं।
सभी लोगों ने प्रदेश में परिवर्तन कर इनेलो को फिर से सत्ता में लाने का संकल्प लिया और कहा कि अब वो कांग्रेस और भाजपा गठबध्ंान के झूठ और फरेब में नहीं फसेंगे।