Friday, 26 April 2024

 

 

खास खबरें कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को 50% छूट और किसानों को मिलेगी एमएसपी -अनुमा आचार्य आम आदमी पार्टी का चन्नी पर जवाबी हमला: 1 जून के बाद आप होंगे गिरफ्तार चंडीगढ़ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे: जरनैल सिंह सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब, कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा आया सामने : तरुण चुघ भारतीय मजदूर संघ और पीजीआई ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन का समर्थन पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र

 

स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा विधान सभा की विभिन्न कमेटियां गठित, नोटिफिकेशन जारी

कुल 15 कमेटियों के चेयरमैनों और सदस्यों की सूची जारी

Kultar Singh Sandhwan, AAP, Aam Aadmi Party, AAP Punjab, Aam Aadmi Party Punjab, Government of Punjab, Punjab Government
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 07 Jun 2023

पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां द्वारा साल 2023-24 के लिए सदन की विभिन्न कमेटियों के चेयरमैन और मैंबर मनोनीत किये गए हैं। इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कुल 15 कमेटियों के चेयरमैन और सदस्यों की सूची जारी की गई है। विभिन्न कमेटियों के नाम और विवरण इस तरह हैं :

लोक लेखा कमेटी का चेयरमैन श्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा को लगाया गया है जबकि सदस्यों में श्री कुलवंत सिंह सिद्धू, श्री अमृतपाल सिंह सुखानन्द, श्री अमनदीप सिंह मुसाफिर, श्री इन्दरबीर सिंह निज्जर, श्री नरिन्दर पाल सिंह सवना, श्री गुरदेव सिंह देव मान, श्री मनविन्दर सिंह गियासपुरा, श्री हाकम सिंह ठेकेदार, श्री हरदीप सिंह मुंडीया, श्री कुलवंत सिंह, श्री जसवीर सिंह राजा गिल और श्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया शामिल हैं।

सरकारी कारोबार कमेटी का चेयरमैन श्री बुध राम को बनाया गया है जबकि सदस्यों में डॉ. जीवनजोत कौर, श्री दलबीर सिंह टोंग, श्री जगसीर सिंह, श्री गुरदित्त सिंह सेखों, श्री मदन लाल बग्गा, डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, श्री हरमीत सिंह पठानमाजरा, श्री गुरलाल घनौर, डॉ. विजय सिंगला, डॉ. रवजोत सिंह, श्रीमती अरुणा चौधरी और श्री नरेश पूरी को शामिल किया गया है।

अनुमान कमेटी के चेयरमैन श्री मनजीत सिंह बिलासपुर होंगे जबकि मैंबर के तौर पर श्री गुरिन्दर सिंह गैरी बड़िंग, श्री लाभ सिंह उगोके, श्री नरिन्दर पाल सिंह सवना, श्री जीवन सिंह संगोवाल, श्री अमोलक सिंह, श्री अशोक पराशर, श्री अजीत पाल सिंह कोहली, श्री बलकार सिंह सिद्धू, श्रीमती इन्द्रजीत कौर मान, डॉ. सुखविन्दर कुमार सुख्खी, श्री सन्दीप जाखड़ और श्री सुखविन्दर सिंह कोटली शामिल होंगे।

अनुसूचित जातियों, अनुसूचित कबीलों और पिछड़ी श्रेणियों की भलाई के लिए कमेटी के चेयरपर्सन श्रीमती सरवजीत कौर माणूके होंगे जबकि मैंबर के तौर पर श्री जसबीर सिंह संधू, श्री दलबीर सिंह टोंग, श्री अमित रत्न कोटफत्ता, श्री लाभ सिंह उगोके, श्री जगसीर सिंह, श्री हाकम सिंह ठेकेदार, श्री गुरदेव सिंह देव मान, डॉ. रवजोत सिंह, श्री अमरपाल सिंह, डॉ. राज कुमार, श्री विक्रमजीत सिंह चौधरी और डॉ. नछत्तर पाल शामिल होंगे।

हाऊस कमेटी के चेयरमैन डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण सिंह को पद के आधार पर लगाया गया है जबकि सदस्यों में श्री कुलवंत सिंह सिद्धू, श्री अमृतपाल सिंह सुखानन्द, श्री करमबीर सिंह, श्री हाकम सिंह ठेकेदार, श्रीमती नीना मित्तल, डॉ. रवजोत सिंह, श्री कुलवंत सिंह बाज़ीगर और श्री अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग को शामिल किया गया है।

स्थानीय संस्थाओं सम्बन्धी कमेटी के चेयरमैन श्री गुरप्रीत सिंह बस्सी गोगी होंगे जबकि सदस्यों में श्री कुलजीत सिंह रंधावा, श्री गुरिन्दर सिंह गैरी बड़िंग, श्री तरुणप्रीत सिंह सोंध, श्री मदन लाल बग्गा, श्री अमनशेर सिंह (शेरी कलसी), श्रीमती नीना मित्तल, श्री दिनेश कुमार चड्ढा, श्रीमती रजिन्दर पाल कौर, डॉ. कश्मीर सिंह सोहल, श्री अवतार सिंह जूनियर, श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा और श्री बरिन्दरमीत सिंह पाहड़ा को शामिल किया गया है।

पंचायती राज इकाईयों सम्बन्धी कमेटी के चेयरमैन डॉ. चरनजीत सिंह को बनाया गया है जबकि सदस्यों में श्री अजय गुप्ता, श्री कुंवर विजय प्रताप सिंह, ए. डी. सी श्री जसविन्दर सिंह रमदास, श्रीमती संतोष कुमारी कटारिया, श्री करमबीर सिंह, प्रो. जसवंत सिंह गज्जनमाजरा, श्री दलजीत सिंह ग्रेवाल (भोला), श्री जगदीप सिंह काका बराड़, श्री अजीत पाल सिंह कोहली, श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, श्री बरिन्दरमीत सिंह पाहड़ा और श्री सुखविन्दर सिंह कोटली को शामिल किया गया है।

कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों सम्बन्धी कमेटी के चेयरमैन श्री सरवन सिंह धुन होंगे जबकि सदस्यों में प्रोफ़ैसर जसवंत सिंह गज्जनमाजरा, श्री मनजिन्दर सिंह लालपुरा, श्री जगदीप सिंह काका बराड़, श्री हरमीत सिंह पठानमाजरा, श्री फौजा सिंह, श्री जगतार सिंह दियालपुरा, श्री गुरदित्त सिंह सेखों, श्री रणबीर सिंह, श्री जसवीर सिंह राजा गिल, डॉ. राज कुमार, श्री सन्दीप जाखड़ और श्री मनप्रीत सिंह ईयाली को शामिल किया गया है।

सहकारिता और इससे जुड़ी गतिविधियों सम्बन्धी कमेटी के चेयरमैन श्री गुरप्रीत सिंह बणांवाली होंगे जबकि सदस्यों में श्री कुंवर विजय प्रताप सिंह, श्री रुपिन्दर सिंह, श्री अमनशेर सिंह (शेरी कलसी), श्री लखवीर सिंह राय, श्री जीवन सिंह संगोवाल, श्री शीतल अंगुराल, श्री दलजीत सिंह ग्रेवाल (भोला), श्रीमती इन्द्रजीत कौर मान, श्री दिनेश कुमार चड्ढा, राणा गुरजीत सिंह, श्री हरदेव सिंह लाडी और श्री जंगी लाल महाजन को शामिल किया गया है।

विशेष अधिकार कमेटी का चेयरमैन श्री कुलवंत सिंह पंडोरी को बनाया गया है जबकि मैंबर के तौर पर श्री रुपिन्दर सिंह, श्रीमती संतोष कुमारी कटारिया, श्री कुलजीत सिंह रंधावा, श्री मनजिन्दर सिंह लालपुरा, श्री तरुणप्रीत सिंह सोंद, श्रीमती रजिन्दर पाल कौर, श्रीमती नरिन्दर कौर भराज, श्री नरेश कटारिया, श्रीमती अरुणा चौधरी, श्री हरदेव सिंह लाडी और डॉ. सुखविन्दर कुमार सुख्खी को शामिल किया गया है।

सरकारी आश्वासन कमेटी का चेयरमैन श्री जगरूप सिंह गिल को बनाया गया है जबकि सदस्यों में श्री रमन अरोड़ा, डॉ. कश्मीर सिंह सोहल, श्री लखबीर सिंह राय, श्री रणबीर सिंह, श्री फौजा सिंह, श्री शीतल अंगुराल, श्री बरिन्दर कुमार गोयल वकील, श्री अशोक पराशर, श्रीमती नरिन्दर कौर भराज, श्री बलविन्दर सिंह धालीवाल, श्री परगत सिंह पोआर और राणा इंद्र प्रताप सिंह को शामिल किया गया है।

अधीन विधान कमेटी के चेयरमैन श्री रजनीश कुमार दहिया होंगे जबकि डॉ. जीवनजोत कौर, श्री अमित रत्न कोटफत्ता, श्री शीतल अंगुराल, श्री सुखवीर सिंह माईसरखाना, डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, श्री बलकार सिंह सिद्धू, श्री जगतार सिंह दियालपुरा, श्री अमरपाल सिंह, श्री परगट सिंह पोआर, श्री सुखपाल सिंह खैहरा, श्री विक्रमजीत सिंह चौधरी और एडवोकेट जनरल मैंबर के तौर पर शामिल होंगे।

पटीशन कमेटी का चेयरमैन श्री दविन्दरजीत सिंह लाडी ढोस को लगाया गया है जबकि सदस्यों में ए.डी.सी. श्री जसविन्दर सिंह रमदास, डॉ. जसबीर सिंह संधू, श्रीमती संतोष कुमारी कटारिया, श्री जगसीर सिंह, श्री सुखवीर सिंह माईसरखाना, श्रीमती नीना मित्तल, श्री बरिन्दर कुमार गोयल वकील, श्री नरेश कटारिया, श्री नरेश पूरी, श्री बलविन्दर सिंह धालीवाल, श्री अश्वनी कुमार शर्मा और डॉ. नछत्तर पाल शामिल होंगे।

मेज़ पर रखे गए/रखे जाने वाले कागज़ पत्रों सम्बन्धी और पुस्तकालय कमेटी के चेयरमैन डॉ. मुहम्मद-जमील-उर-रहमान होंगे जबकि सदस्यों में श्री अमनदीप सिंह मुसाफिर, श्री अमोलक सिंह, श्री बरिन्दर कुमार गोयल वकील, श्री मनविन्दर सिंह गियासपुरा, श्री हरदीप सिंह मुंडीया, डॉ. विजय सिंगला, श्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया, श्री अवतार सिंह जूनियर और श्रीमती गनीव कौर मजीठिया शामिल होंगे।

इसी तरह कुऐसचनज़ और रैफ़रैंसिज़ कमेटी के चेयरमैन श्री जगदीप कम्बोज़ गोल्डी को लगाया गया है जबकि सदस्यों में श्री अजय गुप्ता, श्री गुरलाल घनौर, श्री रमन अरोड़ा, डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर, श्री कुलवंत सिंह, श्री कुलवंत सिंह बाज़ीगर, श्री अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग और श्री सुखपाल सिंह खैहरा शामिल होंगे।

 

Tags: Kultar Singh Sandhwan , AAP , Aam Aadmi Party , AAP Punjab , Aam Aadmi Party Punjab , Government of Punjab , Punjab Government

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD