Tuesday, 26 September 2023

 

 

खास खबरें दशहरा कमेटी ने किया गणपति विसर्जन यात्रा का स्वागत विजीलैंस द्वारा पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और अन्यों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार का केस दर्ज, तीन मुलजिम गिरफ़्तार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के लिए वेबसाइट और प्रोमो जारी किया वामिका गब्बी ने चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली में अपनी भूमिका के लिए फीबी वालर ब्रिज से प्रेरणा ली राज्य में फ़सलीय विविधता को प्रोत्साहित करने के लिए मशरूम उत्पादकों की समस्याओं को जल्दी दूर करेंगे: चेतन सिंह जौड़ामाजरा ‘मैं अभय सिंह को तुम्हें सौंपता हूं, अभय सिंह के हाथ मजबूत करो और कामयाब बनाओ : चौ. ओम प्रकाश चौटाला सांसद मनीष तिवारी ने किया श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का दौरा “प्रभु भक्ति एवं अपने किरदार को प्राथमिकता देकर मानव जीवन को सुंदर बनाया जा सकता है” - निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज नई फिल्म 'हम तुम्हें चाहते हैं' के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार है जनमेजाया सिंह प्रधानमंत्री ने नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई किश्तवाड़ के वरवान में शानदार वरवान महोत्सव का आयोजन किया गया ई-गवर्नेंस सेवा वितरण में जम्मू-कश्मीर देश में शीर्ष पर है डीडीडी चेयरपर्सन रामबन ने ऊपरी दलवाह गुज्जर गली में ट्यूबवेल पर काम शुरू किया जिला सांबा में दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों के बीच सहायक उपकरण वितरित किए गए घरोह में अंडर-19 लड़को की खेल प्रतियोगिताएं शुरू मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के पूर्वावलोकन कार्यक्रम का शुभारंभ कर उत्सव का ब्रॉशर जारी किया राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल स्कूल की नन्हीं छात्राओं ने आपदा राहत कोष में किया अंशदान गृह मंत्री अनिल विज ने भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब का अंबाला में अपने आवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया सूबेदार छनाख सिंह ने मार्किट कमेटी गहरी मंडी का संभाला पदभार पौष्टिक भोजन ही मनुष्य के जीवन का आधार: ब्रम शंकर जिंपा

 

पंजाब सरकार द्वारा रेत/बजरी को सस्ते भाव पर यकीनी बनाने के लिए 34 माइनिंग कलस्टर जल्द किये जाएंगे लोगों को समर्पित

माइनिंग कलस्टरों पर 5.5 रुपए/क्यू. फुट के हिसाब से उपलब्ध होगी रेत : गुरमीत सिंह मीत हेयर

Gurmeet Singh Meet Hayer, Meet Hayer, AAP, Aam Aadmi Party, Aam Aadmi Party Punjab, AAP Punjab
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 06 Jun 2023

राज्य के लोगों को वाजिब रेटों पर रेत/बजरी उपलब्ध करवाने के मद्देनजऱ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा 34 कमर्शियल माइनिंग साईटों को कार्यशील करने के लिए पूरी तरह तैयार है।आज यहाँ यह जानकारी देते हुये खनन और भू-विज्ञान मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि राज्य में इन नये कमर्शियल माइनिंग कलस्टरों के चालू होने से लोग अपने घरों के नज़दीकी स्थानों से रेत/बजरी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में 100 कमर्शियल कलस्टरों को चालू करने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि पब्लिक माइनिंग साईटों के प्रचलित रेटों की तरह ही कमर्शियल माइनिंग कलस्टरों पर भी 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट के हिसाब से रेत/बजरी उपलब्ध होगा।खनन और भू-विज्ञान मंत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 102 लाख मीट्रिक टन की क्षमता वाले लगभग इन 22 माइनिंग कलस्टरों की कार्य प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और 21 लाख मीट्रिक टन की क्षमता वाले 12 माइनिंग कलस्टरों की नीलामी प्रक्रिया अधीन है। उन्होंने सभी सम्बन्धित डी. एम. ओज़ को सारी प्रक्रिया को जल्द से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री राज्य में मौजूदा पब्लिक माइनिंग साईटों का जायज़ा लेने के लिए मगसीपा में खनन और भू-विज्ञान विभाग की समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे। मौजूदा समय में राज्य में 60 पब्लिक माइनिंग साईटें हैं। मीटिंग में खनन और भू-विज्ञान के सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह, खनन और भू-विज्ञान के विभाग के डायरैक्टर डी. पी. एस. खरबन्दा, चीफ़ इंजीनियरिंग ड्रेनेज- कम- माईनज़ एंड जीओलोजी एन. के. जैन और सभी फील्ड अफ़सर उपस्थित थे।

मीत हेयर ने फील्ड अफसरों को हिदायत की कि पब्लिक माइनिंग साईटों पर निष्पक्ष ढंग से सेवाओं को यकीनी बनाया जाये। उन्होंने कहा कि फील्ड अफ़सर यह यकीनी बनाने कि यदि कोई लेबर गाँव के बाहर से आती है तो स्थानीय मज़दूरों द्वारा उनको रोका न जाये और यदि कोई व्यक्ति/गाहक अपनी लेबर स्वयं अपने साथ ही लेकर आया है तो स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए और साइट पर किसी भी व्यक्ति की तरफ से अपनाए जा रहे ज़ोर-ज़बरदस्ती वाले व्यवहार से सख्ती से निपटा जाना चाहिए।

उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र में पब्लिक माइनिंग साईटों के सम्बन्धित डी. एम. ओज़ द्वारा नियमित निरीक्षण को यकीनी बनाने के लिए भी कहा।आगामी मॉनसून सीजन को ध्यान में रखते हुए, सभी डीऐमओज़ को आम लोगों के लिए रेत की उपलब्धता को यकीनी बनाने के लिए कृषि माइनिंग साईटों को निर्धारित करने के निर्देश दिए।

जि़क्रयोग्य है कि कैबिनेट मंत्री ने फील्ड दफ्तरों की तरफ से नाजायज माइनिंग के विरुद्ध की गई कार्यवाही का भी जायज़ा लिया। सभी डी. एम. ओज़ को ग़ैर-कानूनी माइनिंग के साथ सख्ती से निपटने और डिफाल्टरों के विरुद्ध एफआईआर/चालान करने के निर्देश भी दिए गए।

 

Tags: Gurmeet Singh Meet Hayer , Meet Hayer , AAP , Aam Aadmi Party , Aam Aadmi Party Punjab , AAP Punjab

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD