Thursday, 28 September 2023

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाकर शहीद भगत सिंह के सपने साकार करने का प्रण वर्ल्ड रेबीज-डे- ब्लाक खुईखेड़ा के विभिन्न सेंटरों में लगाया जागरूकता कैम्प एसआईटी के पास पर्याप्त सबूत कि सुखपाल खैरा ड्रग्स तस्करी में शामिल रहे हैं - मलविंदर सिंह कंग आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आईं शिमला की वयोवृद्ध महिलाएं भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने आपदा राहत कोष में दिया योगदान पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट के मार्गदर्शन में सार्वजनिक प्रदर्शन प्रणाली का उद्घाटन किया गया प्रदूषित हवा व वातावरण परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचने के लिए आज से ही सावधान रहने की जरुरत: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यू.ए.ई. के प्रवासी हिमाचलियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया दशहरे उत्सव को मज़ेदार कॉमेडी और हंसी से भरने जा रही है गिप्पी ग्रेवाल स्टारर फिल्म "मौजां ही मौजां" गेहूँ के स्टॉक में हेराफेरी के दोष अधीन विजीलैंस द्वारा डी.एफ.एस.सी, दो इंस्पेक्टर और तीन आढ़तियों के खि़लाफ़ केस दर्ज पंजाब के गाँव नवां पिंड सरदारां ने जीता बैस्ट टूरिज्म विलेज ऑफ इंडिया 2023 अवॉर्ड सिख नेशनल कॉलेज चरण कंवल बंगा में डिग्री वितरण समारोह का आयोजन शहीदों के परिजनों को देश के 140 करोड़ लोग 1-1 रुपया आर्थिक मदद दें : वीरेश शांडिल्य पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसेज़ में जल्द शुरू होगी लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सीमा से सटे गांवों के लोगों के हौंसले को सराहा धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में शराब व माँस की बिक्री पर लगे प्रतिबंधः वीरेश शांडिल्य अप्रैल 2022 से अब तक पी.एस.पी.सी.एल और पी.एस.टी.सी.एल द्वारा 4151 नौकरियाँ प्रदान की गईं- हरभजन सिंह ई.टी.ओ. खरीफ मंडीकरण सीजन 2023-24 के लिए सभी पुख़्ता प्रबंध मुकम्मल: लाल चंद कटारूचक्क शाहपुर विस क्षेत्र में हर घर नल और जल पहुंचेगा: केवल सिंह पठानिया शहीद प्रदीप सिंह की अंतिम अरदास: मुख्य मंत्री की तरफ से कैबिनेट मंत्री जौड़ामाजरा ने श्रद्धा के फूल किए भेंट प्राकृतिक कृषि पद्धति से मज़बूत होगी किसानों की आर्थिकी : शिव प्रताप शुक्ल

 

‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ शुक्रवार को 92वें दिन जिला हिसार के बरवाला व उकलाना विधानसभा क्षेत्रों के बरवाला शहर, खेदड़, बालक एवं पाबड़ा गांवों में पहुंची

सबसे पहले खेदड़ पावल प्लांट के आगे धरने पर बैठे युवाओं से मिले, उनकी बात को गंभीरता से सुना

Abhay Singh Chautala, Indian National Lok Dal, Haryana, INLD
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

हिसार , 02 Jun 2023

इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा के युवा न केवल बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं बल्कि इस गठबंधन सरकार के झूठे सब्जबाग के कारण यह वर्ग पथभ्रष्ट हो चुका है। अभय चौटाला अपनी परिवर्तन पदयात्रा के तहत शुक्रवार को बरवाला व उकलाना विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। 

वे बरवाला शहर, खेदड़, बालक इत्यादि गांवों में अपनी यात्रा लेकर पहुंचे थे। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे युवाओं ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया और यात्रा में कदमताल मिलाते हुए आगे बढ़े। अभय सिंह चौटाला सबसे पहले खेदड़ पावर प्लांट के आगे धरने पर बैठे युवाओं से मिले। युवाओं से जब बातचीत की तो इन युवाओं का दर्द छलक उठा और इन लोगों ने बताया कि वो खेदड़ पावर प्लांट में ठेकेदार के माध्यम से अनुबंध के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। 

ठेकेदार उनका शोषण करते हैं इसलिए उनकी मांग है कि उन्हें ठेकेदारी प्रथा से निजात दिला कर सरकार कौशल रोजगार निगम के तहत नौकरी पर लगाए। युवाओं ने कहा कि भाजपा सरकार उनकी बात को नहीं सुन रही है। युवाओं ने बताया कि भाजपा सरकार ने ठेकेदारी प्रथा खत्म करने का वादा किया था लेकिन आज भी यह चालू है। अभय सिंह चौटाला ने धरने पर बैठे युवाओं से कहा कि यह काम मुख्यमंत्री का है और वो मुख्यमंत्री से इस बारे मे बात करेंगे। 

तभी वहां किसी ने बताया कि यह काम बिजली निगम के एमडी ने करना है तो अभय सिंह ने तुरंत एमडी को फोन लगा कर इन युवाओं का पक्ष रखा। बिजली निगम के एमडी मोहम्मद शाहीन ने भी तुरंत कहा कि यह काम आज ही हो जाऐगा। 

वहां मौजूद सभी ने अभय सिंह चौटाला के काम करने के इस अंदाज की भूरी भूरी प्रशंसा की। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार की इसी दोगली और झूठी नीति के कारण आज हरियाणा का युवा हताश है मगर अब इन लोगों ने ये भी जान लिया है कि असल में उनका हितैषी कौन है। 

उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार के दौरान प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों के साथ साथ रोजगार के साधन भी मुहैया करवाए गए थे मगर आज का युवा काम की तलाश में दर दर ठोकरें खाने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि इनेलो ने युवाओं को आगे लाने के मकसद से निर्णय लिया है कि इस बार चुनाव में 50 फीसदी टिकटें युवाओं को दी जाएगी ताकि एक नए हरियाणा का निर्माण हो सके। 

उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर जहां युवाओं को नौकरी दी जाएगी तो वहीं नौकरी से वंचित रहने वाले युवाओं को 21000 रूपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवा विरोधी ही नहीं बल्कि किसान विरोधी भी है। भाजपा ने किसानों को उजाड़ने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। 

जब से भाजपा सरकार बनी है तब से किसानों पर अत्याचार भयंकर रूप से बढ़े हैं। न तो किसानों की पूरी फसल को एमएसपी पर खरीदी जाती है और जो फसल खरीदी जाती है उसकी पेमैंट समय पर नहीं होती। फसल बीमा के नाम पर भी किसानों को लूटा जा रहा है। 

आज किसान अपनी मांगों को लेकर विभिन्न जिलों में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के साथ हमेशा धोखा किया है। 

ऐसा कई बार हो चुका है कि किसानों की मांगों को मान कर धरना उठवा दिया जाता है लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की जाती। हिसार में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों की मांग है कि 2020 में खराब हुई फसल का मुआवजा जारी हो चुका है लेकिन बांटा नहीं जा रहा। 

2022 में खराब हुई फसलों का क्लेम देने में रिलायंस कंपनी आनाकानी कर रही है। 3 महीने बीत चुके हैं लेकिन क्लेम नहीं दिया जा रहा। सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने की भी मांग किसान कर रहे हैं। 

अभय सिंह चौटाला ने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को किसानों की सारी मांगे तुरंत मान लेनी चाहिए और जल्द से जल्द उन्हें पूरा किया जाए। अभय चौटाला ने कहा कि इस परिवर्तन पदयात्रा के तहत लोगों के मिल रहे अपार समर्थन और सहयोग को देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि अब आने वाला समय इनेलो का ही है। 

भाजपा गठबंधन की सरकार को प्रदेश की जनता सत्ता से उखाड़ फैंकने को आतुर है। इस दौरान अन्य दलों को छोडक़र भारी संख्या में युवा इनेलो पार्टी में शामिल हुए।  

 

Tags: Abhay Singh Chautala , Indian National Lok Dal , Haryana , INLD

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD