दफ़्तर ज़िला योजना कमेटी पटियाला में आज चेयरमैन ज़िला योजना कमेटी जस्सी सोहियें वाला की तरफ से ज़िला विकास और पंचायत अफ़सर अमनदीप कौर और जिले के समूह बी. डी. पी. ओज. के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग दौरान चेयरमैन ने जिले में चल रहे विकास कार्य की समीक्षा की। जिस दौरान ज़िला विकास पंचायत अफ़सर की तरफ से सम्बन्धित विभागों के अफसरों की तरफ से जिले में चल रहे विकास कार्य के बारे चेयरमैन को जानकारी दी गई।
चेयरमैन जस्सी सोहियें वाला की तरफ से मीटिंग में उपस्थित समूह बी. डी. पी. ओ. ज. को हिदायत की गई कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में जिले में चल रहे विकास के कार्य को समय पर और सही तरीके के साथ पूरा करें जिस के साथ आम लोगों को इन विकास कार्य का लाभ मिल सके। इस के इलावा उन्होंने कहां के पटियाला ज़िले में चल रही भलाई स्कीमों को लोगों तक पहुँचाने के लिए प्रचार- प्रसार किया जाये जिससे लोग पंजाब सरकार की तरफ से चलाईं जा रही भलाई स्कीमों का लाभ ले सकें।
मीटिंग दौरान जिले में खेलों को उत्साहित करने के लिए गाँवों में खेल ग्राउंड, पार्क, जिंम और ओर विकास कार्य के लिए प्लान तैयार करन के लिए कहा गया। इस दौरान ज़िला विकास पर पंचायत अफ़सर, समूह ब्लाक विकास पर पंचायत अफ़सर, प्रेम कुमार, खोज अफ़सर, बिकरमजीत सिंह इन्नवैस्टीगेटर और कुलइन्दरजीत सिंह मीटिंग में उपस्थित रहे।