Tuesday, 03 October 2023

 

 

खास खबरें अनछुए पर्यटक स्थलों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा : केवल सिंह पठानिया दिव्यांगजन को हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध : ब्रम शंकर जिंपा राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की शमा सिकंदर ने स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होकर एक मिसाल पेश की सरूप रानी राजकीय महिला महाविद्यालय अमृतसर में स्वच्छ भारत अभियान मनाया केंद्र से मिले सहयोग पर राज्य सरकार द्वारा की जा रही राजनीति ठीक नहीं : जयराम ठाकुर पंजाब के सरकारी अस्पतालों में होंगी प्राईवेट अस्पतालों के समान सहूलतें ब्रम शंकर जिम्पा द्वारा पंजाब की 24 पंचायतों को ‘उत्तम पिंड’ का राज्य स्तरीय अवार्ड मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्म दिवस के अवसर पर श्रद्धा-सुमन भेंट किये मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गांधी जयंती पर नगर निगम शिमला को दिए चार गारबेज कॉम्पेक्टर्स एलपीयू द्वारा शारीरिक शिक्षा और स्पोर्ट्स के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित मुख्य मंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का हो रहा है सर्वांगीण विकास: ब्रम शंकर जिंपा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति के नये दौर की शुरुआत की पंजाब सरकार की पुरज़ोर कोशिशों से विश्व भर के अग्रणी उद्योगपति पंजाब का रुख करने लगे : भगवंत सिंह मान अकादमिक क्षेत्र को प्रो. वर्मा का योगदान कभी नहीं भुलाया जायेगा : भगवंत सिंह मान प्रदेश में शीघ्र ही कमांडो बल स्थापित होगा : सुखविंदर सिंह सुक्खू विधायक नीरज नैय्यर की माता की रस्म क्रिया में हुए शामिल मुख्यमंत्री शिवा प्रोजेक्ट के तहत 1300 करोड़ की राशि की जाएगी व्यय : जगत सिंह नेगी प्रदेश के पहले सबसे बड़े साइकलोथान इवेंट में होशियारपुर वासियों ने दिखाया जोश आम आदमी पार्टी का आरोप - चंडीगढ़ से पंजाब में रोज बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी हो रही है निरंकारी मिशन द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन

 

नगर निगम हाउस की जनरल बैठक में शहर वासियों के हित में पास किए गए अलग-अलग प्रस्ताव: मेयर सुरिंदर कुमार

बैठक में 150 सफाई सेवकों व 30 सीवरमैनों की ठेके पर भर्ती करने का प्रस्ताव हुआ पास

DC Hoshiarpur, Deputy Commissioner Hoshiarpur, Komal Mittal, Hoshiarpur
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

होशियारपुर , 01 Jun 2023

मेयर नगर निगम सुरिंदर कुमार ने बताया कि शहर वासियों को अधिक से अधिक जन सुविधाएं देने के लिए अलग-अलग प्रस्ताव पास करने संबंधी हाउस की जनरल बैठक की गई। बैठक में डिप्टी कमिश्नर-कम-कमिश्नर नगर कोमल मित्तल, सहायक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, समूह पार्षद व नगर निगम के अलग-अलग अधिकारियों ने भाग लिया।

मेयर सुरिंदर कुमार ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पहले चरण में 151 सफाई सेवकों व 40 सीवरमैनों की ठेके पर भर्ती की गई थी, अब दूसरे चरण में 150 सफाई सेवकों व 30 सीवरमैनों की ठेके पर भर्ती करने के कार्य में तेजी लाने के लिए दस्ती तौर पर आवेदन प्राप्त कर जल्द से जल्द यह भर्ती किए जाने वाले प्रस्ताव को पास किया गया व इस कार्य को समयबद्ध तरीके से निपटाने के लिए अधिकारियों को सख्त हिदायत की गई। 

उन्होंने बताया कि लावारिस पशुओं व गौधन की संभाल के लिए नगर निगम की ओर से एकता नगर में जो सरकारी गौशाला चलाई जा रही है, उसके रख रखाव का कार्य श्री गऊ सेवा समिति होशियारपुर की ओर से किया जा रहा है, उसमें 5 फरवरी 2023 से 4 फरवरी 2024 तक 1 वर्ष की वृद्धि की गई है।

मेयर ने बताया कि सीवरेज ब्लाकेज की समस्या को तुरंत दूर करने के लिए 3 हजार लीटर सीवर सक्शन टैंकर की खरीद की जा रही है, जिसकी कीमत 5,75,000 रुपए है। आवारा कुत्तों से निजात पाने के लिए नगर निगम की ओर से अहम प्रयास करते हुए कुत्तों की नसबंदी का विस्तृत प्रोग्राम बनाया गया है और इस अहम कार्य को 2 विभागों नगर निगम व पशुपालन विभाग की ओर से संयुक्त तौर पर किया जाएगा। 

जिसके अंतर्गत जहां कुत्तों का आप्रेशन पशु पालन विभाग की ओर से किया जाएगा, वहीं पशु पालन डिस्पेंसरी में इनको रखने के लिए जगह विभाग की ओर से दी जाएगी। दवाईयों व खाने-पीने का खर्चा व कुत्तों की देखभाल के लिए रखे जाने वाले स्टाफ का खर्चा नगर निगम की ओर से किया जाएगा। 

इसके अलावा 11 लाख रुपए की कीमत की डबल एक्टिंग शॉक आबजोरबर्ग डॉग स्कवैड वैन की खरीद भी की जा रही है ताकि शहर वासियों को आवारा जानवरों से निजात मिल सके। मेयर सुुरिंदर कुमार ने बताया कि एडवरटाइजमेंट टैक्स कलेक्शन के कार्य को पुख्ता करने व जन सुविधा के लिए आनलाइन एडवरटाइजमेंट पोर्टल चलाने के प्रस्ताव को हाउस की बैठक में पास किया गया, जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति टैक्स अदा कर पोर्टल पर अपनी साइटें बुक करवा सकता है। 

उन्होंने बताया कि आम जनता को 100 प्रतिशत वाटर सप्लाई व सीवरेज की सुविधा देने के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों जैसे कि छत्ता बाजार वार्ड नंबर 38 सीवरेज की पाइपें रिपेयर करवाने का निर्णय लिया गया, जिसमें 3.18 लाख रुपए खर्चा आएगा, इसके साथ ही बब्बू होटल वाली गली वार्ड नंबर 2 होशियारपुर की सीवर लाइनों भी बदली जा रही हैं, जिस पर 7.77 लाख रुपए खर्च आएगा। वार्ड नंबर 3 व 36 बहादुरपुर के अंतर्गत आते इलाकों में पुराने समय की सीवर लाइनों को बदलने का फैसला किया गया है, जिसकी कीमत 11.92 लाख रुपए बनती है। 

इसी क्रम में मोहल्ला कीर्ति नगर वार्ड नंबर 20 की सीवर लाइनें भी बदली जा रही हैं, जिस पर 19 लाख रुपए खर्च आएगा।

 

Tags: DC Hoshiarpur , Deputy Commissioner Hoshiarpur , Komal Mittal , Hoshiarpur

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD