Saturday, 02 December 2023

 

 

खास खबरें एड्स पीड़ित बच्चों के लिए बजट में आएगी नई योजना : सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय (01-12-23) हिमाचल ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2023 में जीते दो प्रतिष्ठित पुरस्कार बाहा एस.ए.ई इंडिया 2024 के वर्चुअल राउंड की चितकारा यूनिवर्सिटी में भव्य शुरुआत अंतर्जातीय विवाह के बाद परिवार पर हमला, गृह मंत्री अनिल विज से परिवार ने लगाई गुहार शहीद भगत सिंह नगर में हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त, भाजपा ही जीत दर्ज करेगी - गृह मंत्री अनिल विज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पंजाब पुलिस और पी.एफ.टी.ए.ए. द्वारा करवाए गए अपनी किस्म के पहले सांस्कृतिक समागम गुलदस्ता- 2023 का उद्घाटन जिला सोलन के आपदा प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किए 11.31 करोड़ रुपये स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने राज्य से गैंगस्टरों, समाज विरोधी तत्वों और नशा तस्करों के सफाए के लिए पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता दोहराई पहली बार देश का ऐसा कोई प्रधानमंत्री है, जिसने भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया : अनिल विज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में जन भागीदारी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की प्रतिबद्धता : सोम प्रकाश लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना पंजाब सरकार का लक्ष्य : ब्रम शंकर जिंपा पंजाब ने नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी 43 फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया: अमन अरोड़ा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा फोटो सिनेमा अफ़सर तरुण राजपूत और निबंधकार अतीक-उर-रहमान को सेवानिवृत्ति पर गरिमापूर्ण विदाई राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया पंजाब पुलिस ने सोनू खत्री गैंग द्वारा लक्षित हत्या करने की योजना को किया नाकाम; गैंगस्टर जस्सा हैपोवाल दो पिस्तौलों समेत काबू डॉ. बलजीत कौर ने कम्बोज भाईचारे के प्रतिनिधियों के साथ की मीटिंग कड़ू व चिरायता की खेती में जाइका को मिली पहली कामयाबी मान सरकार पंजाब को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए लगातार ऐतिहासिक फैसले ले रही - आप उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को ’भारत स्काउट्स एंड गाइड्स फ्लैग स्टिकर’ प्रदान किया गया

 

दो करोड़ रिश्वत कांड मामले में चन्नी के बारे में हुए सनसनीख़ेज़ खुलासे, पीडि़त खिलाड़ी आया सामने

मुख्यमंत्री ने चन्नी के भतीजे के नापाक हरकतों का किया पर्दाफाश, प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी जसइंदर सिंह को जनता के सामने किया पेश

Bhagwant Mann, AAP, Aam Aadmi Party, Aam Aadmi Party Punjab, AAP Punjab, Government of Punjab, Punjab Government, Punjab, Chief Minister Of Punjab
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 31 May 2023

नौकरी के बदले पैसे मांगने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों का पर्दाफाश करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज क्रिकेट खिलाडी जसइंदर सिंह को जनता के सामने पेश किया, जिनसे नौकरी देने के बदले रिश्वत की मांग की गयी थी। इस बीच मुख्यमंत्री ने इस मामले से जुडे  तथ्य भी मीडिया के सामने रखे।

यहां पंजाब भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे जशन ने जसइंदर सिंह ने पंजाब लोक सेवा कमिशन (पी.पी.एस.सी) का टैस्ट कलीयर करने में नौकरी देने के लिए उससे 2 करोड की रिश्वत मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी के दफ्तर में उनके कार्यकाल दौरान खुलेआम नौकरियां बेची जाती थी, जिससे इस प्रतिभावान खिलाड़ी का शानदार खेल करियर बर्बाद हो गया। 

भगवंत मान ने कहा कि जसइंदर और उनके पिता ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की मौजूदगी में एक समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के तत्कालीन प्रमुख सचिव हुसन लाल ने उन्हें (पूर्व मुख्यमंत्री को) पूरे मामले की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि चन्नी मामले को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए लाने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन जसइंदर को जशन से मिलने के लिए कहा था। 

भगवंत मान ने कहा कि जसइंदर और उसके पिता चन्नी के भतीजे से मिले तो उसने नौकरी के लिए दो करोड़ रुपये की मांग की।मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने पैसे देने पर असमर्थता जताई तो नौकरी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने एक समारोह के दौरान सार्वजनिक रूप से जसइंदर और उनके पिता को अपशब्द कहे। भगवंत मान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के इसी रवैए के कारण जसइंदर को नौकरी नहीं मिल सकी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जसइंदर को निर्धारित मापदंड के अनुसार नौकरी देगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के गलत कामों से राज्य के युवाओं को बर्बाद करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भगवंत मान ने कहा कि जिसने भी राज्य और उसके युवाओं के खिलाफ घिनौना काम किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा श्री चमकौर साहिब की पावन भूमि पर इस मामले की कोई जानकारी न होने की शपथ लेने पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें कोई भी बयान देने से पहले अपनी अंतरात्मा में झांकने को कहा। उन्होंने कहा कि निस्संदेह पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार के बुरे कामों के कारण पूरे पंजाब औऱ विशेषकर पूरे खेल क्षेत्र को शर्मसार होना पड़ा है। भगवंत मान ने कहा कि जसइंदर, जो पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी है और कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेल चुके है, खेल कोटा के तहत पीपीएससी के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन किया था ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल विभाग द्वारा जसइंदर को बी ग्रेडिंग दी गई थी ने खेल वर्ग की कटऑफ के मुकाबले 198.5 अंक प्राप्त किए जबकि खेल वर्ग में 132.5 अंक थे। उन्होंने कहा कि जसइंदर को जनरल वर्ग में माना गया जबकि उन्होंने खेल कोटा के तहत आवेदन किया था। भगवंत मान ने कहा कि निराश जसइंदर ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की जिनके ओएसडी एमपी सिंह ने उन्हें पूरा मामला पढ़कर सुनाया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैप्टन ने संबंधित अधिकारियों को इस मामले को देखने और मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखने को कहा था ।भगवंत मान ने कहा कि इससे पहले कैप्टन को पद से हटाकर चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। भगवंत मान ने कहा कि चन्नी के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही नौकरी के बदले पैसों का गंदा खेल शुरू हो गया।

मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया कि वह अपने कार्यकाल में किसी भी प्रकार के माफिया को पनपने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जनता और प्रदेश का धन लूटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भगवंत मान ने प्रदेश की जनता को आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को उनके अपराधों के लिए जबावदेह बनाया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि जसइंदर, जो वर्तमान में किंग्स इलेवन क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे है, ने हाल ही में धर्मशाला के दौरे के दौरान उन्हें अपनी सारी दुख भरी कहानी सुनाई, जिसके बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को बेनकाब करने का फैसला किया था। 

उन्होंने कहा कि एक तरफ उनकी सरकार ने राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल की लेकिन दूसरी तरफ चन्नी जैसे लोगों ने खेल को बर्बाद कर दिया है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार ने 'खेडां वतन पंजाब दीया' का आयोजन किया था और उभरते खिलाडिय़ों के लिए नकद पुरस्कार सहित अन्य कदम उठाए गए थे।

 

Tags: Bhagwant Mann , AAP , Aam Aadmi Party , Aam Aadmi Party Punjab , AAP Punjab , Government of Punjab , Punjab Government , Punjab , Chief Minister Of Punjab

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD