Thursday, 21 September 2023

 

 

खास खबरें दिमाग से जुड़े किसी भी लक्षण को नजरअंदाज करना हो सकता है घातक: डा. संदीप शर्मा राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने ‘प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’ पुस्तक का विमोचन किया 'मेरी माटी मेरा देश' के तहत- नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने अमृत कलश यात्रा निकालकर मिट्टी एकत्रित की ऐतिहासिक बैंटनी कैसल आम जनता के लिए खुला उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्कास्ट-जम्मू के 25वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया किश्तवाड़ प्रशासन वरवान महोत्सव-2023 की मेजबानी हेतु तैयार उपायुक्त कठुआ राकेश मन्हास ने ग्रामीण विकास क्षेत्र के कार्यों, योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता ने अक्तूबर तक कचरे का 100 प्रतिषत पृथक्करण करने पर बल दिया जम्मू-कश्मीर निवेश हेतु सूर्योदय क्षेत्र के रूप में उभर रहा है, नए व्यवसाय स्थापित हो रहे हैं : राजीव राय भटनागर रामबन में ईद मिलाद-उन-नबी की तैयारियों पर चर्चा की गई उपायुक्त विशेष महाजन ने खलैनी ब्लॉक का दौरा किया सरकारी गांधी नगर अस्पताल में डॉक्टर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए, उपायुक्त जम्मू ने दिए जांच के आदेश पंजाब में भाजपा को लगा बड़ा झटका, अबोहर से पूर्व भाजपा विधायक अरुण नारंग आप में हुए शामिल जीसीडब्ल्यू एमए रोड पर विज्ञान कार्यक्रम आयोजित, सौरभ भगत ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राज्य स्तरीय सायर मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 5000 रुपए रिश्वत लेने के दोष में ए. एस. आई. गिरफ्तार विभिन्न स्कीमों में अप्रयुक्त फंडों को नये प्रोजैक्ट शुरू करके लोगों की भलाई के लिए ख़र्चा जाये : बलकार सिंह लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा मगनरेगा के अधीन काम करते मुलाजिमों को ईएसआई के दायरे में लाने के हुक्म उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गांदरबल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गांदरबल में विकास गतिविधियों, केंद्रीय और केंद्रशासित प्रदेश योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की प्रशासनिक परिषद ने अनुसंधान केंद्र, अनंतनाग के लिए भूमि हस्तांतरण, दूध प्रसंस्करण केंद्र, बडगाम को मंजूरी दी

 

गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार नहीं लगने के बावजूद उनके आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से पहुंच रहे हजारों फरियादी

दबंगई पर गृह मंत्री अनिल विज सख्त, फरियादी से कहा “बदमाशों का ईलाज अनिल विज करता है”

Anil Vij, Haryana, Bharatiya Janata Party, BJP, BJP Haryana
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 20 May 2023

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज का जनता दरबार बेशक कुछ दिनों से नहीं लग रहा, मगर उनके आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले फरियादियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है और हजारों लोग उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। ऑन-स्पॉट फैसले लेने के लिए प्रसिद्ध गृह मंत्री अनिल विज से न्याय की आस लेकर शनिवार को भी भारी संख्या में फरियादी उनके आवास पर पहुंचे।

श्री विज ने सभी लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पहले वह जनता दरबार लगाते थे, अब मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलों के डीसी व एसपी को जनता दरबार लगाने के लिए कहा है। 

मगर उनके आवास पर जनता की भीड़ बढ़ रही है और अब उनके लिए काफी मुश्किल हो गया है, उनके सारे कार्यक्रम इस कारण प्रभावित तक हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से प्रार्थना करते हुए कहा कि जनता पहले अपने जिलों के डीसी व एसपी के पास जाए, अगर वहां उनकी कोई संतुष्टि न हो तो उनके दरवाजे खुले हुए हैं इसलिए जनता पहले अपने स्तर पर कोशिश करे।

इधर, आज गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए फरियादियों की शिकायतों को सुना और कार्रवाई के दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान कई जिलों के पुलिस अधिकारियों को फोन कर कार्यवाही ने होने पर फटकार भी लगाई।

फरियादी से बोले गृह मंत्री विज “बदमाशों का ईलाज अनिल विज करता है”

अम्बाला छावनी के बंगाली मोहल्ले से आए फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को फरियाद देते हुए कहा कि पड़ोसी ने अपना मकान तुड़वाया और साथ ही उसका भी तोड़ दिया। इस कारण उसे नुक्सान हुआ। उसका आरोप था कि पड़ोसी ने गुंडे भी बुलाए है जो उसे धमका रहे हैं। 

गृह मंत्री विज ने कहा कि “बदमाशों का ईलाज अनिल विज करता है और उन्हें किसी ने डरने की जरूरत नहीं है”। मंत्री विज ने एसपी को मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

कबूतरबाजी के कई मामले सामने आए, एसआईटी को सौंपी जांच

प्रदेश के कैथल, चरखी-दादरी, करनाल एवं अन्य जिलों से कबूतरबाजी के मामले गृह मंत्री अनिल विज के सामने आए जिनमें मंत्री विज ने मामलों को जांच के लिए आईजी अम्बाला रेंज की अध्यक्षता में गठित एसआईटी को जांच हेतु भेजा।

महिला की शिकायत पर महेशनगर एसएचओ को फटकार

अम्बाला निवासी विवाहिता महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए कहा कि ससुराल पक्ष द्वारा उसके खिलाफ गलत केस दर्ज कराया है और महेशनगर थाना में महिला पुलिस अधिकारी ने उसे थप्पड़ भी मारा। इससे खफा हुए मंत्री अनिल विज ने तुरंत एसएचओ महेशनगर को फटकार लगाई और मामले में निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए।

एसपी यमुनानगर से दस दिनों में मांगी रिपोर्ट

रादौर निवासी परिवार ने बेटी के साथ दहेज उत्पीड़न एवं उसकी हत्या के आरोप लगाए। परिवार ने आरोप लगाया कि केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। इस पर मंत्री विज ने एसपी यमुनानगर से मामले में दस दिनों के भीतर केस की रिपोर्ट तलब करने के निर्देश दिए।

छेड़छाड़ का फर्जी केस दर्ज होने की शिकायत, स्टेट क्राइम को जांच

भिवानी से आए परिवार के कई लोगों ने परिवार सदस्यों पर छेड़छाड़ का झूठा मुकद्दमा दर्ज होने की शिकायत की। परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। इस पर अनिल विज ने मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्यूरो को सौंपने के निर्देश दिए।

हत्या मामले में दो साल से केस दर्ज नहीं, मंत्री विज ने स्पष्टीकरण मांगा

सिरसा से आए व्यक्ति ने बेटे की हत्या के दो वर्ष बाद भी हत्या का केस नहीं दर्ज होने की शिकायत दी। गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में एसपी सिरसा को फोन कर फटकार लगाई और अब तक केस दर्ज नहीं होने का कारण जाना। उन्होंने इस मामले की जांच कर रहे आईओ से स्पष्टीकरण मांगा और एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए।

विवाहिता से मारपीट, आईओ बदलने के निर्देश दिए मंत्री अनिल विज ने

फतेहाबाद निवासी परिवार ने विवाहिता से मारपीट के आरोप ससुराल पक्ष पर लगाए। उनका आरोप था कि पुलिस को शिकायत करने के बावजूद भी थाना पुलिस इस मामले में सही कार्रवाई नहीं कर रही है। गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले की जांच कर रहे आईओ को बदलने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उनके समक्ष करनाल से व्यक्ति ने स्वयं पर हमले मामले में कार्रवाई नहीं होने, पंचकूला निवासी व्यक्ति ने खेत से रेत चोरी होने, पेहवा निवासी किसान ने उसके खेत से अन्य द्वारा फसल काटने सहित अन्य कई शिकायतें आई जिनपर मंत्री विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

Tags: Anil Vij , Haryana , Bharatiya Janata Party , BJP , BJP Haryana

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD