Thursday, 25 April 2024

 

 

खास खबरें कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को 50% छूट और किसानों को मिलेगी एमएसपी -अनुमा आचार्य आम आदमी पार्टी का चन्नी पर जवाबी हमला: 1 जून के बाद आप होंगे गिरफ्तार चंडीगढ़ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे: जरनैल सिंह सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब, कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा आया सामने : तरुण चुघ भारतीय मजदूर संघ और पीजीआई ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन का समर्थन पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र

 

मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पटियाला में नया बना बस अड्डा लोगों को समर्पित

यात्रियों के लिए सार्वजनिक यातायात की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मौजूदा बस स्टैंड से इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

 Bhagwant Mann, AAP, Aam Aadmi Party, Aam Aadmi Party Punjab, AAP Punjab, Government of Punjab, Punjab Government, Punjab, Chief Minister Of Punjab, Dr. Balbir Singh, Patiala, Chetan Singh Jauramajra, Chetan Singh Jormajra, Chetan Singh Jouramajra, Laljit Singh Bhullar
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

पटियाला , 16 May 2023

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि जालंधर के वोटरों ने राज्य सरकार की विकास प्रमुख नीतियों के हक में जनादेश देकर रिवायती पार्टियों की नकारात्मक और नफऱती राजनीति के प्रोपगंडा को नकार दिया।यहाँ नया बना बस अड्डा लोगों को समर्पित करने के बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जालंधर संसदीय हलके के वोटरों ने स्कूल ऑफ एमिनेंस, आम आदमी क्लीनिकों, बेमिसाल विकास एवं लोगों के कल्याण के हक में वोटें डाली हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने विकास के नाम पर वोटें माँगी थीं, जबकि विरोधियों ने जाति और धर्म के नाम पर वोटें माँगी। भगवंत मान ने कहा कि जालंधर के लोगों ने राज्य सरकार के हक में बड़ा जनादेश देकर विरोधियों को चुप करवा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जीत ने उनको और ज़्यादा समर्पण और वचनबद्धता से लोगों की सेवा करने की भावना से भर दिया है। 

उन्होंने कहा कि अभी तक नए चुने हुए संसद मैंबर ने कसम भी नहीं उठाई परन्तु हमारी सरकार ने जालंधर के व्यापक विकास के लिए नक्शा पहले ही तैयार कर लिया है। भगवंत मान ने कहा कि वह लोगों के साथ किए वायदों की पूर्ति के लिए कल जालंधर का दौरा करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि इन रिवायती पार्टियों के जि़द्दी नेता पिछले कई दशकों से सत्ता में रहने के कारण अहंकारी हो गए थे। 

उन्होंने कहा कि यह नेता पिछले कई सालों से लोगों को गुमराह कर रहे थे, परन्तु अब लोगों ने उनको सबक सिखाया है। भगवंत मान ने कहा कि इन नेताओं ने राजनीति में हरेक नैतिकता को नकार दिया और अपने निजी स्वार्थों के लिए बहुत ज़्यादा गिर गए।मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की कि ऐसे लोक महत्व वाले समारोह पिछली सरकारों के दौरान काफ़ी मुश्किल से होते थे। 

उन्होंने कहा कि अब नए युग की शुरुआत हुई है और सरकार द्वारा ऐसे प्रोजैक्ट लगातार लोगों को समर्पित किए जा रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में ऐसे प्रोजैक्ट लोगों को समर्पित कर सुविधाएं देने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब फिर से नंबर एक बनने के रास्ते पर है, क्योंकि लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार रोज़ नए प्रोजैक्ट लोगों को समर्पित कर रही है। 

उन्होंने कहा कि यह पहली दफ़ा है कि जब नीतियाँ लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श कर बनाई जा रही हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह काफ़ी गर्व और संतुष्टी वाली बात है कि फाजि़ल्का जि़ले के किसानों ने पहली बार कपास की फ़सल नहरी पानी से बीजी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बचाने के लिए एक और बड़ी पहल करते हुए राज्य सरकार ने पंजाब में धान की बिजाई चरणबद्ध ढंग से करने का फ़ैसला किया है। 

उन्होंने कहा कि धान की बिजाई 10 जून से शुरू होगी और राज्य भर में 10 जून के अलावा 16, 19 और 21 जून को धान की बिजाई की इजाज़त होगी। भगवंत मान ने कहा कि इस काम को प्रभावशाली ढंग से पूरा करने के लिए बिजाई के लिए पंजाब को चार ज़ोनों में बाँटा गया है।अधिक जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विखंडित ढंग से धान की बिजाई होने के कारण सिंचाई की सुविधाओं को सुचारू बनाने में मदद मिलेगी। 

पहले पड़ाव में अंतरराष्ट्रीय सरहद के नज़दीक तार से पार 10 जून से धान की फ़सल लगाई जाएगी, जिसके लिए किसानों को बाकायदा बिजली सप्लाई यकीनी बनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि दूसरे पड़ाव में सात जि़लों, फिऱोज़पुर, फरीदकोट, पठानकोट, श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर और तरन तारन में 16 जून से निर्विघ्न बिजली सप्लाई यकीनी बनाई जायेगी।

भगवंत मान ने कहा कि तीसरे पड़ाव में रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, कपूरथला, लुधियाना, फाजि़ल्का, बठिंडा और अमृतसर समेत सात जि़लों में 19 जून से धान की बिजाई तीसरे दौर में होगी, जबकि बाकी बचते 9 जि़ले पटियाला, जालंधर, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, संगरूर, मालेरकोटला, बरनाला और मानसा में 21 जून से धान की बिजाई होगी।  

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर तीखा हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कैप्टन अपने कार्यकाल के दौरान कभी भी अपने पैतृक शहर में नहीं आए। भगवंत मान ने कहा कि वह कार्यभार संभालने के बाद इस शाही शहर में महाराजा पटियाला के समूचे कार्यकाल में लगाए गए दौरों की अपेक्षा अधिक बार आए हैं। उन्होंने कहा कि इसी बदलाव के लिए लोगों ने विकास-समर्थकीय सरकार को चुना था। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि रिवायती पार्टियाँ उनके साथ इस बात से बैर रखती हैं क्योंकि वह आम परिवार से सम्बन्धित हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह नेता समझते थे कि उनको पंजाब में राज करने का दैवी अधिकार है, इस कारण ही उनको यह बात हज़म नहीं हो रही कि एक आम आदमी पंजाब का कामकाज प्रभावशाली तरीके से चला रहा है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने लंबे समय से लोगों को मूर्ख बनाया परन्तु अब लोग गुमराह करने वाले प्रचार को अच्छी तरह से समझते हैं।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने रिवायती पार्टियों के नकारात्मक प्रचार को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि इन सभी पार्टियों ने राज्य की लोक-समर्थकीय सरकार के विरुद्ध हाथ मिला लिया, परन्तु लोगों ने उनको सबक सिखा दिया है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है और फंडों की कोई कमी नहीं है।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव के फ़ैसले की विश्व भर में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कदम से रोज़ाना की 350 मेगावॉट बिजली बचाने के योग्य हुई है और अपनी तरह के इस अलग कदम के अंतर्गत 50 करोड़ रुपए बचेंगे। भगवंत मान ने यह भी बताया कि इस फ़ैसले से यातायात को सुचारू तरीके से चलाने में मदद मिली है और एक सर्वेक्षण में पता चला कि इससे मोहाली की एक एयरपोर्ट रोड पर रोज़ाना का सात हज़ार लीटर तेल का उपभोग घटा है।  

 मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह केवल राज्य के लोगों प्रति जवाबदेह हैं न कि उन लोगों के जिनके पुरखों ने जलियांवाला बाग़ के कांड के बाद जनरल डायर को सम्मानित किया था। उन्होंने कहा कि जो नेता ड्रग माफिया की सरपरस्ती करते रहे हैं और इस समय अपने गुनाहों के लिए ज़मानत पर हैं, उनको कोई भी सवाल पूछने का नैतिक हक नहीं। 

भगवंत मान ने कहा कि इन तथाकथित कॉन्वेंट स्कूलों के पढ़े-लिखे नेताओं को किसी के साथ बात करने का सलीका भी नहीं है, जिस कारण वह अपने राजनैतिक विरोधियों के विरुद्ध गलत भाषा का प्रयोग करते हैं, जोकि अनुचित और ग़ैर-वाजिब है मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने पंजाब निवासियों को भुला दिया था और राज्य एवं इसके लोगों के विरुद्ध कदम उठाए, जिस कारण इनको लोगों ने बुरी तरह से नकार दिया। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जल्द ही प्राथमिक कल्याण योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुँचाने का कार्य शुरू किया जायेगा, जिससे लोगों को इस का भरपूर लाभ मिल सके। भगवंत मान ने कहा कि उनको राज्य के लोगों के कल्याण के लिए काम करने से कोई नहीं रोक सकता और वह इसी तरह उनके कल्याण के लिए काम करते रहेंगे।  

 मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में उद्योग के लिए विशेष तौर पर हरे रंग का स्टैंप पेपर लागू करने का फ़ैसला अमल में लाया और इस नेक प्रयास से राज्य में और अधिक निवेश आकर्षित होगा, जिससे नौजवानों के लिए रोजग़ार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य के लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने समाज के हर वर्ग के कल्याण को सुनिश्चित बनाने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार का हर फ़ैसला इसी उद्देश्य को समर्पित होगा। 

भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब अन्य राज्य भी पंजाब सरकार के इस उद्योग समर्थकीय पहल को लागू करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल पहले राज्य के लोगों ने उनको इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) का बटन दबाकर सत्ता में लाया था। भगवंत मान ने कहा कि आज एक साल के अंदर वह राज्य के लोगों को नए प्रोजैक्ट समर्पित करने के लिए रोज़ाना के चार-पाँच बटन दबा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब राज्य सरकार के अथक यत्नों के स्वरूप पंजाब, देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बड़ी लोक समर्थकीय पहल के तौर पर राज्य सरकार ने ‘सरकार आपके द्वार’ प्रोग्राम की शुरुआत की है, जिसमें यह कहा गया है कि अधिकारी ख़ासकर डिप्टी कमिश्नर और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अधिक से अधिक अपने क्षेत्रीय दौरे ख़ासकर गाँवों के दौरे करके लोगों की दुख-तकलीफ़ें सुनकर हल करवाएं। 

उन्होंने कहा कि यह समय की मुख्य ज़रूरत है कि लोगों को उनके रोज़ाना के कामकाज को आसानी से करवाने के साथ-साथ उनके लिए बढिय़ा प्रशासन यकीनी बनाया जा सके। भगवंत मान ने कहा कि इससे अधिकारियों को ज़मीनी हकीकतों से अवगत होने के साथ-साथ दफ़्तरों के कामकाज को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रोग्राम के अंतर्गत पहले लुधियाना में मंत्री मंडल की मीटिंग हुई थी और अब कल जालंधर में मंत्री मंडल की मीटिंग होगी। उन्होंने कहा कि इसका मकसद यह यकीनी बनाना है कि सरकारी स्कीमों का लाभ घर-घर तक पहुँच सके। भगवंत मान ने कहा कि सरकार राज्य के विकास और यहाँ के लोगों की खुशहाली को बढ़ावा देने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नया बना बस स्टैंड लिफ़्टों समेत अति-आधुनिक सुविधाओं से लैस है। उन्होंने बताया कि 61 करोड़ रुपए की लागत से बने इस बस स्टैंड में लोगों की सुविधा के लिए 45 काउन्टर हैं और मौजूदा बस स्टैंड को सिटी बस स्टैंड के तौर पर इस्तेमाल किया जायेगा, जहाँ से शहर के अलग-अलग हिस्सों के लिए इलैक्ट्रिकल शटल बस सेवा शुरू की जायेगी।  भगवंत मान ने कहा कि पटियाला बस स्टैंड की तजऱ् पर राज्य भर में ऐसे और बस स्टैंड बनाऐ जाएंगे।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा, लालजीत सिंह भुल्लर और डॉ. बलबीर सिंह समेत अन्य भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक अजीतपाल सिंह कोहली, नीना मित्तल, हरमीत सिंह पठानमाजरा, कुलवंत सिंह बाजीगर, पी.आर.टी.सी. चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना, मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट, मुख्यमंत्री के मीडिया निदेशक बलतेज पन्नू, जिला योजना समिति के चेयरमैन जस्सी सोहियांवाला, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ष पटियाला व नाभा के चेयरमैन मेघ चंद शेरमाजरा व सुरिंदरपाल शर्मा सहित मुख्यमंत्री के सचिव कुमार अमित, पीआरटीसी प्रबंध निदेशक विपुल उज्ज्वल, आई.जी. मुखविंदर सिंह छीना, उपायुक्त साक्षी साहनी, एस.एस.पी. वरुण शर्मा, एऐमडी चरणजोत सिंह वालिया समेत बड़ी संख्या में अन्य हस्तियां मौजूद रहीं। समारोह के अंत में पीआरटीसी चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य कैबिनेट मंत्रियों को सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया।

 

Tags: Bhagwant Mann , AAP , Aam Aadmi Party , Aam Aadmi Party Punjab , AAP Punjab , Government of Punjab , Punjab Government , Punjab , Chief Minister Of Punjab , Dr. Balbir Singh , Patiala , Chetan Singh Jauramajra , Chetan Singh Jormajra , Chetan Singh Jouramajra , Laljit Singh Bhullar

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD