इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को एक पत्र लिख कर कहा कि वे पदयात्रा के दौरान आपके गांव निंदाना हलका महम में गए और गांव के लोगों से मिले। मन में एक सोच थी कि मुख्यमंत्री का गांव होने की वजह से इसमें प्रत्येक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी परंतु जाने के बाद पता लगा कि यहां तो दीये के नीचे अंधेरा है।
गांव के अंदर जाने के लिए कोई भी गली चलने लायक नहीं है जिसकी वजह से उनको बाहर ही लोगों से वार्तालाप करनी पड़ी। महिलाओं से भी मिले जिन्होंने बताया कि गांव में पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है और इसी तरह गांव वासियों के अनुसार स्कूल में अध्यापकों की कमी है, अस्पताल में डॉक्टरों समेत स्टाफ की भी कमी है। इसी तरह यह गांव अन्य सुविधाओं से भी वंचित है।
अगर आप मुख्यमंत्री रहते अपने गांव में भी विकास नहीं करवा सकते तो प्रदेशवासी आपसे प्रदेश में विकास की क्या उम्मीद रख सकते हैं ?