Saturday, 12 October 2024

 

 

खास खबरें 50,000 रुपए रिश्वत लेता एस. एच. ओ. और उसका साथी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में अनाज मंडियों का किया दौरा डॉ अजय गुप्ता ने सड़के बनवाने के विकास कार्य का किया उद्घाटन हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन ने नायब सिंह सैनी के आश्वासन के बाद हड़ताल की समाप्त छोटे अपराधों पर नियंत्रण और नशे का उन्मूलन पंजाब पुलिस की प्रमुख प्राथमिकताएं : गौरव यादव अनमोल गगन मान ने खरड़ में 8 करोड़ रुपये मूल्य की सड़क परियोजना का शुभारंभ किया पीईसी का 76वां वार्षिक एथलेटिक मीट 2024 का अंतिम दिन रोमांचक प्रदर्शन के साथ हुआ संपन्न ऑनलाइन उपलब्ध होंगे विवाह, जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र : सुखविंद्र सिंह सुक्खू डीजीपी गौरव यादव ने संगरूर में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सहित पुलिस बुनियादी ढांचे से संबंधित प्रमुख परियोजनाओं का किया उद्घाटन राजेश धर्माणी ने कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी.के शिवकुमार से भेंट की राजेश धर्माणी ने कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी.के शिवकुमार से भेंट की गुरजीत सिंह औजला ने एनजीटी के समक्ष उठाया भगतां वाला डंप और तुंग ढाब ड्रेन का मुद्दा ब्रम शंकर जिंपा की मौजूदगी में सिविल व पुलिस प्रशासन ने की श्री राम लीला कमेटी के साथ बैठक आईजीएमसी के नॉन फंक्शनल ट्रामा सेंटर से ढाई करोड़ की चपत : जयराम ठाकुर ब्रम शंकर जिंपा ने प्रह्लाद नगर में हुए पटाखों के विस्फोट होने से हुए हादसे पर प्रकट किया दुख लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारत के शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में शामिल हुई सैनी सभा की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी : हरदीप सिंह मुंडिया "देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा जी का देहांत एक बहुत बड़ी हानि है" - अनिल विज राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरपर्सन की भर्ती के लिए आवेदन की मांग : डॉ. बलजीत कौर पंजाब पुलिस ने अमृतसर में एक और अंतर-सीमा नारकोटिक नेटवर्क का पर्दाफाश किया के.ए.पी. सिन्हा ने पंजाब के 43वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला

 

रेडक्रॉस का सेवाभाव सबके लिए अनुकरणीय : केवल सिंह पठानिया

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा ने लपियाणा में लगाया निशुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर, 600 लोगों ने उठाया सुविधा का लाभ

Kewal Singh Pathania, Himachal Pradesh, Himachal, Congress, Indian National Congress, Himachal Congress, Shimla, District Red Cross Society, World Red Cross Day
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

शाहपुर (धर्मशाला) , 08 May 2023

विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लपियाणा में एकदिवसीय निशुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। लपियाणा के वन विश्राम गृह में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने किया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल इस मौके विशेष रूप से उपस्थित रहे।जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कांगड़ा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में करीब 600 लाभार्थियों ने विभिन्न सुविधाओं का लाभ लिया।

पीड़ित मानवता की सेवा व सहायता की प्रतीक है रेडक्रॉस

इस अवसर पर शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने सभी को विश्व रेडक्रॉस दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रेडक्रॉस का सेवाभाव सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस पूरे विश्व में पीडि़त मानवता की सेवा व सहायता की प्रतीक है।उन्होंने रेडक्रॉस के अधिक से अधिक नए सदस्य बनाने एवं ज़मीनी स्तर पर लोगों को सोसायटी की गतिविधियों से जोड़ने की दिशा में भी प्रभावी प्रयास करने का आग्रह किया।

श्री पठानिया ने कहा कि लपियाणा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। आने वाले समय में यहां एम्बुलेंस 108 की सेवा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा यहां सब सेन्टर तथा आंगनबाड़ी भवनों की हालत को भी सुधारा जाएगा ।इससे पहले विधायक ने पीएचसी लपियाणा में 5.50 लाख रुपये से स्थापित डेंटल चेयर एवं एक्सरे सुविधा का लोकार्पण किया ।

रेडक्रॉस के लिए दिल खोलकर करें दान - जिलाधीश

इस मौके जिलाधीश एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने लोगों से रेडक्रॉस गतिविधियों के लिए दिल खोलकर दान देने की अपील की । उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने विभिन्न जरूरत मन्द लोगों की आर्थिक सहायता है। ऐसे शिविरों में सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके। जिला में हर उपमंडल में रेडक्रॉस सोसायटी खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

जिला के 50 स्कूलों के लगभग एक हजार बच्चों को रेडक्रॉस से जोड़ा गया है।एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर ने मुख्यातिथि तथा अन्य मेहमानों और जनता का स्वागत करते हुए जिला रेडक्रास सोसायटी कांगड़ा की विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी दी ।डॉ वन्दना भारद्वाज ने नशामुक्त हिमाचल बनाने को लेकर अपने व्याख्यान से लोगों को जागरूक किया। 

वहीं, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग धर्मशाला के कलाकारों तथा सीडीपीओ रैत की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गीत संगीत के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाया। रावमापा हारचक्कियां के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस अवसर पर  औषधीय पादप बोर्ड की टीम ने औषधीय खेती के बारे में भी लोगों को जागरूक किया ।

शिविर में मिलीं ये सुविधाएं

इस शिविर में रक्तदान, चिकित्सा जांच, आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा जांच, महिला रोग जांच, दिव्यांग शिविर, दिव्यांगजनों के सहायतार्थ सहायक उपकरणों का वितरण तथा निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गईं। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा के सहयोग से मेडिकल दिव्यांगता जांच कैंप का आयोजन भी किया गया। पंजीकृत दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए गए। 

शिविर में लोगों की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य, आयुष, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आरसेटी, उद्योग इत्यादि  विभागों ने अपने विभाग से सम्बंधित तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने अपनी-अपनी गतिविधियों के स्टॉल लगाए।इस दौरान शिविर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 230 और आयुष विभाग द्वारा 160 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। 

इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। मेडिकल दिव्यांगता बोर्ड ने 83 लोगों की जांच की। इसके अलावा 50 लाभार्थियों को स्वच्छता किट, 15 को कंबल, 15 को मच्छरदानी, 15 को रसोई बर्तन सेट, 19 लोगों को दिव्यांगता सहायक उपकरण इनमें 6 को व्हील चेयर, 2 को श्रवण यंत्र, 2 वॉकिंग स्टिक तथा 1-1 सीपी  चेयर व रोलेटर एवं अन्य सहायक उपकरण भेंट किए गए।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर एडीसी सौरभ जस्सल, एसडीएम शाहपुर करतार चंद,सीएमओ डॉ सुशील शर्मा, साईंटिफिक ऑफिसर सुनन्दा पठानिया, जिप सदस्य नीना ठाकुर, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी शर्मा, डीपीओ अशोक शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी नरेन्द्र जरयाल, बीडीओ रैत कंवर सिंह, नायब तहसीलदार हारचक्कियां डीसी राणा, अधिशासी अभियन्ता जल शक्ति अमित डोगरा, जिला आयुष अधिकारी डॉ रश्मि अग्निहोत्री, बीएमओ शाहपुर डॉ विक्रम  कटोच, डॉ अनीष भाटिया, इकबाल, डॉ सचिन, डॉ प्रियंका , वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य डीडी शर्मा,प्रदीप बलौरिया, सोशल मीडिया प्रभारी विनय, विभिन्न पंचायतों के प्रधान,उपप्रधान, बीडीसी सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा चंगर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

 

Tags: Kewal Singh Pathania , Himachal Pradesh , Himachal , Congress , Indian National Congress , Himachal Congress , Shimla , District Red Cross Society , World Red Cross Day

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD