सीजीसी लांडरां के चंडीगढ़ काॅलेज आॅफ फार्मेसी (सीसीपी) ने एसोसिएशन आॅफ फार्मास्यूटिकल टीचर्स आॅफ इंडिया (एपीटीआई) के सहयोग से ‘इंडस्ट्री ड्रिवेन फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च - करंट टेªड्स एंड प्राॅस्पेक्ट्स 2023‘ पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
इस सम्मेलन के अवसर पर आयोजित प्रमुख गतिविधियों में भारत और विदेश के उद्योग विशेषज्ञों के लिए व्याख्यान सत्र शामिल थे। सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों ने पेपर, मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतियों के माध्यम से सम्मेलन के विषय पर अपने विचार साझा किए।
इस दौरान 150 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। इस काॅन्फरेंस का प्रमुख उद्देश्य उद्देश्य फार्मास्युटिकल रिसर्च के क्षेत्र में हुई नवीनतम प्रगति के साथ-साथ फार्मा उद्योग में प्रचलित मौजूदा रुझानों पर चर्चा करना था। सम्मेलन ने फार्मेसी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के भविष्य के प्रभाव के बारे में एक अंतर्दृष्टि प्रदान की जो छात्रों को नवीनतम उद्योग आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षित करने में मदद करेगी जिससे उनकी भविष्य की संभावनाएं उज्जवल होंगी और उनके लिए कैरियर के अनेक अवसर खुलेंगे।
इस कार्यक्रम के पहले दिन शोभा बढ़ाने वाले गणमान्य व्यक्तियों में शामिल हुए डाॅ पी.एल. शर्मा, प्रोफेसर एमेरिट्स, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़। गेस्ट आॅफ ओनर के रुप में डाॅ दूलाल पांडा, डायरेक्टर, एनआईपीईआर, मोहाली, डाॅ. पी.एन. रिषिकेशा, कैंपस डायरेक्टर, सीजीसी लांडरां, डाॅ गुलशन कुमार बंसल, प्रेजीडेंट, एपीटीआई पंजाब, डाॅ सुरेश, सेक्रेटरी, एपटीआई पंजाबी तथा अन्य।
इस काॅन्फरेंस में अपने विचार व्यक्त करने वाले विशेषज्ञ में शामिल हुए डाॅ तामस सोहजदा, कार्बोहाइड, हंगरी, डाॅ नरेंन्द्र वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर, ग्लोबल एक्सटर्नल, लंडन, यूके, डाॅ नीरज फुलोरिया, प्रोफेसर, एआईएमएसटी, मलेशिया, श्री कपिल धीमान, अस्सिटेंट ड्रग कंट्रोलर, हिमाचल प्रदेश, श्री राजेश भला, क्वालिटी हेड मैनेजर, सन फार्मा, डाॅ प्रहलाद सिंह मान, क्वालिटी कम्पलाईंस डायरेक्टर, रेकिट बैनिकसर, डाॅ आर के सिंह, वाईस प्रेसीडेंट, मोरेपन लैबोटरीज़ लीमिटेड, डाॅ अनिल कुमार शर्मा, वाईस प्रेसीडेंट एमिल फार्मास्युटिकल्स, डाॅ योगेश्वर बचाव और विपुल गुप्ता, हेड रेगुलेटरी अफेयर्स, रोशे फार्मास्युटीकल्स।
काॅन्फरेंस का समापन ओरल और पोस्टर प्रस्तुतियों के विजेताओं के सम्मान समारोह के साथ हुआ जिसके उपरांत डाॅ सौरभ शर्मा, डायरेक्टर प्रिंसिपल, सीसीपी, सीजीसी लांडरां ने धन्यवाद ज्ञापन किया। पोस्टर प्रस्तुति के तीन टाॅप विनर्स रहे करिश्मा ठाकुर, यूआईपीएस, पंजाब यूनिवर्सिटी, हर्षप्रीत सिंह, सीसीपी, सीजीसी लांडरां और जीजीएससीपी, यमुनानगर से वंश ।
ओरल प्रस्तुति के विजेता इस प्रकार है वाईबी चैहान काॅलेज आॅफ फार्मेसी, औरांगाबाद से प्रीति, एआईएमएसटी यूनिवर्सिटी, मलेशिया से शालिनी और योघिनी।