खाद्य सिविल सप्लाई व उपभोक्ता मामले, वन व वन्य जीव मंत्री पंजाब लाल चंद कटारुचक्क ने कहा कि लोगों को स्वच्छ वातावरण देने के लिए पंजाब सरकार प्रयासरत है, जिसके चलते वन विभाग अलग-अलग प्रोजैक्टों के माध्यम से लोगों को प्रकृति के नजदीक ला रहा है। वे आज होशियारपुर में डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रोढ़ी व कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा की मौजूदगी में 71 लाख रुपए की लागत के साथ भंगी चोअ के साथ बनाए गए ईको पार्क ग्रीन बैल्ट व बसी पुरानी के वन चेतना पार्क में नेचर इंटरप्रिटेशन सैंटर का उद्घाटन करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उनके साथ विधायक शाम चौरासी डा. रवजोत सिंह, विधायक उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा गिल, विधायक दसूहा कर्मवीर सिंह घुम्मण, आम आदमी पार्टी की जिला प्रधान व जिला योजना कमेटी की चेयपर्सन कर्मजीत कौर, मेयर सुरिंदर कुमार, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख, दि होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा बॉबी, सी.सी.एफ हिल्स बसंता राज कुमार, सी.एफ नार्थ डा. संजीव कुमार तिवारी व डी.एफ.ओ. अमनीत सिंह भी मौजूद थे।
वन मंत्री ने कहा कि भंगी चोअ के साथ करीब 46 लाख रुपए की लागत से बनाई गई ईको पार्क ग्रीन बैल्ट विभाग का एक विलक्षण संकल्प है, जिसमें भंगी चोअ के साथ सारे कूड़े को साफ किया गया व होशियारपुर के लोगों को प्रकृति के नजदीक लाने के लिए व सुंदरता का आनंद लेने के लिए एक पैदल मार्ग बनाया गया है। होशियारपुर की सुंदरता को दर्शाने के लिए इस पार्क में जहां जिम के सामान के साथ-साथ रोशनी का विशेष प्रबंध किया गया है वहीं एक बस शैल्टर की भी मुरम्मत करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि पैदल मार्ग के साथ फूलों व सजावटी पौधों की सुरक्षा के लिए कंटीली तार भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि ईको पार्क प्रकृति के प्रति होशियारपुर के लोगों में स्नेह पैदा करने में सहायक साबित होगा।25 लाख रुपए की लागत से वन चेतना पार्क बसी पुरानी में नेचर इंटरप्रिटेशन सैंटर का उद्घाटन करते हुए वन मंत्री ने कहा कि यह प्रोजैक्ट पूरे पंजाब में अपनी तरह का अनूठा प्रोजैक्ट है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से होशियारपुर शहर के युवाओं के मन में जंगल व जंगली जीवों के प्रति जागरुकता पैदा होगी। उन्होंने बताया कि इस सैंटर में आम लोगों को जागरुक करने के लिए प्रकृति से संबंधित डाक्यूमेंट्री दिखाने के लिए प्रोजैक्टर स्क्रीन भी लगाई गई है। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए लाल चंद कटारुचक्क ने कहा कि मात्र एक साल में ही मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने जन हित में कई ऐतिहासिल फैसले लिए है।
उन्होंने कहा कि मात्र एक साल में पंजाब सरकार ने पंजाब के लोगों को 600 यूनिट फ्री बिजली के वादे को पूरा किया, 27 हजार नई नौकरियां दी, कच्चे मुलाजिम पक्के किए जा रहे हैं और अभी तक 9 टोल प्लाजा बंद करवाए जा चुके हैं, जिससे सीधा-सीधा आम जनता को लाभ मिला है। इस दौरान वन मंत्री ने वन चेतना पार्क बसी पुरानी में रिलायंस इंडस्ट्री की ओर से भेंट की गई गोल्फ कार्ट का भी लोकार्पण किया और सभी गणमान्यों के साथ उसकी सवारी कर वन चेतना पार्क का जायजा लिया।
इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, एस.पी (मुख्यालय) मंजीत कौर, सहायक कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवारी, आम आदमी पार्टी के लोकसभा इंचार्ज हरविंदर सिंह बख्शी, मोहन लाल चित्तों, सतवंत सिंह सियाण के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।