कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने आज श्री सनातन धर्म सभा होशियारपुर की ओर से श्री रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा में भाग लेते हुए प्रभु श्री राम के चरणों में शीश नवाया।इस दौरान शोभा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर समाजसेवी संस्थाओं तथा धार्मिक संगठनों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया और प्रसाद वितरित किए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन मानव जाति के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव हम सभी को एक नई प्रेरणा देता है। प्रभु श्रीराम का संपूर्ण जीवन हम सभी को उच्च आदर्शों व मर्यादाओं का पालन करने के लिए प्रेरित करता है। इस मौके पर महंत रमिंदर दास, मेयर सुरिंदर कुमार, श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान कमलेश शर्मा, मंत्री बिंदुसार शुक्ला के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।