पंजाब के रक्षा सेवा कल्याण और सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री श्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि पंजाब सरकार पूर्व सैनिकों के कल्याण और विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उनकी मुश्किलों के हल के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।आज स्थानीय सैनिक भवन में पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए एक प्रभावशाली समारोह को संबोधित करते हुए श्री जौड़ामाजरा ने कहा कि सैनिकों द्वारा सरहदों की की जा रही रक्षा के कारण ही हम चैन की नींद सोते हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों ने देश की सरहदों की रक्षा के लिए अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय दिया है और देश की सरहदों की रक्षा के लिए अनेकों सैनिकों ने अपनी जान कुर्बान की है। उन्होंने कहा कि वह सैनिकों के महान बलिदानों को सजदा करते हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सैनिकों को दरपेश समस्याओं के हल के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर श्री जौड़ामाजरा ने रक्षा कल्याण के सम्बन्ध में एस.ए.एस. नगर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और रोपड़ के 74 लाभार्थियों को 17,03,350 नकद अनुदान राशि की बाँट की। उन्होंने बताया कि पंजाब के कुल 814 लाभार्थियों को इस योजना के अधीन 1.82 करोड़ रुपए की अनुदान राशि बाँटी जा रही है। श्री जौड़ामाजरा ने अपाहिज पूर्व सैनिकों से उनके आश्रितों को माली सहायता के चैक बाँटे।
इस दौरान उन्होंने पंजाब राज्य के समूह पूर्व सैनिकों को यह विश्वास दिलाया कि पंजाब सरकार उनके कल्याण और विकास के लिए हमेशा तत्पर है और कल्याण योजनाओं के अधीन उनको एवं उनके आश्रितों को विभिन्न लाभ देने के लिए वचनबद्ध है। जिसके चलते शहीदों के परिवारों को मिलने वाली एक्स ग्रेशिया राशि 1 करोड़ रुपए कर दी गई है और हाल ही में शहीदों के 12 परिवारों को नौकरी देने की प्रक्रिया भी मुकम्मल कर ली है। उनको नियुक्ति पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे।
इसी दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में श्री जौड़ामाजरा ने कहा कि पंजाब सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि न ही किसी असामाजिक तत्व को बख़्शा जाएगा और न ही किसी व्यक्ति को नाजायज़ परेशान किया जाएगा। फसलों के नुकसान के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि सरकार ने गिरदावरी का हुक्म दे दिए हैं और मुख्यमंत्री ने ख़ुद अलग-अलग इलाकों का दौरा कर नुकसान की जानकारी हासिल की है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार किसानों के हितों की पहरेदार है और वह हर समय किसानों के साथ खड़ी है।