आज शहर के प्रतिष्ठित लोधी क्लब के महासचिव नितिन महाजन व उनके सहयोगी ध्रुव अग्रवाल और सुबोध बातिश ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एस. सुखविंदर सिंह बिंद्रा ने पूर्व चेयरमैन युवा विकास एवं खेल विभाग (पंजाब सरकार) से मुलाकात की। इस मौके पर बिंद्रा ने क्लब को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए लोधी क्लब के महासचिव नितिन महाजन की पीठ थपथपाई।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भी नितिन महाजन बड़ी बढ़त के साथ जीतेंगे।बिंद्रा ने कहा कि मोदी सरकार लोगों के हित में बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा की सरकार बनने पर लुधियाना शहर में सबसे ज्यादा विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को धन्यवाद दिया।