कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार सदन के बाहर यह आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जाता और जब वो बोलना चाहते हैं तो उनका माइक तक बंद कर दिया जाता है। मंगलवार को लोक सभा में इसे लेकर राहुल गांधी और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के बीच बहस भी हुई और राहुल गांधी ने इस बार लोक सभा के अंदर अपने आरोपों को फिर से दोहराया।
दरअसल, मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भाषण देने के बाद जैसे ही राहुल गांधी अपनी सीट पर बैठे और डीएमके सांसद कनिमोई बोलने के लिए खड़ी हुई, इस बीच सांसदों को नसीहत देते हुए ओम बिरला ने कहा कि कोई अपनी यात्रा पर बोल रहे हैं तो कोई किसी अन्य मुद्दे पर जबकि सांसदों को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलना चाहिए।
राहुल गांधी ने तुंरत खड़े होकर इसका जवाब दिया। इसके बाद ओम बिरला ने कहा कि बोलने का मौका देने के बावजूद भी सदन के बाहर जाकर आरोप नहीं लगाना चाहिए कि सदन में बोलने का मौका नहीं दिया जाता और माइक बंद कर दिया जाता है। स्पीकर की नसीहत पर तुरंत पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने सदन के अंदर अपने आरोप को दोहराते हुए कहा कि रियलटी तो यही है कि आप माइक बंद कर देते हैं।