Saturday, 12 October 2024

 

 

खास खबरें 50,000 रुपए रिश्वत लेता एस. एच. ओ. और उसका साथी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में अनाज मंडियों का किया दौरा डॉ अजय गुप्ता ने सड़के बनवाने के विकास कार्य का किया उद्घाटन हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन ने नायब सिंह सैनी के आश्वासन के बाद हड़ताल की समाप्त छोटे अपराधों पर नियंत्रण और नशे का उन्मूलन पंजाब पुलिस की प्रमुख प्राथमिकताएं : गौरव यादव अनमोल गगन मान ने खरड़ में 8 करोड़ रुपये मूल्य की सड़क परियोजना का शुभारंभ किया पीईसी का 76वां वार्षिक एथलेटिक मीट 2024 का अंतिम दिन रोमांचक प्रदर्शन के साथ हुआ संपन्न ऑनलाइन उपलब्ध होंगे विवाह, जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र : सुखविंद्र सिंह सुक्खू डीजीपी गौरव यादव ने संगरूर में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सहित पुलिस बुनियादी ढांचे से संबंधित प्रमुख परियोजनाओं का किया उद्घाटन राजेश धर्माणी ने कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी.के शिवकुमार से भेंट की राजेश धर्माणी ने कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी.के शिवकुमार से भेंट की गुरजीत सिंह औजला ने एनजीटी के समक्ष उठाया भगतां वाला डंप और तुंग ढाब ड्रेन का मुद्दा ब्रम शंकर जिंपा की मौजूदगी में सिविल व पुलिस प्रशासन ने की श्री राम लीला कमेटी के साथ बैठक आईजीएमसी के नॉन फंक्शनल ट्रामा सेंटर से ढाई करोड़ की चपत : जयराम ठाकुर ब्रम शंकर जिंपा ने प्रह्लाद नगर में हुए पटाखों के विस्फोट होने से हुए हादसे पर प्रकट किया दुख लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारत के शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में शामिल हुई सैनी सभा की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी : हरदीप सिंह मुंडिया "देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा जी का देहांत एक बहुत बड़ी हानि है" - अनिल विज राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरपर्सन की भर्ती के लिए आवेदन की मांग : डॉ. बलजीत कौर पंजाब पुलिस ने अमृतसर में एक और अंतर-सीमा नारकोटिक नेटवर्क का पर्दाफाश किया के.ए.पी. सिन्हा ने पंजाब के 43वें मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला

 

ब्रम शंकर जिम्पा द्वारा पंजाब के सरहदी जिलों का पानी संशोधित करने के लिए केंद्र से फंडों की माँग

भोपाल में राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस ’वाटर विजन 2047’ में की शिरकत

Bram Shanker Jimpa, AAP, Aam Aadmi Party, Aam Aadmi Party Punjab, AAP Punjab, Government of Punjab, Punjab Government, Bhopal
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

भोपाल , 07 Jan 2023

पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंदर शेखावत से माँग की है कि पंजाब के सरहदी जिलों में पानी की क्वालिटी के सुधार के लिए केंद्र सरकार पंजाब को सहयोग करे और केंद्रीय फंडों में से एक बड़ा हिस्सा इन इलाकों के पानी संशोधित करने के लिए जारी करे। जिम्पा ने यह माँग भोपाल में राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस ’वाटर विजन 2047’ में अपने संबोधन के दौरान की जहाँ गजेंदर शेखावत सहित अलग-अलग राज्यों के मंत्री उपस्थित थे।

भोपाल में हुई यह अपनी तरह की ऐसी पहली कान्फ़्रेंस थी जिसमें कई राज्यों के मंत्रियों, माहिरों और उच्च अधिकारियों ने हिस्सा लिया और पानी के योग्य प्रयोग और इसके अन्य अलग-अलग पहलूओं पर विचार-चर्चा की। अपने संबोधन के दौरान जिम्पा ने कहा कि पीने वाले पानी की बेहतर क्वालिटी के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बहुत गंभीर है और इस और योग्य यत्न कर रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार बनने के बाद पीने वाले साफ़ पानी पर सरकार ने ख़ास ध्यान दिया है। लोगों को बुनियादी सहूलतें देने के लिए भगवंत मान की पंजाब के लोगों प्रति चिंता का ज़िक्र करते हुये उन्होंने कहा कि जब भगवंत मान राजनीति में आए भी नहीं थी वह तब भी उन इलाकों का दौरा करके लोगों की समस्याएँ उठाते थे जहाँ-जहाँ पीने वाले शुद्ध पानी के साथ लोग जूझ रहे थे।

जिम्पा ने कहा कि जैसे ही पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार बनी तो उन्होंने अपने मंत्रियों और विधायकों की ड्यूटी लगाई कि ऐसे इलाकों का दौरा करके लोगों तक शुद्ध पीने वाले पानी की सप्लाई यकीनी बनाई जाये जहाँ ज़मीनी पानी शुद्ध और पीने योग्य नहीं है। ऐसे सभी इलाकों के बंद पड़े आर. ओ. दोबारा चलवाए गए जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्या से न जूझना पड़े।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की कोशिशों स्वरूप ही पंजाब के 34.26 लाख ग्रामीण घरों में से 34. 24 लाख घरों में पाईपों के द्वारा पीने योग्य पानी पहुँचा दिया गया है और यह दर 99.94 प्रतिशत बनती है।पंजाब के सरहदी इलाकों में पानी की क्वालिटी का ज़िक्र करते हुये जिम्पा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सरहद के साथ लगते फ़िरोज़पुर, फाजिल्का, गुरदासपुर और अन्य भी कई ज़िले जैसे बठिंडा के कई इलाकों का ज़मीनी पानी पीने योग्य नहीं है। 

पानी में हैवी मेटल और युरेनियम जैसे तत्व पाये जा रहे हैं जिस कारण बहुत से लोग कैंसर से जूझ रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चों के बाल सफेद हो रहे हैं और अन्य भी कई बीमारियाँ हैं। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में मान सरकार बहुत सारा काम कर रही है और पानी संशोधित करने के लिए पंजाब में स्थापित लैबोटरियां और अन्य साधनों के द्वारा बड़े स्तर पर कोशिशें की जा रही हैं परन्तु अभी और भी यत्नों की ज़रूरत है।

सैमीनार के विषय ’वाटर विज़न 2047’ संबंधी बोलते हुये जिम्पा ने कहा कि अगले 25 सालों के लिए पानी सम्बन्धी एक नक्शा तैयार करना और भविष्य के लिए सोचना बहुत ज़रूरी और अहम विषय है। उन्होंने कहा कि कुदरत की सबसे अहम नियामत पानी के बारे इस तरह की पहलकदमी राष्ट्रीय स्तर पर पहले कभी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पानी की अहमीयत को समझते हुए लोगों को भी इसके प्रयोग के बारे गंभीर होना पड़ेगा। 

उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से इस सैमीनार के लिए की पहलकदमी का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार पंजाब की माँगों के लिए भी सहयोग करेगी।इस दौरान पंजाब की जल सप्लाई स्कीमों संबंधी एक पेशकारी भी दी गई जिसमें दिखाया गया कि पंजाब राज्य देश के उन अग्रणी राज्यों में शामिल है जहाँ नहरी/नदी पानियों को संशोधित करके लोगों के पीने के लिए घर-घर पहुँचाया जा रहा है।

इस मौके पर पंजाब की सीनियर आई. ए. एस. अधिकारी विनी महाजन भी उपस्थित थे, जो केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय में सचिव हैं। पंजाब प्रतिनिधिमंडल में जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग के प्रमुख सचिव डी. के. तिवारी, मुख्य इंजीनियर जेजे गोयल और निगरान इंजीनियर रजेश दुबे भी शामिल थे।

 

Tags: Bram Shanker Jimpa , AAP , Aam Aadmi Party , Aam Aadmi Party Punjab , AAP Punjab , Government of Punjab , Punjab Government , Bhopal

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD