Sunday, 26 March 2023

 

 

खास खबरें रेत की 50 और सार्वजनिक खदानें जल्द शुरू होंगी : मीत हेयर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बल्लाँ में गुरू रविदास वाणी अध्ययन केंद्र का नींव पत्थर रखा सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संजौली महाविद्यालय में अधोसंरचना निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए प्रदान करने की घोषणा की ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ शनिवार को 28वां दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्मदिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी बधाई सरकार ने सभी सुझाव सुने, अब एक्शन से लाएगी परिणाम : बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी नंबरदार यूनियन द्वारा माँगों सम्बन्धी विधान सभा स्पीकर के साथ बैठक मंडी बोर्ड के चेयरमैन द्वारा आढतियों के साथ मीटिंग पहला वनडे: हेनरी शिप्ले का पंजा, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 198 रन से रौंदा भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा : नरेंद्र मोदी डब्लूपीएल 2023: इसी वोंग ने अपनी हैट्रिक पर कहा: मैं अपनी लय को ढूंढने और योजना को निष्पादित करने की कोशिश कर रही थी मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है: श्रद्धा कपूर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने नितिन गडकरी से कटक-संबलपुर एनएच को जल्द पूरा करने का किया आग्रह पीएम नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन इराक में हवाई हमले में आईएस के तीन आतंकी मारे गए जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक साल के अंत तक खुल जाएगा : अश्विनी वैष्णव सदस्यता जाने से फर्क नहीं पड़ता, अपना काम करता रहूंगा : राहुल गांधी यूरो 2024 क्वालीफायर्स : फ्ऱांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता तीन महीने में ट्विटर की पेड ब्लू सर्विस ने सिर्फ 11 मिलियन डॉलर की कमाई की पहला टी 20: अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत गर्भावस्था के दौरान कोविड, नवजात लड़के में पैदा कर सकता है मस्तिष्क विकार : रिपोर्ट

 

निरंकारी संत समागम में दिया एकत्व का पावन संदेश

Nirankari, Satguru Mata Sudiksha ji Maharaj, Sant Nirankari charitable Foundation, Sant Nirankari Mission

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

अजमेर , 16 Dec 2022

निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के विश्व कल्याण यात्रा के तहत उनकी पावन छत्रछाया में दिनाक 15 दिसम्बर 2022 को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक निरंकारी संत समागम का आयोजन रामगंज स्थित दयानन्द कॉलेज ग्राउण्ड अजमेर में आयोजित हुआ। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के अजमेर में पहली बार आगमन पर निरंकारी भक्तों एवं श्रृद्धालुओं ने जयघोष की ध्वनि के साथ भव्य स्वागत सत्कार किया । 

सम्पूर्ण वातावरण ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो जैसे पूरा ब्रह्माण्ड ही भक्तिमय हो गया हो ।समागम में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपने प्रवचनों में फरमाया कि जो समय बीत रहा है उसे पूरे मन से जिया जाये और सांसों का सदुपयोग करते हुए सही रुप में मनुष्य बन पायें परमात्मा को जानकर मन में विश्वास बनाकर जीते जी मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है ।

संतों का मन हर समय परमात्मा पर टिका रहता है जिससे आनन्द की अवस्था आ जाती है, परमात्मा का सच्चा रंग जीवन में आये और सेवा सत्संग सिमरन करते जायें । माताजी ने समय की महत्ता का जिक्र करते हुए फरमाया कि जीवन का हर एक क्षण अनमोल है जिसे व्यर्थ में न गवाते हुए ईश्वर की पहचान करें तदोपरान्त ही वास्तविक भक्ति का आरम्भ होता है ।

किन्तु हम व्यर्थ की चिंताओं में घिरे रहते हैं और आने वाले क्षणों के काल्पनिक विचारों में डूब जाते हैं और जीवन का जो मूल उद्देश्य है इस परमात्मा की जानकारी उसको भूल जाते हैं, संतो ने सदैव ही यही समझाया है कि इस जीवनकाल में मोक्ष की प्राप्ति सम्भव है यह अवस्था परमात्मा पर विश्वास, उससे प्रेम करने के उपरान्त ही आती है । किसी भी परिस्थिति में शुकराने का भाव रखते हुए समान दृष्टिकोण को अपनाना चाहिए ।                                                                                                           

सत्गुरु माता जी ने संतो का उदाहरण देते हुए यह भी फरमाया कि संतो का जीवन सरल, सहज एवं एक समान होता है क्योंकि उनकी आस्था हर पल में इस परमात्मा से जुडी हुई होती है फिर चाहे कैसी भी विषम परिस्थिति क्यों न हो उनकी भक्ति अडिग ही रहती है । परमात्मा से प्रेम होने पर समस्त संसार और उसमें विद्यमान हर एक वस्तु से प्रेम हो जाता है किसी अन्य रंग को न लेते हुए सिर्फ सच्चा रंग अर्थात् परमात्मा के प्रेम का दिव्य रंग अपने ऊपर चढायें तभी भक्ति और सुदृढ होगी । परमात्मा पूरे ब्रह्माण्ड का कर्ता है उसकी अनुभूति हर कार्य को सहजता से स्वीकार करने की अनुभूति देती है ।

अजमेर के जोनल संयोजक श्री धमनदास निरंकारी ने सभी सेवादारों का शुक्रिया अदा करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज से सभी संतजनों के लिए आर्शीवाद प्राप्त किया । इस विशाल संत समागम में सम्मिलित वक्ताओं एवं कवियों ने अपने विचारों को व्याख्यान, गीत, भजन, कविता आदि विद्याओं के माध्यम से प्रस्तुत किया जिसमें अनेकता में एकता का सुन्दर स्वरुप एवं वधुधैव कुटुम्बकम की अनुठी छवि दर्शायी गई ।

अजमेर के जोनल संयोजक श्री धमनदास ने बताया कि यह सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज को अजमेर में पहला आगमन होने पर माता जी का भव्य स्वागत किया गया । अजमेर के सत्संग कार्यक्रम के लिए समागम व्यवस्था हेतु 2000 से अधिक सेवादारों ने समर्पण भाव से अपनी सेवाऐं दी । 

समागम में संतों ने विभिन्न भाषाओं में अपने विचार और गीत रुप में भाव रखे साथ ही अजमेर जोन के शारीरिक रुप से पीडित भक्तों से भी माताजी ने व्यक्तिगत रुप से मिल कर उन्हें आर्शीवाद प्रदान किया ।संत समागम में अजमेर एवं आस पास के जिलों भीलवाडा, नागौर, टोंक, जोधपुर, ब्यावर, महेन्द्रगढ, राजसमन्द, नसीराबाद, पाली, चित्तौडगढ, उदयपुर आदि क्षेत्रों सहित अन्य राज्यों से आये लगभग 15 हजार संत महापुरुष एवं भक्तगण शामिल हुए। 

समागम में अजमेर उत्तर के विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी, राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता, पार्षद रश्मि हिंगोरानी, सतगुरु ग्रुप के वाईस प्रेसिडेन्ट राजा ठारानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नेम सिंह रावत ने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का आर्शीवाद लिया ।

भव्य संत समागम की सफलता में सहयोग के लिए अजमेर के जोनल संयोजक श्री धमनदास निरंकारी ने जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस एवं दयानन्द कॉलेज अजमेर प्रशासन का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया ।

 

Tags: Nirankari , Satguru Mata Sudiksha ji Maharaj , Sant Nirankari charitable Foundation , Sant Nirankari Mission

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD