Saturday, 01 April 2023

 

 

खास खबरें लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा फूड प्रोसैसिंग विभाग की पहली बैठक के दौरान कार्यों की समीक्षा गूगल की गलत सूचनाओं से बचाने के लिए 9 भारतीय भाषाओं में 'इस परिणाम के बारे में' सुविधा आईपीएल 2023: ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे अभिषेक पोरेल और संदीप वारियर जम्मू-कश्मीर के शोपियां से 2 हाईब्रिड आतंकी गिरफ्तार 'सिटाडेल' के ट्रेलर में रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा के मेमोरी लॉस पर फोकस यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत एंड्रॉइड बीटा पर नया टेक्स्ट एडिटर रिलीज कर रहा व्हाट्सएप गूगल ने ड्राइव ऑन वेब में परसिस्टेंट सर्च फिल्टर को रिलीज किया आईपीएल 2023 : यदि आप इम्पैक्ट प्लेयर की बात करते हैं तो हार्दिक पांड्या आदर्श इम्पैक्ट प्लेयर हैं : जहीर खान राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की होने वाली शादी पर हार्डी संधू ने लगाई मुहर, दी बधाई कर्नाटक चुनाव: सीएम बसवराज बोम्मई ने वरुणा से सिद्धारमैया के खिलाफ विजयेंद्र को मैदान में उतारने के दिए संकेत बिहार से पकड़ा गया अवैध हथियार सप्लायर, 8 पिस्टल बरामद : दिल्ली पुलिस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप : रॉस टेलर ने फाइनल में भारत के तेज आक्रमण का समर्थन किया दिल्ली में एक करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, चार गिरफ्तार आईएएनएस रिव्यू : रहस्य और रोमांच से भरपूर है 'गैसलाइट' दिल्ली : शास्त्री पार्क के एक घर में लगी आग, दम घुटने से 6 की मौत पीएम नरेंद्र मोदी ने गैस पाइपलाइन के लिए समान टैरिफ को उल्लेखनीय सुधार बताया 'कर्म या कांड' : सोनू सूद 'एमटीवी रोडीज' के नए सीजन के साथ लौटे प्रशांत नील की प्रभास-स्टारर 'सलार' की शूटिंग जेम्स बॉन्ड फिल्म के लोकेशन पर हुई 'गर्मी' का टीजर रिलीज, शख्स के सिविल सेवक बनने की कहानी मीडिया के लिए कम्युनिटी नोट्स पर काम कर रहा ट्विटर

 

गृह मंत्री अनिल विज के आश्वासन के बाद किसान यूनियन 24 नवंबर को नहीं लगाएगी जीटी रोड पर जाम

गृह मंत्री ने जाट आरक्षण के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने के लिए जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल से की बैठक

Anil Vij, Haryana, Bharatiya Janata Party, BJP, BJP Haryana

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

अंबाला , 23 Nov 2022

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के आश्वासन के बाद भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप द्वारा 24 नवंबर को अम्बाला में जीटी रोड को जाम करने की कॉल को किसान यूनियन ने वापस ले लिया है।बुधवार प्रातः गृह मंत्री अनिल विज के साथ अंबाला में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई। बैठक में गृह मंत्री अनिल विज के आश्वासन के बाद किसानों ने 24 नवंबर को जीटी रोड जाम करने के आंदोलन को वापस लेने की घोषणा की।

बैठक में गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों को आश्वासन दिया कि जो मुकद्दमें किसानों पर शेष रह गए हैं उन्हें वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि किसानों पर कुल 294 केस है जिनमें से 163 वापस लिए जा चुके हैं और शेष भी जल्द वापस होंगे। गृह मंत्री के आश्वासन पर किसान नेताओं ने खुशी जताई और मंत्री के सकारात्मक रवैये पर उनका धन्यवाद किया।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष करन सिंह मथाना, मीडिया इंचार्ज राकेश बैंस, जिलाध्यक्ष मलकीयत सिंह, युवा अध्यक्ष गुलाब सिंह अन्य मौजूद रहे।पत्रकारों से बातचीत करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि किसानों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई है और जो सरकार ने वचन दे रखा है कि सारे केस वापस लेंगे, वह सारे प्रक्रिया में हैं और लगभग 163 केस वापस भी हो चुके हैं। 

बाकि केसों पर विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है और कुछ ही दिनों में शेष केस भी वापस हो जाएंगे। श्री विज ने कहा कि केवल बड़े मामले जिनमें मर्डर, रेप आदि है उन केसों को छोड़ शेष केसों को लगभग वापस लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों ने हमारी बात पर विश्वास किया है और वह किसानों का धन्यवाद करना चाहते हैं कि उन्होंने अपने जीटी रोड जाम करने के आंदोलन को वापस लिया है।

वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज जाट महासभा के पदाधिकारियों ने भी उनसे मुलाकात की है, उनके कुछ मसले है जिन्हें उन्हें अवगत कराया गया है। इन मसलों पर अधिकारियों की अगले सप्ताह बैठक बुलाई है और उन्हें विश्वास दिलाया है कि जो संभव होगा, वह किया जाएगा।

गृह मंत्री अनिल विज के साथ सकारात्मक बैठक, जाम करने का निर्णय वापस लिया - गुरनाम सिंह चढूनी

किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गृह मंत्री अनिल विज के साथ आज हमारे प्रतिनिधिमंडल की सकारात्मक बैठक हुई है जिसमें किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों पर चर्चा हुई। उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज का धन्यवाद करते हुए कहा कि गृह मंत्री अनिल विज ने अच्छे और सौहार्दपूर्ण माहौल में इस मामले को निपटाया है। 

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान कई मुद्दों पर सहमति हुई है जिसमें किसान आंदोलन के कई केस वापस हो चुके हैं और जो शेष रह गए जिन्हें गृह मंत्री अनिल विज ने वापस लेने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। अध्यक्ष चढूनी ने बताया कि हमारी सभी मांगों को गृह मंत्री अनिल विज द्वारा पूर्ण किया गया है जिस कारण अब किसान यूनियन द्वारा 24 नवंबर को रोड जाम करने की कॉल को वापस ले लिया गया है।

गृह मंत्री अनिल विज के साथ जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की हुई बैठक

आज, गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। बैठक में समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया एवं अन्य ने जाट आरक्षण के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने पर चर्चा की। श्री विज ने इस संबंध में जल्द अधिकारियों से चर्चा कर सकारात्मक कार्रवाई का अश्वासन दिया।

बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया ने बताया कि वह आज जाट आरक्षण के केस वापस लेने को लेकर गृह मंत्री अनिल विज से मिले थे। श्री विज ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मंत्री विज ने आश्वासन दिया है कि जो वायदा सरकार ने किया था उस पर पूरी कार्रवाई की जाएगी।

आप नेता के मंत्री की जेल में मालिश पर मंत्री विज बोले ‘राजनीति की आड़ में आप नेता कर रहे दुकानदारी, अब इनकी असलियत सामने आ रही है’

आम आदमी पार्टी के मंत्री की जेल में मालिश पर तंज कसते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जो किरदार है वह लोगों के सामने अच्छी प्रकार से उजागर हो रहा है, पंजाब में चुनाव आरंभ होते हैं तो इनके लीडर की पिटाई होती है पैसें मांगने के आरोप में, गुजरात में चुनाव होते हैं तो तब वहां पैसे मांगने के आरोप लगे, दिल्ली में चुनाव आए तो देखा कि उनके विधायकों को उनके ही कार्यकर्ता पीट रहे हैं। यह राजनीति की आड में दुकानदारी कर रहे हैं और लोगों के सामने इनकी असलीयत आ रही है।

उन्होंने कहा कि इनका (आप) किरदार भी खुल गया कि जेल के अंदर मंत्री अपनी मसाज करा रहा है, पहले यह बताया कि फिजियोथेरेपी करा रहे हैं, सीएम केजरीवाल व अन्य बड़े नेताओं ने बताया कि यह फिजियोथेरेपी करा रहे हैं, मगर अब राज उजागर हुआ कि वह बलात्कारी है और पोक्सो एक्ट का मुजरिम है, सवाल उठता है कि वह किस प्रकार का जेल में ईलाज करा रहे हैं या ज्ञान हासिल करने की कोशिश कर रहे या कौन सी मालिश करा रहे हैं। 

मगर, दुनिया के सामने इनकी सच्चाई आ गई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने में माहिर हैं और उसी का जेल के अंदर फायदा उठाया जा रहा है। जेल दिल्ली प्रशासन के अधीन है और सत्येंद्र जैन मंत्री है या रहे हैं वह इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।

राहुल का काम सिर्फ बोलना और सरकार का काम समस्याओं का समाधान करना है - अनिल विज

श्री विज ने कहा कि कांग्रेस नेता ‘‘राहुल का काम है सिर्फ बोलना है और सरकार का काम समस्याओं का समाधान करना, हमारी सरकार चाहे केंद्र या प्रदेश में है वह समस्याओं को हल करती है, राहुल बोलता है तो इसे बोलते रहने दो, इसका कोई असर नहीं पड़ता’’।

 

Tags: Anil Vij , Haryana , Bharatiya Janata Party , BJP , BJP Haryana

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD