ट्रेविस हैड (152) और डेविड वार्नर (106) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 269 रन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में मंगलवार को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 221 रन के बड़े अंतर से रौंद कर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 355 रन का विशाल स्कोर बनाया। इंग्लैंड को मैच में बारिश आने से 48 ओवर में 364 रन का लक्ष्य मिला लेकिन मेहमान टीम 31.4 ओवर में 142 रन पर सिमट गयी। ट्रेविस हैड को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि वार्नर को सीरीज में 208 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 5.4 ओवर में 31 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके।