Thursday, 01 June 2023

 

 

खास खबरें दो करोड़ रिश्वत कांड मामले में चन्नी के बारे में हुए सनसनीख़ेज़ खुलासे, पीडि़त खिलाड़ी आया सामने गेहूं खरीद में संगरूर जिला रहा अग्रणी: लाल चंद कटारूचक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों को सम्मानित किया जरनैल सिंह कत्ल मामला : पंजाब पुलिस एजीटीएफ ने बंबीहा गिरोह के कारकुन गुरवीर गुरी को गिरफ्तार किया; पिस्टल बरामद पंजाब पुलिस ने लारेंस बिश्नोई द्वारा समर्थित जबर वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया; तीन संचालक गिरफ्तार पंजाब पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन के तहत नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई विजीलैंस ब्यूरो ने एआईजी आशीष कपूर को आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 43.34 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं समर्पित कीं थाईलैंड ओपन: किरण जॉर्ज ने वर्ल्ड नंबर 9 शि यू की को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े रंगदारी रैकेट का भंडाफोड़ किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की जय भानुशाली ने 'हम रहे ना रहे हम' शो में प्यार होने के बारे में की बात विक्की कौशल का खुलासा- सारा अली खान ने 1600 रुपये का तौलिया खरीदने पर मां अमृता सिंह को डांटा विजीलैंस ब्यूरो ने एआईजी आशीष कपूर को आय से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम, चिकित्सा सेवाएं निगम तथा महिला विकास निगम के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता की हितेन्द्र सिंह सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत्त पंजाब के विद्यार्थियों का भविष्य सुनहरा बनाने के लिए मुख्य भूमिका निभाएंगे‘ स्कूल आफ एमिनेंस’: भगवंत मान शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना पंजाब सरकार की प्राथमिकता : हरभजन सिंह ईटीओ विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने अधिकारियों को फिरोजपुर मिर्च पट्टी के किसानों के लिए प्रोसैसिंग प्लांट लगाने की संभावनाएं ढूंढने को कहा ''परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार बुधवार को 90वें दिन जिला हिसार के उकलाना व नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के गांवों राखी शाहपुर, गामडा, हैबतपुर, खेड़ी जालान, खेड़ी लोहचब व कापड़ों में पहुंची राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बिलासपुर में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की ‘सरकार तुहाडे द्वार’ अभियान के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने किया लोगों की शिकायतों का निपटारा

 

बेटियों को आगे बढ़ायें तभी आगे बढ़ेगा देश : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

Bandaru Dattatreya, Haryana, Bharatiya Janata Party, BJP, BJP Haryana, Haryana Governor

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

राई (सोनीपत ) , 13 Nov 2022

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्टस राई के स्वर्ण जयंती एवं 47वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि देश तभी आगे बढ़ेगा जब हम बेटियों को आगे बढ़ायेंगे। विशेष रूप से बेटियों को शिक्षा और खेलों में प्रोत्साहन दिया जाए।

राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि  एजुकेशन टुडे सर्वे ने राई स्कूल को देशभर में सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला विद्यालय घोषित कर ज्यूरीज च्वाईस अवार्ड से विद्यालय को सम्मानित किया है। विद्यालय ने पांच बार राष्ट्रीय स्तर पर हरित विद्यालय पुरस्कार व चेंज मेकर श्रेणी में नंबर-1 विद्यालय का पुरस्कार जीता है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार जीतने के साथ एजुकेशन वर्ल्ड पत्रिका में प्रदेश में प्रथम व देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है।

राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि अपने 50 साल के कार्यकाल में विद्यालय ने बुलंदियों को छुआ है। यहां के विद्यार्थियों ने भारतीय सेना, खेलों व अन्य क्षेत्रों में अनेक उपलब्धियां हासिल कर न केवल स्कूल अपितु प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। विद्यालय ने सैंकड़ों सेना अधिकारी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिए हैं। स्कूल के पूर्व छात्र डा. हर्ष बनवाला नाबार्ड के चेयरमैन रहे हैं। 

छात्र संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हैं तथा डा. प्रताप चौहान जीवा के सीईओ के पद को सुशोभित कर रहे हैं। ले. रविंद्र छिक्कारा को कीर्ति चक्र तथा मेजर विनोद राणा को सेना मेडल से नवाजा गया। खेलों में कृपाली पटेल व फिल्मी दुनिया में रणदीप हुड्डा ने देश का नाम रोशन किया है। 

खेल उपलब्धियों की बात करें तो यहां के विद्यार्थियों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 130 पदक, नकद पुरस्कार व कई प्रतियोगिताओं में रनर ट्रॉफी जीती है।राज्यपाल ने कहा कि आजादी के अमृत काल में खेल विद्यालय की स्वर्ण जयंती का आयोजन खुशी की बात है। विद्यालय ज्ञान व विज्ञान के पावन मंदिर होते हैं। 

इनमें देश के भावी कर्णधारों को निखारने, संवारने व देश के उत्तम नागरिक तथा श्रेष्ठ मानव बनाने का अथक प्रयास किया जाता है। उन्होंने हरियाणा की खेल नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका लाभ उठाकर युवा खेलों में स्वर्णिम कैरियर बना सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेहतरीन नई शिक्षा नीति लागू की है जो रोजगार प्रदायक होगी। नई शिक्षा नीति से विद्यार्थी उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढक़र स्टार्ट अप स्थापित करेंगे और मेक इन इंडिया का सपना भी साकार होगा।

खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने एक वर्ष में 100 करोड़ रुपये की राशि के नकद ईनाम तथा राज्य के बजट में 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जो किसी भी बड़े राज्य से अधिक है। साथ ही खेलों में ढ़ांचागत सुविधाओं पर वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 526 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई। ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं को करोडो़ रुपये की राशि व खिलाडिय़ों को भर्ती में आरक्षण का प्रावधान किया गया है ।

खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा की कमान संभाली है तब से हरियाण में खेलों व शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित हो रहे है। हरियाणा को दो बार बेस्ट स्टेट स्पोर्टस का अवार्ड मिला है। खिलाडिय़ों के लिए नौकरी की नीति भी बेहतरीन है।

मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स राई के स्वर्ण जयंती समारोह एवं 47वें वार्षिकोत्सव में  विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व खेल राज्य मंत्री ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। सांसद रमेश कौशिक, उपायुक्त ललित सिवाच, खेल निदेशक एवं एमएनएसएस राई के प्रिंसिपल-निदेशक पंकज नैन सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

 

Tags: Bandaru Dattatreya , Haryana , Bharatiya Janata Party , BJP , BJP Haryana , Haryana Governor

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD