केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर के दौरे के अंतिम चरण में श्री नगर स्थित इतिहासिक गुरुद्वारा पातशाही छटी में माथा टेका। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव व जम्मूकश्मीर के प्रभारी तरुण चुग सहित कई स्थानीय नेता मौजूद थे।अमित शाह व तरुण चुग एक विनम्र श्रद्धालु की तरह गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए।
उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में बैठ कर गुरुबाणी कीर्तन सुना। गुरुद्वारा प्रबंधगक कमेटी ने केंद्रीय ग्रह मंत्री व तरुण चुग को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगत भी मौजूद थी।