स्वास्थ्य विभाग एवं सिविल सर्जन फतेहगढ़ साहिब डॉ. विजय कुमार के निर्देशानुसार डॉ. वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी. रामिंदर कौर के नेतृत्व में राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस के अवसर पर सीएचसी चनार्थल कलां के आधीन 28600 बच्चों को एल्बेडाजोल दवाई दी गई। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि प्रखंड के अंतर्गत आने वाले गांवों के 1 से 19 वर्ष के लगभग 28600 बच्चों को दवा दी गई है।
उन्होंने कहा कि बच्चों में एनीमिया होने का एक कारण पेट के कीड़े भी होते हैं. इससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास भी बाधित होता है। इसलिए साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। खाना खाने से पहले और बाद में, शौचालय जाने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए। इस अवसर पर बीईई महावीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष में दो बार डी वार्मिंग दिवस मनाया जाता है।
जो बच्चे 10 अगस्त को दवा लेने से बच गए, उन्हें 17 अगस्त के मोप-अप दिवस पर दवा दी जाएगी। उनहोने स्कूल के शिक्षक, आई.सी.डी.एस. विभाग और बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग दें।