बिजली के बिल से परेशान हो तो बेफिक्र हो जाइए। आज हम आपको ऐसा उपाए बताने जा रहे है जिससे आपका बिजली का बिल आधे से भी कम हो गया है। ज्यादा बिजली का बिल लोगों के लिए एक सर दर्द की तरह है। हर शख्स चाहता है की उसके घर का बिजली का बिल कम से कम आए। लेकिन घर में कई डिवाइसों के लगातार इस्तेमाल होने के कारण ऐसा नहीं हो पाता है। हालांकि कुछ तरीके अपना कर आप अपने बिजली के बिल में कटौती कर सकते हैं।
अगर आप भी बिजली के बिल से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपका बिजली का बिल कम हो जाए, तो आज हम आपको कुछ ऐसे डिवाइसों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बहुत अधिक बिजली की खपत करते हैं। इन डिवाइसों को बंद करने के बाद आप अपने घर का बिजली का बिल कम कर सकते हैं। इतना ही नहीं इनके बंद होने से आपके रहन सहन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
चिमनी

किचन में लगी चिमनी सबसे ज्यादा बिजली की खपत करने वाली डिवाइस की लिस्ट में शामिल है। गर्मियों के मौसम में चिमनी का उपयोग बहुत ज्यागा होता है और यह बिजली की खपत भी खूब करती है। फिलहाल बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल चिमनी की जगह किया जा सकता है। साथ ही बिजली की बचत भी की जा सकती है।
Also read बिल की नो टेंशन: मीटर के साथ लगाओ 188रु की ये डिवाइस और दिन-रात चलाओ AC, ना के बराबर आएगा बिल
गीजर

घर में लगा गीजर बहुत ज्यादा बिजली की खपत करता है। इसलिए जरूरी है कि बिजली बचाने के लिए आप गीजर की जगह कोई दूसरा ऑप्शन तलाश करें। ऐसे में गैस से चलने वाला गीजर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। गैस गीजर बिजली से चलने वाले गीजर की तरह ही काम करता है। साथ ही यह बिजली भी बचाता है।
नॉन इनवर्टर AC

AC घर के सबसे ज्यादा बिजली की खपत करने वाली डिवाइस में से एक है। हालांकि इसे आप घर से हटा नहीं सकते हैं। ऐसे में बिजली बचाने के लिए आप आप Non-Inverter AC की जगह Inverter AC का इस्तेमाल कर सकते हैं। Inverter AC बिजली बचाने के लिए बेस्ट होता है। इससे आप लगभग 15 प्रतिशत बिजली बचा सकते हैं। यदी आप 5 स्टार AC लेते हैं तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। यकीन मानिए बिजली का बिल आधे से भी कम हो जाएगा।