भारत में आज भी बाइक चलाने वालों की संख्या कार चलाने वालों से कहीं ज्यादा है। लोगों पर बाइक की दिवानगी अलग ही लेवल की होती है। भारत में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी प्रीमियम 160cc कैटेगरी में
Xtreme 160R का अपडेट लॉन्च कर दिया है। नई 2022 हीरो एक्सट्रीम 160R की शुरुआती कीमत भारत में 1.17 लाख रुपये रखी गई है।
मोटरसाइकिल काफी हद तक पहले की तरह ही है। बाइक में शानदार प्रदर्शन के लिए काफी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने Xtreme 160R के लिए री-शेप्ड सीट और एक्सटर्नल पिलर ग्रैब रेल पेश की है। मोटरसाइकिल (Motorcycle) के पिछले मॉडल में फिजिकल ग्रैब रेल के बजाय सीट के नीचे की जगह हुआ करती थी जो बहुत व्यावहारिक नहीं थी। इस 160cc प्रीमियम मोटरसाइकिल में एक उल्टा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो अब एक गियर पोजीशन इंडिकेटर भी दिखाती है।
नए हीरो एक्सट्रीम में BS6 कंप्लेंट 163cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 8,500 RPM पर 15 bhp और 6500 RPM पर 14 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक में 17-इंच के ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।
सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, Xtreme 160R में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। ब्रेकिंग ड्यूटी दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक द्वारा की जाती है और इसमें सिंगल-चैनल ABS भी मिलता है। 2022 Hero Xtreme 160R वर्तमान में तीन वेरिएंट में पेश की गई है और इसकी कीमत 1.17 लाख रुपये से 1.22 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।
Also read गदर काटने आ गई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV: सभी कारें 2 घंटे बिकी, 1 बार चार्ज करो..418 KM चलाओ
बाइक के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन फीचर कमाल के हैं। 2022 हीरो एक्सट्रीम 160आर सिंगल-पॉड हेडलाइट, मस्कुलर डिजाइन, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और अलॉय व्हील्स के साथ आती है। बाइक में सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, कलर-मैचिंग फ्रंट फेंडर और स्प्लिट-स्टाइल अलॉय व्हील्स का भी इस्तेमाल किया गया है। Xtreme 160R के सिंगल डिस्क और डुअल डिस्क वेरिएंट तीन रंगों में उपलब्ध है।