Wednesday, 29 March 2023

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राजपुरा के विकास के लिए कई परियोजनाओं को दी मंज़ूरी शीघ्र ही पूरी की जाएगी कर्मचारियों की जायज़ मांगें : डॉ. बलबीर सिंह पंजाब के पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने ‘टूरिज़्म इन मिशन मोड’ के अंतर्गत चिंतन शिविर में भाग लिया अमन अरोड़ा द्वारा स्टेट सी.बी.जी. पॉलिसी तैयार करने के लिए वर्किंग ग्रुप बनाने और अप्रैल के आखिर तक रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ‘जोगिया’ का पोस्टर व टीज़र जारी किया हिमाचल प्रदेश रेरा को ई-गर्वनेंस पुरस्कार ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ मंगलवार को 31वें दिन जिला महेंद्रगढ़ के हलका अटेली में पहुंची कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की बाग़बानी विभाग की फ़सलीय विविधता योजनाएँ किसानों को अंतरराष्ट्रीय मंडियों में मुकाबले के योग्य बनाएंगी-चेतन सिंह जौड़ामाजरा नवनिर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को किया सम्मानित सी.ई.ओ. पंजाब ने नये वोटरों की 100 फ़ीसदी रजिस्ट्रेशन को सुनिश्चित बनाने के लिए शिक्षा, कल्याण योजनाओं से सम्बन्धित विभागों के साथ की बैठक भारतीय पुलिस सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की मुख्यमंत्री द्वारा लोगों की समस्याएँ उनके घरों पर ही हल करने के लिए पुलिस का वैज्ञानिक तरीकों से आधुनिकीकरण करने की ज़रूरत पर ज़ोर एंड्रॉइड बीटा पर एक्सपायरी बग को ठीक करने के लिए व्हाट्सएप ने अपडेट जारी किया राफेल नडाल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स में वापसी से किया इंकार तापसी पन्नू के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज मियामी ओपन: आर्यना सबालेंका सत्र के पांचवें क्वार्टरफाइनल में 3.7 मिलियन डॉलर की ड्रस तस्करी के आरोप में ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति गिरफ्तार हमें पाकिस्तान के गौरव के लिए खेलना था और हमने ऐसा ही किया: शादाब खान मेक्सिको प्रवासी सेंटर में लगी भीषण आग, 37 लोगों की मौत लगातार बारिश से दूसरा वनडे रद्द, श्रीलंका की उम्मीदों को झटका

 

सीबीएसई 10वीं बोर्ड : 94.40 परसेंट छात्र हुए पास, 64,908 छात्रों को 95 फीसदी से अधिक अंक

Education, Central Board of Secondary Education, CBSE, Result, CBSE Result, 10th Result

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

नई दिल्ली , 22 Jul 2022

सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं कक्षा के रिजल्ट भी घोषित कर दिए। बोर्ड के मुताबिक दसवीं कक्षा में 94.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। सीबीएसई 10वीं कक्षा में ओवरऑल 94.40 परसेंट छात्र पास हुए हैं। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल छात्रों में 95.21 प्रतिशत छात्राएं, 93.80 प्रतिशत छात्र और 90 प्रतिशत ट्रांसजेंडर छात्र शामिल हैं। 

इस वर्ष दसवीं कक्षा में छात्रों के मुकाबले छात्राओं का पास प्रतिशत 1.41 फीसदी अधिक रहा है। कक्षा 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 2,36,993 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं 64,908 छात्र ऐसे रहे जिन्होंने पिछले 95 परसेंट से अधिक अंक हासिल किए हैं। 

सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं ञके लिए 21,09, 208 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, इनमें से 20,93, 978 छात्र परीक्षाओं में शामिल हुए और कुल 19,76, 668 छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। 12वीं की परीक्षाओं की तरह दसवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में भी त्रिवेंद्रम रीजन पहले स्थान पर रहा है। 

बेंगलुरु दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर आया है। सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक त्रिवेंद्रम रीजन से 99.68 प्रतिशत छात्रों ने दसवीं की परीक्षा पास की है। वहीं दूसरे नंबर पर रहे बेंगलुरु रीजन से 99.22 प्रतिशत छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। 

चेन्नई से 98.97 प्रतिशत और अजमेर से 98.14 प्रतिशत छात्रों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा पास की है। चौथे नंबर पर अजमेर है। पांचवें नंबर पर पटना छठे पर पुणे, सातवें पर भुवनेश्वर, 8 पर पंचकूला, नौवें स्थान पर नोएडा, दसवें स्थान पर चंडीगढ़ 11 वे स्थान पर प्रयागराज 12वें स्थान पर, देहरादून 13वें स्थान पर भोपाल और 14वें स्थान पर दिल्ली है। 

10वीं की बोर्ड परीक्षा में दिल्ली रीजन के छात्रों का प्रदर्शन 12वीं कक्षा के छात्रों के मुकाबले काफी कम रहा। दिल्ली रीजन के 86.55 प्रतिशत छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में पास हुए हैं। वहीं विदेशी छात्रों की बात करें तो इस वर्ष 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 25095 छात्रों ने परीक्षाओं के लिए अपना पंजीकरण कराया था। 

इनमें से 24,843 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 24169 छात्रों ने यह परीक्षा पास की इस हिसाब से विदेशी छात्रों का कुल पास प्रतिशत 97.29 फीसदी है। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की ही तरह दसवीं की परीक्षा में भी संगठित स्कूलों की श्रेणी में जवाहर नवोदय विद्यालय ने बाजी मारी है। 

जवाहर नवोदय विद्यालय के कुल 99.71 प्रतिशत छात्र सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा पास करने में सफल रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय का यह आंकड़ा केंद्रीय विद्यालय समेत अन्य सभी स्कूलों से अधिक है। सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक इस वर्ष करीब 5 फीसदी से अधिक छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। 

बोर्ड के मुताबिक कुल 1,07,689 छात्रों को कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया है। इन सभी छात्रों को अनिवार्य तौर पर सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा फिर से देनी होगी। गौरतलब है कि शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 

बोर्ड के इस कदम के उपरांत अब जहां कॉलेजों में फस्र्ट ईयर के दाखिले शुरू किए जाएंगे वहीं स्कूलों में भी 11वीं कक्षा के दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।

 

Tags: Education , Central Board of Secondary Education , CBSE , Result , CBSE Result , 10th Result

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD