Lucknow Lulu Mall: लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज पढ़ने के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को मॉल के शुद्दिकरण के लिए जगद्गुरु परमहंस पहुंचे। इस दौरान पुलिस के रोकने पर गुस्से से लाल हो गए। परमहंस को पुलिस ने फिलहाल हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज को लेकर विवाद
परमहंस ने कहा कि वह नमाज वाली जगह के शुद्धिकऱण के लिए आए हैं। पुलिस के रोकने पर विरोध भी जताया। कहा कि हमने भगवा पहना हुआ है इसलिए रोका जा रहा है।जगद्गुरु ने कहा कि आप यहां पर ताला लगा दो ताकि कोई नहीं जाए। वहां पर विवाद बढ़ता देख पुलिस परमहंस को अपने साथ लेकर गई।
लखनऊ साउथ के एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले चार युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों युवकों से पुलिस अब पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में मोहम्मद रेहान, आतिफ खान, मोहम्मद लोकमान और मोहम्मद नोमान को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी लखनऊ के ही रहने वाले हैं। इनमें मोहम्मद लोकमान और मोहम्मद नोमान मूल रूप से सीतापुर के रहने वाले हैं। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और अन्य की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: लुलु मॉल के बाहर हंगामा, हनुमान चालीसा का पाठ करने आए 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
आपको बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने इस मामले में लुलु मॉल परिसर के अंदर घुसकर बिना अनुमति हनुमान चालीसा का पाठ करने के आरोप में भी दो लोगों को गिरफ्तार किया है और कम से कम 15 लोगों को मॉल परिसर के अंदर घुसने की कोशिश के दौरान हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिया था।