Passion Fruit Benefits: नाम में ही नहीं काम में भी है दम, डायबिटीज के मरीजों को रखता है स्वस्थ

 

खास खबरें कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा विधान सभा क्षेत्र घन्नौर और राजपुरा का दौरा चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा फसलों के नुकसान का जायज़ा लेने के लिए गाँवों का दौरा पंजाब सरकार पूर्व सैनिकों के कल्याण और विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध : चेतन सिंह जौड़ामाजरा आनंद शर्मा ने मुख्यमंत्री से भेंट की उप-मुख्यमंत्री ने काली माता मंदिर पधाई में की पूजा-अर्चना हरित हाइड्रोजन एवं अमोनिया परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ सोमवार को 30वां दिन देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में हरियाणा का अहम योगदान रहेगा - मनोहर लाल खट्टर टीबी उन्मूलन में पंचायतें निभाएं भूमिका - शिव प्रताप शुक्ल अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक रिश्वत मामला: सुप्रीम कोर्ट ने लोकायुक्त की याचिका पर बीजेपी विधायक से मांगा जवाब 38वें जन्मदिन पर राम चरण ने किया खुलासा, अगली फिल्म का नाम 'गेम चेंजर' राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची किसान अपनी उपज की प्रोसेसिंग कर कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा : डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल भगवंत मान सरकार का बडा एलान , ग्रुप ए और बी नौकरी के लिए आवेदन कर सकेगें पूर्व सैनिक 24,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन विजीलैंस द्वारा पटवारी काबू 'गुम है किसी के प्यार में' शो के 800 एपिसोड पूरे, टीम ने मनाया जश्न मेन्स सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स : अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार का क्रिकेट में करियर खत्म? इटली ने यूरो क्वालिफायर में माल्टा को हराया पेड अकाउंट एकमात्र सोशल मीडिया होगा, जो मायने रखता है : एलन मस्क इंग्लैंड, पुर्तगाल ने यूरो 2024 क्वालिफायर में बैक-टू-बैक जीत हासिल की

 

Passion Fruit Benefits: नाम में ही नहीं काम में भी है दम, डायबिटीज के मरीजों को रखता है स्वस्थ

Passion Fruit: पैशन फ्रूट को कृष्‍णा फल भी कहा जाता है। यह स्‍वाद में टेस्‍टी और सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है। यहां जानें इसे खाने के क्‍या-क्‍या फायदे मिलते हैं।

Passion Fruit Benefits, Passion Fruit, Passion Fruit In Hindi, Passion Fruit Plant, Passion Fruit Benefits In Hindi, Health, Food, Fruits Benefits

5 Dariya News

01 Jul 2022

Passion Fruit Benefits: पैशन फ्रूट को ‘कृष्‍णा फल’ के नाम से भी जाना जाता है ये फल सेहत को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। पैशन फ्रूट खाने में बेरी की तरह खट्टा-मीठा होता है और दिखने में लाल पीले बैंगनी और काले रंग का होता है। यह खाने में रसीला और बेहद टेस्टी होता है।

पैशन फ्रूट में विटामिन-ए और सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो एक जरुरी एंटीऑक्सीडेंट है। इसे खाने से कैंसर, पाचन शक्‍ति से जुड़ी दिक्‍कत, आंखों की परेशानी, डायबिटीज, हार्ट आदि से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं। फलों की बात करें तो ज़्यादातर हम आम, अमरूद, केला और अनार जैसे फलों को ही खाते हैं। लेकिन यदि आप अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो पैशन फ्रूट का सेवन करना शुरू कर दें आइए आपको बताते हैं इसके अनेकों फायदों (Passion Fruit Benefits) के बारे में-

Also read Diabetes के लक्षण और उपचार,जानिए कहीं आप तो नहीं है न शिकार?

1. डायबिटीज के मरीजों के लिए है फायदेमंद

इस फ्रूट का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि पैशन फ्रूट में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) और उच्च फाइबर सामग्री (10.4%) होती है। यह बड़े हुए शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है। इसमें फाइबर अधिक मात्रा में होता है, जो कि पेक्टिन की तरह होता है, जिससे आप कैलोरी की मात्रा बढ़ाए बिना पेट भरा सा महसूस कर सकते हैं।

2. दिल को रखे स्वस्थ 

पैशन फ्रूट (Passion Fruit) में  में राइबोफ्लेविन (विटामिन बी 6) और नियासिन (विटामिन बी 3) पाया जाता है, जो हमारे शरीर में थायरॉयड की गतिविधि में सुधार करती है। यह आपके हार्ट को सुचारु रूप से काम करने में मदद करता है। हम सब जानते हैं की हार्ट हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है जिसे स्वस्थ रखना बहुत जरुरी होता है।

3. वजन कम करने में करता है मदद 

इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं और ये शरीर के मेटाबॉलिज्म को भी फ़ास्ट करता हैं जिसकी वजह से शरीर के बड़े हुए फैट को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

4. चेहरे की झुर्रियां को हटाएं 

आपको बता दें की एंटीऑक्सिडेंट हमारी त्वचा के लिए अच्‍छा माना जाता है। पैशन फ्रूट में कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जैसे विटामिन ए, विटामिन सी, राइबोफ्लेविन और कैरोटीन। ये स्किन से जुड़ी समस्या को दूर करने में असरकारी हैं। ये सभी एंटी-ऑक्सीडेंट शरीर में मौजूद फ्री-रेडिकल्स को मुक्त करते हैं। चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में यह फल बहुत ही फायदेमंद है।  

5 . इम्यूनटी को बढ़ाता है 

कृष्णा फल (Passion Fruit) विटामिन सी, अल्फा कैरोटीन और बीटा-क्रिप्टोक्सांथिन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी बूस्टर की तरह काम करता है। यह कई तरह की संक्रामक बीमारियों से भी दूर रखता है।  इसके अलावा इस फल में आयरन पाया जाता है, जो हमारे रेड ब्‍लड सेल्‍स में हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है। यदि आप एनीमिया से ग्रसित हैं, तो इस फल का सेवन जरूर करें।

Also read Cholesterol Lowering Vegetables: कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए ज़रूर खाएं ये हरी सब्जियाँ, स्वस्थ रहेगा आपका दिल

6. गंदे कोलेस्ट्रॉल को कम करता है 

इस फल में फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है जो शरीर के पाचक तंत्र को बढ़ाता है। कृष्णा फल गंदे कोलेस्ट्रॉल को कम करके अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है।

अंत में दोस्तों इस आर्टिकल में बताये गए किसी भी उपचार को करने से पहले एक बार आप अपने डॉक्टर से जरूर बातचीत करें क्योंकी यहां दिए गये इन सुझाव की पुष्टि 5dariyanews नहीं करता है।

 

Tags: Passion Fruit Benefits , Passion Fruit , Passion Fruit In Hindi , Passion Fruit Plant , Passion Fruit Benefits In Hindi , Health , Food , Fruits Benefits

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD