आखिर क्या है SYL? जिसकी वजह से Sidhu Moosewala के गाने पर हो रहा बवाल

 

खास खबरें राज्य सरकार आपदा से निपटने के लिए 4500 करोड़ रु खर्च कर रही है : सुखविंदर सिंह सुक्खू अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान 2 अक्टूबर को पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल में आई.सी.यू व एन.आई.सी.यू का करेंगे उद्घाटन नगर निगम ने शहर में करवाए 15 करोड़ रुपए के विकास कार्य: ब्रम शंकर जिंपा राज्य के औद्योगिक विकास में नया मील पत्थर; मुख्यमंत्री रखेंगे हॉलैंड आधारित कैटल फीड प्लांट का नींव पत्थर लोक संपर्क विभाग के कर्मचारी सूरज मोहन को सेवानिवृत्ति पर शानदार विदाई पार्टी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बरसात में आई आपदा के दौरान राहत एवं बचाव अभियान में अमूल्य योगदान के लिए एसडीआरएफ की सराहना की एलपीयू द्वारा 120 इनोवेटिव टीमों के साथ 'गेटवे टू स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच)-2023' आयोजित जेल लैंड में जंगल बन चुका शहीद भगत,राजगुरु व सुखदेव का पार्क : वीरेश शांडिल्य चंडीगढ़ भाजपा परिवार लगातार बढ़ता हुआ: अरूण सूद कौन है राज शांडिल्य के विकी विद्या? टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर 'गणपत' का टीजर हुआ ऑउट, एक नए सिनेमाटिक अनुभव का करती है वादा आयुष्मान भव अभियान के तहत- ब्लाक खुईखेड़ा में लोगों को दिलाई अंगदान करने की शपथ मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता ने जिला सांबा के विकासात्मक परिदृश्य की समीक्षा की ऋषि कुल बैंगलोर के श्री श्री गुरुनाथ मोक्ष ने उपराज्यपाल से भेंट की महिला एवं बाल विकास उत्तर प्रदेश की संयुक्त समिति ने उपराज्यपाल से भेंट की मेयर एसएमसी, अध्यक्ष हिंदी कश्मीरी संगम ने उपराज्यपाल से भेंट की सचिव खेल परिषद ने दक्षिण कश्मीर में जनजातीय क्षेत्रों का दौरा किया मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा 12 अत्याधुनिक लाइब्रेरियां पंजाबियों को समर्पित पी.पी.एस.सी.एल. का सीनियर एक्स.ई.एन. 45,000 रुपए की रिश्वत लेता विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू पहली अक्तूबर से धान की सुचारू खरीद के लिए पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा 1854 खरीद केंद्र नोटीफायी रैत में छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

 

आखिर क्या है SYL? जिसकी वजह से Sidhu Moosewala के गाने पर हो रहा बवाल

आखिर क्या है SYL? जिसकी वजह से Sidhu Moosewala के गाने पर हो रहा बवाल
Listen to this article

5 Dariya News

5 Dariya News

5 Dariya News

24 Jun 2022

Sidhu Moose Wala भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके नए गाने SYL ने फिर से उन्हें लोगों के बीच जिंदा कर दिया है। सिद्धू की आवाज में उनका आखिरी गाना SYL रिलीज हो गया है। इस गाने जहां सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं इस गाने पर बवाल भी हो रहा है। कुछ लोग गाने का विरोध कर रहे हैं। इस सब के बीच सबसे पहले हमें ये पता होना चाहिए कि आखिर ये SYL विवाद है क्या? जिस पर सिद्धू ने पूरा गाना ही बना दिया।

SYL का मतलब Sutlej-yamuna-link है। 1966 में पंजाब से जब अलग हरियाणा राज्य बना तभी से यह विवाद है। 10 साल के लंबे विवाद के बाद 1976 में दोनों राज्यों के बीच जल बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया और इसी के साथ सतलुज यमुना नहर बनाने की बात कही गई। 24 मार्च 1976 को केंद्र सरकार ने पंजाब के 7.2 MAF यानी मिलियन एकड़ फीट पानी में से 3.5 MAF हिस्सा हरियाणा को देने की अधिसूचना जारी की थी, जिसके बाद पंजाब के किसान फिर सड़क पर उतर आए। इसके बाद साल 1981 में समझौता हुआ और इंदिरा गांधी ने 8 अप्रैल 1982 को पंजाब के पटियाला जिले के कपूरई गांव में SYL का उद्घाटन किया था। 

इसके बाद सबको उम्मीद थी कि ये विवाद अब थम जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रुकने के बजाए ये विवाद और बढ़ गया। 1985 में राजीव गांधी ने SAD प्रमुख Harchand Singh Longowal से मुलाकात की थी और फिर एक नए न्यायाधिकरण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। हरचंद सिंह लोंगोवाल को समझौते पर हस्ताक्षर करने के एक महीने से भी कम समय में आतंकवादियों ने मार दिया था। 1990 में नहर से जुड़े रहे एक मुख्य इंजीनियर ML सेखरी और Superintendent Engineer अवतार सिंह औलख को बब्बर खालसा गुट के बलविंदर सिंह जटाणा ने अपने 2 और साथियों के साथ मिलकर मार दिया था। नहर के पानी के चलते हरियाणा सरकार ने 1996 में सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दी। इसके बाद 15 जनवरी 2002 को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब को एक साल में SYL बनाने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ 4 जून 2004 पंजाब सरकार ने अपनी याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

पंजाब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश नहीं था। पंजाब ने पंजाब टर्मिनेशन ऑफ एग्रीमेंट एक्ट-2004 बनाकर तमाम जल समझौते रद्द कर दिए।  इस तरह से पंजाब ने हरियाणा को पानी देने वाले समझौते को मानने से ही इनकार कर दिया था। 12 साल तक यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा और 2015 में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बनी बीजेपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से राष्ट्रपति के रेफरेंस पर सुनवाई के लिए संविधान पीठ गठित करने का अनुरोध किया। फरवरी 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने पांच जजों की पीठ गठित की, जिसने सुनवाई कर केंद्र सरकार से दोनों राज्यों के बीच के विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही।

इस पर पंजाब का कहना है कि हम अदालती आदेश का पालन करना चाहते हैं, लेकिन अपने किसानों को नजरअंदाज कर ऐसा नहीं कर सकते। हमारे किसान भूख से मरें और हम सतलुज, यमुना और ब्यास नदी का पानी किसी और क्यों दें। पानी हमारी जरूरत हैं। पंजाब के इसी रुख के कारण वर्षों से इस मामले का समाधान नहीं निकल पा रहा। ऐसे में अगर ये मामला फिर से तूल पकड़ता है तो दोनों राज्यों के किसान आपस में बंट सकते हैं।

कौन थे हरचंद सिंह लोंगोवाल- 

हरचंद सिंह लोंगोवाल 1980 के दशक के पंजाब विद्रोह के दौरान अकाली दल के अध्यक्ष थे । उन्होंने 24 जुलाई 1985 को राजीव गांधी के साथ पंजाब समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसे राजीव-लोंगोवाल समझौते के रूप में भी जाना जाता है। सरकार ने अकाली दल की अधिकांश मांगों को स्वीकार कर लिया, जो बदले में अपना आंदोलन वापस लेने के लिए सहमत हो गए। इसमें SYL नहर योजना भी शामिल थी। पंजाब समझौते पर हस्ताक्षर करने के एक महीने से भी कम समय के बाद, लोंगोवाल की सिख समूहों द्वारा हत्या कर दी गई, जिन्होंने समझौते से निराश महसूस किया और इसका विरोध किया।

सिद्धू मूसेवाला ने गाने में क्या कहा है- 

गाने के बोल हैं कि हमें चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल दो. पानी के बारे में भूल जाओ, हम तब तक एक बूंद भी नहीं देंगे जब तक आप हमें संप्रभुता नहीं देंगे। रिपोर्ट के अनुसार एक जगह बोल हैं कि "मेरी कलम नहीं रुकेगी और हर दिन एक नया गीत लिखा जाएगा. अगर आप पीछे नहीं हटेंगे तो बलविंदर जट्टाना जैसा कोई वापस आ जाएगा।

सिद्धू मूसेवाला के गाने का एक-एक शब्द का हिंदी मतलब समझें- 

हम लोगों को अपने पूर्वज और परिवार वापस दे दो

हमारा चंडीगढ़, हिमाचल और हरियाणा दें दो

जब तक आप कोई समाधान नहीं ढूंढ लेते तब तक आपको पानी की एक बूंद भी नहीं मिलेगी

कौन बदमाश थे और कौन आतंकवादी थे,

एक बार गवाही दे दो

बंदी बनाये गई सिखों को रिहाई दे दो,

जब तक हमारे हाथों में से हथकड़ियाँ निकाल नहीं दोगे

जब तक तुम समस्या का समाधान नहीं निकालोगे, तब तक हम तुम्हें एक बूंद पानी भी नहीं देंगे।

छोटी सोच रखने वाले तुम बड़ा सोचो,

क्यों तुम सिखों के साथ पंगा लेते हो,

मूसे गाँव वाले मुफ़्त में किसी को भी सलाह नहीं देते हैं।

जब तक तुम समस्या का समाधान नहीं निकालोगे, तब तक हम तुम्हें एक बूंद पानी भी नहीं देंगे।

पानी का क्या है, पानी तो पूलों के नीचें से होकर ही बहेगा,

तुम चाहे हमें मिला लो, लेकिन हम तुम्हारे नीति नहीं मानेंगे,

तुम हमें डरा के मांगते हो, इसीलिए हम तुम्हें नहीं देते हैं,

जब तक तुम समस्या का समाधान नहीं निकालोगे, तब तक हम तुम्हें एक बूंद पानी भी नहीं देंगे।

मेरी कलम नहीं रुकेगी, अब रोज मेरा नया गाना आएगा,

अगर तुम पीछे नहीं हटोगे तो फिर से कोई बलविंदर जटाना आयेगा,

फिर जट्टों के लड़कें नहरों के पानी को बंद करा देंगे।

जब तक तुम समस्या का समाधान नहीं निकालोगे, तब तक हम तुम्हें एक बूंद पानी भी नहीं देंगे।

English : What Is SYL, It’s History & Disputes, Sidhu Moosewala Mentioned In His Song

 

Tags: Sidhu Moosewala , Sutlej Yamuna Link , Sutlej Yamuna Link Dispute , SYL , Sutlej Yamuna Link Sidhu Moosewala , Who Was Balwinder Singh Jattana , Balwinder Singh Jattana , Balwinder Singh Jattana SYL , Sidhu Moosewala New Song , Sidhu Moosewala SYL Song , Balwinder Singh Jattana News , Who Is Balwinder Singh Jattana , Sutlej Yamuna Link News

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD