Parineeti Chopra ने एक्टिंग के अलावा स्कूबा डाइविंग के लिए निकाला समय। परिणीति को स्कूबा डाइविंग करना बहुत पंसद है जिसका अनुमान हम उनके इंस्टाग्राम से कई ऐसी वीडियोज को देखकर लगा सकते हैं जहाँ अभिनेत्री जल परी बन समंदर के अंदर तैरती हुई नज़र आती है लेकिन अच्छी बात तो ये कि परिणीति ने सिर्फ ये शौक एक मजे तक सिमित नहीं रखा है।

हाल ही में स्कूबा डाइविंग के दौरान परिणीति ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे महासागर में गोते लगाते हुए कचरा इकट्ठा कर रही है। साथ ही परिणीति ने चिंता जताते हुए लिखा कि अगर महासगरों में इसी तरह कूड़ा-कर्कट इकट्ठा होता रहा तो मरीन लाइफ की कई प्रजातियां के लुप्त हो जाएंगी।
Also read: World Ocean Day 2022:जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व महासागर दिवस?
मरीन लाइफ के लुप्त होने पर जताई चिंता
महासागर में अपने साथी के साथ गोता लगाते हुए परिणीति ने कचरा इकट्ठा जिसमें फेंके गए मास्क, प्लास्टिक और टिन कैन आदि को शेयर की गई वीडियो में भी दिखाया जिसमें उन्होंने लिखा कि हर साल महासागर में 14 मिलियन टन प्लास्टिक कूड़ा जमा होता है। साल 2050 तक ये मात्रा चार गुना बढ़ने का अंदाजा है। इससे मरीन लाइफ की कई प्रजातियां लुप्त हो सकती है इनमें सी टर्टल्स, डॉल्फिन्स और सील्स की प्रजातियां शामिल हैं।'
आगे लिखा 'खुशकिस्मती से, डाइवर्स महासागर को और Dive Against Debris के जरिए इन प्रजातियों को बचा सकते हैं इस प्रोग्राम के लॉन्च के बाद से महासागर विजिट करने वाले 90 हजार लोगों ने पानी से कचरे के 2 मिलियन पीस हटाए हैं। मुझे खुशी है कि मैंने इसका हिस्सा बनकर महासागर को बचाने में अपनी भूमिका निभाई है।' खुद ये कदम उठा कर अभिनेत्री ने दूसरों को भी महासगरों को बचाने के लिए प्रेणना दी है।
परिणीति चोपड़ा के वर्क फ्रंट कि बात करें तो अभिनेत्री ज़ल्द ही फिल्म ‘ऊंचाई’ में नज़र आने वाली है जिसमें उनके साथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता अहम रोल में दिखाई देने वाले है। फिल्म कि शूटिंग कि बात करें तो इसका कुछ हिस्सा नेपाल में शूट किया गया है। शूटिंग के दौरान नेपाल से परिणीति ने कई सुंदर फोटोज़ भी शेयर कि थी। इसके अलावा परिणीति डायरेक्टर ऋभु दासगुप्ता कि फ़िल्म में काम कर रही है।
Also read: परिणीति चोपड़ा के साथ काम करेंगे हार्डी संधू? जानिए पूरी जानकारी अंदर