Monday, 17 June 2024

 

 

खास खबरें 18वीं लोकसभा आम चुनाव में हरियाणा में भाजपा को कांग्रेस से 3.17 लाख वोट अधिक प्राप्त हुए - एडवोकेट हेमंत कुमार अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की अमित शाह ने श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए सुरक्षा एवं सुविधाओं की व्यवस्था की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की भारत का अपना खुद का डीप सी मिशन शुरू करने वाला छठा देश बनना तय”: डॉ. जितेंद्र सिंह भारतीय वायुसेना की टुकड़ी ने अभ्यास रेड फ्लैग 2024 में सफलतापूर्वक भाग लिया उपराष्ट्रपति ने संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने विभागीय पहल और उपलब्धियों पर रणनीतिक बैठक का नेतृत्व किया वायु सेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की आगामी 100 दिनों की कार्य योजना पर बैठक की भारत ने 2 वर्षों में 40 से अधिक क्वांटम टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप तैयार किए हैं और जिनमें से कुछ वैश्विक क्षमता वाले हैं : डॉ. जितेंद्र सिंह जगत प्रकाश नड्डा और अनुप्रिया पटेल ने फार्मास्यूटिकल्स विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की पिछले 10 वर्षों में बाह्य (एक्स्ट्राम्यूरल) अनुसंधान और विकास में महिलाओं की भागीदारी दोगुनी हो गई है : डॉ. जितेंद्र सिंह प्रधानमंत्री ने जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर जापान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात की प्रधानमंत्री ने जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात की जी 7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के अवसर पर इटली की प्रधानमंत्री के साथ बैठक की प्रधानमंत्री ने जी7 शिखर सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड एनर्जी, अफ्रीका एंड द मेडिटेरियन पर आउटरीच सत्र में भाग लिया उपराष्ट्रपति ने जैसलमेर में BSF के सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में हुए राजा पर्व समारोह में भाग लिया शिवराज सिंह चौहान ने आगामी खरीफ सीजन की तैयारियों की समीक्षा की

 

हम भ्रष्टाचार के जड़ पर हमला कर रहे, इसीलिए सभी पार्टियां हमारा विरोध कर रही : भगवंत मान

विरोधियों को हजम नहीं हो रहा, एक आम घर का मुंडा मुख्यमंत्री कैसे बन गया : भगवंत मान

Bhagwant Mann, AAP, Aam Aadmi Party, Aam Aadmi Party Punjab, AAP Punjab, Government of Punjab, Punjab Government, Punjab, Chief Minister Of Punjab, Barnala, Panthic Card
Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

बरनाला , 16 Jun 2022

विपक्ष द्वारा सरकार की लगातार आलोचना किए जाने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अब खुद पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने सभी विरोधी पार्टियों को एकसाथ घसीटा और जमकर हमला बोला। मान ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के जड़ पर हमला कर रहे हैं, इसीलिए सारी विरोधी पार्टियां हमारा विरोध कर रही है। भ्रष्टाचार और माफिया के खिलाफ सरकार की कार्रवाई से विपक्षी नेता घबरा गए हैं। उन्हें अब जेल जाने का डर सता रहा है। 

अकाली दल द्वारा बंदी सिखों को मुद्दे को तूल देने पर मुख्यमंत्री मान ने अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल से सवाल करते हुए कहा कि अगर सिर्फ सांसद बन जाने से बंदी सिख रिहा हो जाते तो सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर बादल दोनों पति-पत्नी सांसद हैं। फिर दोनों ने इतने सालों से बंदी सिखों को क्यों नहीं छुड़ाया? 

उन्होंने सवाल किया कि सुखबीर बादल यह बताए कि बंदियों को छुड़ाने का मामला संसद के किस नियम में यह लिखा हुआ है? दरअसल, अकाली और कांग्रेसी इस बात को यह हजम नहीं कर पा रहे हैं कि एक आम घर का आदमी मुख्यमंत्री कैसे बन गया।वीरवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान संगरुर लोकसभा उपचुनाव में आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। 

मुख्यमंत्री ने भदौड़ विधानसभा हलके के गांवों भदौड़, सहना, पखों कैचियां, उगोके, ढिलवां, तपा, ताजोके, पखो कलां, रुड़ेके कलां, धौला और बरनाला हल्के में हंडयाया, कचहरी चौक, बरनाला शहर, संधु पत्ती, संघेड़ा, करमगढ़, नंगल, झलूर, सेखा, फरवाही, राजगढ़, उप्पली और कट्टू में रोड शो किया और लोगों से आप उम्मीदवार को जिताने की अपील की। 

अपने उम्मीदवार की तारीफ करते हुए मान ने कहा कि गुरमेल सिंह मेरे ही तरह आम घर का नौजवान है। आम आदमी का दुख-दर्द अच्छे से समझता है। सांसद बनकर वह संगरुर के आमलोगों की आवाज लोकसभा में उठाएगा। मुख्यमंत्री ने सिमरनजीत मान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम प्यार की बात करते हैं। पंजाब की अमन-शांति और भाईचारा की बात करते हैं। 

हम पंजाब का पानी और किसानी बचाने की बात करते हैं। नौजवानों के लिए रोजगार की बात करते हैं और वे गोली-बंदूक और तलवार की बात करते हैं। बंदूक और तलवार से किसी भी समाज का भला नहीं होता। समाज का भला होता है सही सोच और सही प्रयास से। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को बने अभी मात्र तीन महीने हुए है। लेकिन इतने कम समय में हमने कई ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए जो रिवाईती पार्टियों की सरकारों ने पिछले 75 सालों में नहीं कर सकी। हमारा उद्देश्य पंजाब के लोगों को बेहतर सुविधा पहुंचाना और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना है। इस दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं। 

कई भ्रष्टाचारी नेताओं और मंत्रियों पर हमने कार्रवाई की है और कई बड़े-बड़े नेताओं के कारनामें की सूची तैयार कर रहे हैं। उनपर भी जल्द कार्रवाई करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का एक-एक पैसा अब जनता पर खर्च हो रहा है। माफिया और भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है। पिछली सरकारों में जो नेताओं-माफिया का गठजोड़ था वह अब टूट चुका है। इसिलिए भ्रष्टाचारी नेता और माफिया हमारे खिलाफ इकट्ठे हो गए हैं और सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। लेकिन इन सब को हराकर हम पंजाब को फिर से खुशहाल, संपन्न और समृद्ध बनाएंगे।

 

Tags: Bhagwant Mann , AAP , Aam Aadmi Party , Aam Aadmi Party Punjab , AAP Punjab , Government of Punjab , Punjab Government , Punjab , Chief Minister Of Punjab , Barnala , Panthic Card

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD