KGF 3 को लेकर मेकर्स ने किया खुलासा बॉलीवुड का ये सितारा हो सकता है फ़िल्म का बड़ा चेहरा?

Saturday, 03 June 2023

 

 

खास खबरें पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में विश्व साइकिल दिवस 2023 के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन नंगल फ्लाईओवर की प्रगति को लेकर हर सप्ताह हरजोत सिंह बैंस करेंगे समीक्षा बैठक चिकित्सकों ने पेन डाउन हड़ताल वापिस लेने की घोषणा की डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी की मेहनत रंग लाई मिनिस्टर्स फ्लाइंग स्क्वॉड ने डीज़ल व टिकट चोरी सहित पांच मामले रिपोर्ट किए: लालजीत सिंह भुल्लर "कैंसर सर्वाइवर्स डे" के अवसर पर सांसद संजीव अरोड़ा ने कहा, "कैंसर" शब्द से डरें नहीं विशेष ओलम्पिक प्रतिभागियों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की शहीद भगत सिंह चौक पर लगाया जाएगा सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज -ब्रम शंकर जिम्पा भगवंत मान सरकार की तरफ से पंजाब के हर स्कूल के विद्यार्थियों को पंजाब की महान विरासत और विरासत से जोड़ने का नया प्रयास-हरजोत सिंह बैंस ओडिशा ट्रेन हादसा: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, स्थिति का लिया जायजा सिडनी के घरेलू मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट खेलना चाहते हैं डेविड वॉर्नर जब डब्ल्यूटीसी का फाइनल हुआ तब जाकर हमें मौके गंवाने का अहसास हुआ : पैट कमिंस फ्रेंच ओपन में कार्लोस अल्कराज ने शापोवालोव को हरा कर चौथे दौर में प्रवेश किया केलांग बस अड्डे में 14 लाख से निर्मित ई बस चार्जिंग स्टेशन का विधायक रवि ठाकुर ने किया लोकार्पण शुभमन गिल की तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से करना सही नहीं : गैरी कर्स्टन अमेरिका में मेटा, गूगल, स्नैप पर मुकदमा, बच्चों को मानसिक रूप से बीमार बनाने का आरोप मोदी सरकार के 9 साल - भाजपा के विकास तीरथ मुहिम के हिस्से के रूप में पटियाला की जल परियोजना का जायजा लेते डॉ महेंद्र सिंह और जय इंदर कौर पीएम नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन हादसे पर की उच्चस्तरीय बैठक काउंटी चैंपियनशिप का अनुभव भारत के खिलाफ काम आएगा : मार्नस लाबुशेन समाज के समस्त वर्गों के कल्याण के लिए सरकार वचनबद्ध– किशोरी लाल उलटी गिनती शुरू: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 के लिए दो महीने शेष

 

KGF 3 को लेकर मेकर्स ने किया खुलासा बॉलीवुड का ये सितारा हो सकता है फ़िल्म का बड़ा चेहरा?

KGF, KGF 2, KGF 3, Sandalwood, Yash, Prashant Neel, KGF 3 Release Date, KGF 3 Cast, Hrithik Roshan, Upcoming Kanadda Movies In 2023, Upcoming Kanadda Movies

5 Dariya News

5 Dariya News

5 Dariya News

28 May 2022

यश स्टारर 'KGF चैप्टर 2' ग्लोबल लेवल पर अभी तक की सबसे हिट फिल्म रही है। जसने बॉलीवुड सिनेमा की कमर तोड़ कर रख दी। फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 46 दिनों में इसमें 1230 करोड़ कमा लिए हैं, जो कोई मामूली बात नहीं है। फैंस KGF चैप्टर 2 को देखने के बाद KGF चैप्टर 3 की आस लगाकर बैठे हुए हैं। ऐसे में उन फैंस के लिए ये एक बहुत ही ख़ुशी की ख़बर है की मेकर्स ने ऐलान कर दिया है की वे ज़ल्द ही  KGF के चैप्टर 3 का निर्माण करने वाले हैं। इसी बीच एक ख़बर सामने आई है जिसने सबका ध्यान खींच लिया है कहा जा रहा है की ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इस फिल्म का बड़ा चेहरा हो सकते हैं? जोकि एक अफ़वाह बताई जा रही है  'केजीएफ' के मेकर्स ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए एक अपडेट शेयर किया है। इसके साथ ही फिल्म की कास्टिंग फाइनलाइज हो गई है या नहीं. इसके बारे में भी जानकारी दे दी है।

मेकर्स ने किया खुलसा 

'केजीएफ' के प्रोडक्शन हाउस, होमबेल फिल्म्स के को-फाउंडर विजय ने Asianet Newsable के साथ बातचीत में ऋतिक रोशन की कास्टिंग को लेकर कहा, "केजीएफः चैप्टर 3 इस साल तो नहीं आ रही है. हमारे पास कुछ प्लान्स हैं. प्रशांथ नील इस समय Salaar में व्यस्त हैं। वहीं, यश भी अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट करने वाले हैं। हम इंतजार कर रहे हैं, सभी के साथ आने का और केजीएफ 3 पर काम करने का भी। अभी के लिए तो हमारे पास फिक्स डेट नहीं है। जब तीसरे पार्ट का कुछ काम शुरू होगा तो बताया जाएगा।" विजय ने आगे कहा, "जब हम डेट्स फाइनलाइज कर लेंगे, तब जाकर हम स्टार कास्ट के बारे में भी सोचेंगे. बाकी की कास्ट भी तभी हम फाइनल करेंगे. इसके साथ ही यह भी देखा जाए कि फिल्म के लिए किसके पास कब समय है. सकबकुछ काम शुरू करने पर निर्भर करता है।"

ये भी पढ़ें:Bigg Boss OTT 2: शहनाज़ गिल-आसिम रियाज़ फिर बनेंगे बिग बॉस का हिस्सा मगर इस बार नज़र आएंगे अलग अंदाज में,पढ़िए पूरा मामला 

अब KGF चैप्टर 2 की सफलता के बाद इसे बनाने वाले सहयोगियों की बात करें तो इसका निर्देशन प्रशांथ नील ने किया था फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधी शेट्टी मुख्य भूमिका में थे। तो वहीं रवि इस फिल्म के कंपोजर थे। भुवन ने इसका सिनेमैटोग्रफी के काम को संभाला था और एडिटर पार्ट में उज्जवल कुलकर्णी ने किया है जो फ़िल्म में टेक्नीकल क्रू का भी हिस्सा थे।

 

Tags: KGF , KGF 2 , KGF 3 , Sandalwood , Yash , Prashant Neel , KGF 3 Release Date , KGF 3 Cast , Hrithik Roshan , Upcoming Kanadda Movies In 2023 , Upcoming Kanadda Movies

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD