ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) हर साल की तरह इस साल भी कांस (Cannes 2022) में जलवा बिखेरती नजर आईं उन्होंने पिंक आउटफिट में इस शो पर एंट्री ली और इसके बाद फूलों वाले बेहद खूबसूरत ब्लैक गाउन में कांस की शोभा बढ़ाई। उन्होंने अपना ग्लैम लुक दिखाया जिसमें हर कोई उन पर फिदा हो रहा था. उसने एक काले रंग का गाउन पहना था ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के लुक की बात करें तो उनकी गाउन में सीधे हाथ पर ढेर सारे रंग-बिरंगे फूल लगे हुए थे। वहीं, गाउन की लेफ्ट साइड में एक पूरी कली में फूल लगे दिखाई दिए।
एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया हुआ था और अपने हेयर स्टाइल को भी बहुत सिंपल रखा था उन्होंने इस खूबसूरत ड्रेस के साथ कोई जूलरी नहीं कैरी की थी इस के बिना ही वह अपने इस पूरे लुक में कमाल की लग रही थीं। इस रॉयल गाउन के साथ ऐश्वर्या जब रेड कार्पेट पर एंट्री ली तो सभी कैमरा मेंस का ध्यान बाकि लोगों से हटकर ऐश्वर्या पर चला गया और उन्होंने पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर लीया फेस्टिवल से उनके क्लोज-अप पोज के अलावा उनकी तस्वीरें तूफान की तरह वायरल हुई हैं। फैन पेज और एक न्यूज पोर्टल उनकी तस्वीरों और वीडियो से खुश हैं क्योंकि अभिनेत्री ने हमेशा ही एक सिंपल रेड कार्पेट लुक दिया है।
एक नजर उनकी इन तस्वीरों पर:


ये भी पढ़ें: Vikram Trailer in hindi हिंदी में हुआ 'विक्रम' का ट्रेलर रिलीज, फ़िल्म में एक्शन के साथ दिखी जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी
ऐश्वर्या के अलावा, कई अन्य भारतीय अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर माधवन, पूजा हेगड़े, तमन्ना, उर्वशी रौतेला, दीपिका पादुकोण और संगीतकार एआर रहमान भी प्रतिष्ठित समारोह में मौजूद हैं।
English : Aishwarya Rai Bachchan Turns Head At Cannes Festival, Wears Floral Gown With Subtle Look