देश के गौरवमयी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फिरोजपुर से भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने मुलाकात की। राणा गुरमीत ने उन्हें फिरोजपुर की समस्याओ से अवगत करवाया। उन्होंने एक मांगपत्र भी प्रधानमंत्री को सौंपा। राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि सीमावर्ती जिले के दो हजार लोगो के अपना घर बनाने का सुपना पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा विशेष पैकेज के तहत यहां के लोगो को घर बनाकर दिए जाए। उन्होंने अंर्तराष्ट्रीय हुसैनीवाला बार्डर को व्यापार के लिए खुलवाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि बार्डर खुलने से क्षेत्र में व्यापार के साधन खुलेंगे और क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास होगा।
पंजाब के बार्डर जिलो में 20 किलोमीटर के क्षेत्र में जो भी उद्योग है, उसे टैक्स फ्री जोन घोषित किया जाए, ताकि सीमावर्ती क्षेत्र विकसित हो सके । उन्होंने कहा कि फिरोजपुर को मॉडल सिटी घोषित करना चाहिए ताकि यहां पर लोगो को किसी भी चीज की दिक्कत ना आए और स्पोर्टस में क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। राणा सोढ़ी ने कहा कि पट्टी रेल लिंक का जल्द निर्माण करवाया जाएं ताकि अमृतसर सहित मुम्बई तक रेल मार्ग काफी बढिय़ा स्थापित हो सके। उन्होंने मांग की है कि कैंटोनमेंट क्षेत्र में सेना की दखलअंदाजी को बंद करवाकर छावनी निवासियो को 1836 के काले नियमो से आजादी दिलवाई जाएं।