आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और सांसद भगवंत मान ने मोगा जिले के उम्मीदवारों विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर, अमृतपाल सिंह सुखानंद और डॉ. अमनदीप अरोड़ा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। मान ने लोगों से अपील की कि "पंजाब से 70 साल के राजनीतिक भ्रष्टाचार को खत्म करने का मौका आ गया है।" सभी पंजाब निवासी अपनी एक एक वोट आम आदमी पार्टी के चुनाव निशान 'झाड़ू' को देकर पंजाब में से राजनीतिक भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अपना मूल्यवान योगदान डालेंगे।मंगलवार को भगवंत मान ने मोगा विधानसभा हल्के से प्रत्याशी डॉ. अमनदीप अरोड़ा, हलका बाघा पुराना से उम्मीदवार अमृतपाल सिंह सुखानंद और विधानसभा हल्का निहाल सिंह वाला से उम्मीदवार और मौजूदा विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर कि पक्ष में चुनाव प्रचार किया और विभिन्न स्थानों पर नुकड़ मीटिंगों को संबोधित किया।भगवंत मान ने लोगों से अपील की कि 20 फरवरी की तारीख को पंजाब में नया इतिहास रचने का मौका है। अकाली दल बादल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता बारी बांध कर पंजाब को लूटते आ रहे हैं और कूटते भी आ रहे हैं।
इन पारंपरिक राजनीतिक दलों की गलत नीतियों और अमीर बनने की लालसा कारण आज पंजाब 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋणी है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब पंजाब सरकार का खजाना पैसों से भरा रहता था और लोगों को अच्छी सुविधाएं देने के बाद भी पंजाब सरकार के पास पैसा बचा रहता था। लेकिन अब पंजाब सरकार को खजाना भरने कि लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। मान ने कहा कि अकाली दल बादल, कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने पंजाब के संसाधनों पर कब्जा कर रखा है, जिस कारण सरकार को कोई आमदनी नहीं हो रही, बल्कि पंजाब की आमदनी राजनीतिक नेताओं के घरों की तिजोरी में बंद हो रही है।भगवंत मान ने लोगों से अपील की कि पंजाब सरकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए बादल, कांग्रेसी और भाजपा कि नेताओं से आमदनी के स्रोतों को आज़ाद कराया जाये। जिसके लिए पंजाब की सरकार बदलना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को पंजाब सरकार बदलने का सुनहरा मौका है। इसलिए सभी मतदाता अपना कीमती वोट 'झाड़ू' के निशान पर डालें और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाये ताकि पंजाब में एक ईमानदार और जनहितैषी सरकार का गठन किया जा सके।