राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के पक्ष में बॉडीवूड एक्ट्रैस माही गिल्ल द्वारा शहर-छावनी के बाजारो में रोड़ शो निकालने के अलावा जनसभा को सम्बोधित किया गया। माही गिल ने लोगो से राणा सोढ़ी को समर्थन देते हुए भाजपा को वोट देने का आह्वान किया। गिल्ल ने कहा कि राणा सोढ़ी परिवार के साथ उनके परिवारिक सम्बंध है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष में राज्य में ना तो महिलाए सुरक्षित थी और ना ही सरकार ने जो दावे किए थे, उन पर खरा उतरने में सरकार नाकाम साबित हुई है। माही गिल्ल ने कहा कि भाजपा के हक में पूरे राज्य में आवाम है और लोग बदलाव चाहते है। भाजपा ही पंजाब के हितो की रक्षा करने के अलावा क्षेत्र की तरक्की व विकास में अहम योगदान अदा कर सकती है।छावनी के आजाद चौंक पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए माही गिल्ल ने कहा कि फिरोजपुर में महिलाओ की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है। राणा सोढ़ी को फिरोजपुर शहरी से विधायक बनाना समय की बड़ी मांग है। माही ने कहा कि खेल मंत्री रहते हुए राणा सोढ़ी ने पंजाब के खिलाडिय़ो को जितने नगद पुरस्कार दिए और फिरोजपुर के विश्व स्तरीय हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम बनाया, उससे युवा नशो से हटकर खेलो में लगेंगे।