बादल के जी.एन.डी.यू. गैस्ट हाऊस में ठहरने की जांच हो: कांग्रेस
Web Admin
5 दरिया न्यूज (रोहित कुमार)
अमृतसर , 19 Apr 2014
कांग्रेस ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए गुरू नानक देव यूनिवॢसटी के गैस्ट हाऊस में चुनाव संबंधी बैठकें करने पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व यूनिवॢसटी के उप कुलपति के खिलाफ जांच व कार्रवाई किए जाने की मांग की है।वरिष्ठ पार्टी नेता व पूर्व डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा बीर दविंदर सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी.एन.डी.यू के गैस्ट हाऊस में रहे और यूनिवॢसटी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात करके भाजपा उम्मीदवार अरुण जेतली को समर्थन देने को कहा। बीर दविंदर ने जोर देते हुए कहा कि यह साफतौर पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, क्योंकि सियासी उद्देश्यों के लिए किसी भी सरकारी जगह का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। उन्होंने भारतीय चुनाव आयोग से इस उल्लंघन पर सख्त नोटिस लेने की अपील की है। उन्होंने इस बारे भारतीय चुनाव आयोग को जानकारी न देने के लिए अमृतसर के जिलाधीश से सवाल किया है, जो यहां के रिटॄनग अफसर हैं।