Thursday, 25 April 2024

 

 

खास खबरें कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को 50% छूट और किसानों को मिलेगी एमएसपी -अनुमा आचार्य आम आदमी पार्टी का चन्नी पर जवाबी हमला: 1 जून के बाद आप होंगे गिरफ्तार चंडीगढ़ से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीतेंगे: जरनैल सिंह सैम पित्रोदा के बयानों से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब, कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा आया सामने : तरुण चुघ भारतीय मजदूर संघ और पीजीआई ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन का समर्थन पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र

 

चरणजीत सिंह चन्नी ने श्री दरबार साहिब अमृतसर और कपूरथला में हुई बेअदबी की घटनाओं की ज़ोरदार शब्दों में की निंदा

किसे को भी राज्य की अमन-शांति और सांप्रदायिक सदभावना को भंग करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी

Charanjit Singh Channi, Punjab Pradesh Congress Committee, Congress, Punjab Congress, Government of Punjab, Punjab Government, Punjab, Chief Minister Of Punjab, Harminder Singh Gill, Sukhjinder Singh Randhawa, Tarn Taran, Ramanjit Singh Sikki, Dr. Dharambir Agnihotri
Listen to this article

5 Dariya News

5 Dariya News

5 Dariya News

तरन तारन , 19 Dec 2021

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने श्री दरबार साहिब अमृतसर और कपूरथला में हुई बेअदबी की घटनाओं की ज़ोरदार शब्दों में निंदा करते हुये कहा कि पंजाब सरकार इन साज़िशों का पर्दाफाश करने के लिए तह तक जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी राज्य की अमन-शांति और सांप्रदायिक सदभावना को भंग करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी।उन्होंने राज्य निवासियों को सचेत करते हुये कहा कि जहां पंजाब सरकार ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए सचेत और ज़िम्मेदार है, वहीं लोग भी धार्मिक स्थानों की संभाल के लिए और सचेत रहें।यह प्रगटावा मुख्यमंत्री पंजाब स. चरणजीत सिंह चन्नी ने पट्टी में श्री गुरु तेग़ बहादुर लॉ यूनिवर्सिटी कैरों के निर्माण के कामों की शुरुआत, ज़िला शिक्षा और सिखलाई संस्था कैरों और डा. भीम राव अम्बेदकर पब्लिक पार्क पट्टी का औपचारिक उद्घाटन करने के उपरांत हलका विधायक स. हरमिन्दर सिंह गिल की तरफ से दाना मंडी पट्टी में करवाई विशाल रैली को संबोधन किया।उन्होंने कहा कि बेअदबी की इन घटनाओं के कारण हर नानक नाम लेवा संगत का हृदय आहत हो गया है और यह अति निंदनीय काम करने वाले दोषी माफ नहीं किये जाएंगे।इस मौके पर अपनी सरकार की प्राप्तियों का जिक्र करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए जो भी ऐलान किये हैं, उनको अमल के रूप में लागू भी किया गया है। उन्होंने बताया कि 2किलोवाट तक के बिजली लोड के उपभोक्ताओं के बकाए बिल माफ करने के साथ-साथ जल सप्लाई स्कीमों के बिजली बकाए माफ किये गए हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल के रेटों में 10 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल के रेटों में 5 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। पंजाब सरकार ने रेत माफिया पर नकेल कसते हुये राज्य भर में रेत का मूल्य 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों की भलाई के लिए दृढ़-संकल्प है।

इस मौके पर संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री श्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पर जितनी देर बादलों और मजीठीये का कब्ज़ा है, उतनी देर अकाली दल दोबारा सत्ता में नहीं आ सकता। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग आज भी बादलों के कामों को भूले नहीं हैं। इस मौके केजरीवाल का जिक्र करते हुये स. चन्नी ने कहा कि पंजाब कोई शामलात ज़मीन नहीं है, जिस पर कोई भी बाहरी व्यक्ति आकर कब्ज़ा कर सके। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब को लूटने की नीयत से आया है, जिससे सचेत रहने की ज़रूरत है।कैप्टन अमरिन्दर सिंह के भाजपा के साथ गठजोड़ सम्बन्धी बोलते हुये उन्होंने कहा कि वास्तव में कैप्टन का भाजपा के साथ पहले ही गठजोड़ था, जिसका उन्होंने अब औपचारिक तौर पर ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब विरोधी भाजपा के साथ मिलकर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाबियों के साथ धोखा किया है।इस मौके पर उन्होंने पट्टी हलके गाँवों के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए, पट्टी शहर के विकास के लिए 5करोड़ रुपए और गाँव कैरों के सर्वपक्षीय विकास के लिए 2करोड़ रुपए देने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से गाँव कैरों में महा-पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय स. प्रताप सिंह कैरों की कांस्य प्रतिमा लगायी जायेगी, जिस पर लगभग 25 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने हलका पट्टी के 5स्कूलों को अपग्रेड करने का ऐलान भी किया।

इससे पहले उप मुख्यमंत्री पंजाब स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने विशाल रैली को संबोधन करते हुये कहा कि हाल ही में जो बेअदबी की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएँ घटी हैं, पंजाब पुलिस की तरफ से उनकी गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी शरारती तत्व को पंजाब का माहौल ख़राब नहीं करने दिया जायेगा।इस मौके पर लोक सभा हलका खडूर साहिब से संसद मैंबर श्री जसबीर सिंह डिम्पा ने बोलते हुये कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार की तरफ से जनहित में बड़े फ़ैसले लिए गए हैं, जिस हर वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा मतदान में कांग्रेस पार्टी शान से जीत कर एक बार फिर जन समर्थकीय सरकार बनाऐगी।इस मौके पर हलका पट्टी के विधायक स. हरमिन्दर सिंह गिल ने श्री गुरु तेग़ बहादुर लॉ यूनिवर्सिटी कैरों के निर्माण कामों की शुरुआत, ज़िला शिक्षा और सिखलाई संस्था कैरों और डा. भीम राव अम्बेदकर पब्लिक पार्क पट्टी का औपचारिक उद्घाटन करने पर मुख्यमंत्री पंजाब श्री चरणजीत सिंह चन्नी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विधान सभा हलका पट्टी में पिछले 5सालों में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य करवाए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब से शेरो चीनी मिल को दोबारा शुरू करने की माँग भी की। इस मौके पर उन्होंने बड़ी संख्या में पहुँचे हलका निवासियों का धन्यवाद किया।इस मौके पर हलका विधायक तरन तारन डा. धर्मबीर अग्निहोत्री, हलका विधायक खेमकरन श्री सुखपाल सिंह भुल्लर और हलका विधायक खडूर साहिब स. रमनजीत सिंह सिक्की, डिप्टी कमिशनर तरन तारन श्री कुलवंत सिंह और एस. एस. पी. श्री हरविन्दर सिंह विर्क के इलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे।

 

 

Tags: Charanjit Singh Channi , Punjab Pradesh Congress Committee , Congress , Punjab Congress , Government of Punjab , Punjab Government , Punjab , Chief Minister Of Punjab , Harminder Singh Gill , Sukhjinder Singh Randhawa , Tarn Taran , Ramanjit Singh Sikki , Dr. Dharambir Agnihotri

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD