विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का एक मात्र एजेंडा प्रदेश का सर्वांगीण विकास है और इस कार्य में किसी तरह की कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे गांव आदमवाल में 25 लाख रुपए की लागत से बने कम्यूनिटी हाल के उद्घाटन के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे।विधायक ने कहा कि यह कम्यूनिटी हाल बनने से गांव के लोगों को शादी व अन्य समारोह करवाने के लिए शहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि वे अपना हर कार्यक्रम गांव के इस हाल में आयोजित कर सकते हैं।
इसके साथ ही आदमवाल के साथ लगते गांव अज्जोवाल, कोटला गौंसपुर, रविदास नगर आदमवाल, नारी, चौहाल, न्यू कालोनी चौहाल, मोहल्ला रामगढ़ चौहाल, सलेरन, बसी गुलाम हुसैन, नई आबादी बसी गुलाम हुसैन, शेरपुर बातियां व थथलां के लोगों को भी बड़ी राहत मिली है और वे भी अपने अपने खुशी व गमी के कार्यक्रमों में इस कम्यूनिटी हाल का प्रयोग कर पाएंगे, जो कि समय की मुख्य मांग थी।सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि विधान सभा होशियारपुर के हर गांव में उनकी जरुरतों के हिसाब से सुविधाएं मुहैया करवाई गई है और बुनियादी सुविधाओं देने में कोई कमी नहीं की गई है। इस मौके पर सरपंच रमा, सतवीर सिंह, ब्लाक समिति सदस्य विक्रमजीत साधु, सरपंच मनप्रीत, रीता रानी, गोपाल, रवी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, कुलदीप अरोड़ा, जोगिंदर कौर के अलावा अन्य गांव वासी भी मौजूद थे।