Thursday, 08 June 2023

 

 

खास खबरें प्रदेश को फिर से खेलों में अग्रणी बनाने के लिए पंजाब सरकार कर रही है हर संभव प्रयास : गुरमीत सिंह मीत हेयर ग्रामीण पुलिस ने 13 सदस्यीय लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ , आठ आरोपी गिरफ्तार कैबिनेट मंत्री डा.बलजीत कौर ने मलोट शहर के वार्ड नं. 2 के लोगों की समस्याओं का लिया जायजा 8468 करोड़ रुपये की 29 परियोजनाओं से 12584 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कृषि मंत्री चन्द्र कुमार ने किया 1.75 करोड़ की लागत से बनने वाले पशु चिकित्सालय का शिलान्यास सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त द्वारा 'सिख ऑफ द ईयर अवार्ड' से सम्मानित स्पीकर कुलतार सिंह संधवां द्वारा विधान सभा की विभिन्न कमेटियां गठित, नोटिफिकेशन जारी ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ बुधवार को 97वें दिन में पहुंची मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा एक साल के अंदर 35वां जच्चा-बच्चा देखभाल केंद्र लोगों को समर्पित मॉक ड्रिल को पूरी गंभीरता से लें अधिकारी - जिलाधीश डॉ. निपुण जिंदल होशियारपुर में मस्जिदों व मदरसों को 14.25 लाख रुपए के विकास फंड किए जारी: एम.एफ. फारुकी पंजाब सरकार ने प्रदेश में एक वर्ष में 29 हजार से ज्यादा नौजवानों को दिया रोजगार: ब्रम शंकर जिंपा प्रदेश सरकार उद्यमियों को निवेश अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए वचनबद्ध: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राहुल चाबा ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) का पद्भार संभाला ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने 134 कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने गांव बूथगढ़ में 82 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों की करवाई शुरुआत प्लास्टिक कम करो, पर्यावरण बचाओ थीम के तहत पर्यावरण दिवस मनाया गया पंजाब सरकार द्वारा रेत/बजरी को सस्ते भाव पर यकीनी बनाने के लिए 34 माइनिंग कलस्टर जल्द किये जाएंगे लोगों को समर्पित कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने हलका खरड़ के गाँवों को विकास कामों के लिए 83 लाख रुपए की ग्रांटें की जारी नई खेल नीति पंजाब में खेल संस्कृति के पुनरूद्धार को बढ़ावा देगी : मीत हेयर परिवहन मंत्री द्वारा मिनी और बड़े प्राईवेट बस ऑपरेटरों के साथ मीटिंग, टाईम-टेबल की कमियां जल्द दूर करने का भरोसा

 

जरूरी सुविधाएं न दे पाने वाली सरकार को सत्ता में बने रहने का हक नहीं : संजय

कालोनी वासियों को संबोधित करते हजकां नेता संजय कादियान

Web Admin

Web Admin

5 दरिया न्यूज (अरूण मित्तल)

पानीपत , 15 Apr 2014

पानीपत ग्रामीण विधानसभा की कालोनियों की दयनीय हालत देखकर जहां यहां रहने वालों पर हमदर्दी आती है वहीं यहां के विधायक व प्रदेश की सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन पर गुस्सा भी आता है। आखिर उक्त कालोनी वासी किस अपराध की सजा भुगत रहे हैं जो इन्हे गंदे पानी की निकासी व पीने के स्वच्छ पानी की मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। यह बात हजकां प्रदेश सचिव संजय कादियान ने आज अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान पानीपत ग्रामीण विधानसभा की दलबीर नगर व डाबर कालोनी का दौरा कर कालोनी वासियों को संबोधित करते हुए कही। श्री कादियान ने कहा कि जो सरकार , विधायक व प्रशासन जनता को उनकी जरूरत की सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करा सकता उसे अपने पद पर बना रहने का कोई अधिकार नहीं है। मौजूदा कांग्रेस सरकार , विधायक व प्रशासन को चाहिए की वह सभी अपने पदों से त्याग पत्र देकर जनका के बीच जाएं। उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र की एक या दो नहीं दर्जनों ऐसी कालोनियां हैं जहां पर गलियों में गंदा पानी भरा खड़ा है। उससे आने वाली बदबू जहां उनका जीना मुश्किल किये हुए है वहीं उसमें पैदा हो रहे मच्छरों से बिमारी फैलने का पूरा खतरा सिर पर मंडरा रहा है। 

यही नहीं बिजली की नीचे लटकती जर्जर तारें भी क्षेत्र वासियों के लिए जी का जंजाल बनी हुई। हालात यहां तक खराब हैं कि उनको पीने के लिए स्वच्छ पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। ऐसा भी नहीं है कि क्षेत्र वासियों ने अपनी समस्याओं से सरकार व प्रशासन को अवगत नहीं कराया हो बल्कि क्षेत्र के निगम पार्षद तक उक्त समस्याओं को लेकर संर्घष कर चुके हैं पर कोई समाधान नहीं हो रहा है। श्री कादियान ने कालोनी वासियों से वादा किया की प्रदेश में हजकां-भाजपा गठबंधन की सरकार आने पर सबसे पहला काम उक्त कालोनियों की समस्याओं का समधान कराया जायेगा क्योंकि अपने प्रदेश भर में दौरे के दौरान हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्रोई यहां की समस्याओं को स्वयं देख चुके हैं और उनको लेकर गंभीर हैं। श्री कादियान ने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में जनता ने हजकां-भाजपा गठबंधन को भारी समर्थन दिया है इसलिए प्रदेश की सभी 10 सीटों पर गठबंधन प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे। इस अवसर पर जमशेद राणा, नौशाद, उदयवीर , महाबीर, प्रमोद , गोबिन्द, कादिर, दिलशाद राणा, रामचन्द्र, प्रीतम, दर्शन, कान्ता प्रसाद, कैलाश सैनी, रनबीर व कालुराम आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

 

Tags:

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD