पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हरमोहन धवन और स्थानीय पार्षद गुरचरण काला ने आज मनीमाजरा मार्किट में पदयात्रा की जिसमे सैकड़ो स्थानीय लोगो ने भाग लिया ! जैसे जैसे काफिला बढ़ता गया, लोग जुड़ते गए ! उन्होंने लोगो से अपील की कि श्री नरेंदर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए श्रीमती किरण खेर को वोट दे, जिसे लोगो ने उत्साह के साथ स्वीकारा भी ! हरमोहन धवन को व्यापारियो ने उनके वजन के बराबर लड्डुओ से तोल कर सम्मानित किया और भिन्न भिन्न स्थानो पर उन्हें फूलो और नोटों के हारो से लाद दिया ! जगह जगह पर दुकानदारो ने लड्डू और बर्फी बांटी और धवन को भरोसा दिया कि वो इस बार वो भाजपा को ही वोट देंगे !श्री धवन ने वादा किया कि इस बार आप लोगो के सहयोग से भाजपा की सरकार आएगी तो मनीमाजरा के लोगो की और व्यापारियो की हर समस्या दूर की जायेगी !इस पदयात्रा में भारत भूषण, सुरेश, सरबजीत, संजीत शम्मी, मान, बहादुर सिंह, संत पाल, सुख पाल, रंजीत राणा, बलजीत सिंह बल्ली, कृषण लाल बब्बर, लाड्डी, सुशील जैन, विनोद अग्रवाल, पप्पू शुक्ला और नौशाद अली आदि मौजूद थे !